Ind Vs Nz: टीम इंडिया का नया मिशन शुरू, प्रैक्टिस सेशन से सामने आई रोहित-द्रविड़ की फोटो

भारत और न्यूजीलैंड के बीच टी-20 सीरीज का आगाज 17 नवंबर से हो रहा है. जयपुर में सभी खिलाड़ी मौजूद हैं और प्रैक्टिस का सिलसिला शुरू हो चुका है.

Advertisement
Team India: Rahul Dravid, Rohit Sharma Team India: Rahul Dravid, Rohit Sharma

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 16 नवंबर 2021,
  • अपडेटेड 12:26 PM IST
  • बुधवार को भारत-न्यूजीलैंड का पहला मैच
  • जयपुर में टीम इंडिया ने बहाया पसीना

Ind Vs Nz: टी-20 वर्ल्डकप में सेमीफाइनल की दौड़ से बाहर होने के बाद भारतीय टीम एक नई शुरुआत की ओर अग्रसर है. बुधवार से न्यूजीलैंड के खिलाफ घरेलू सीरीज की शुरुआत होनी है. जयपुर में पहला टी-20 मुकाबला खेला जाना है और टीम इंडिया अपनी तैयारियों में जुट गई है.  

जयपुर में टीम इंडिया की प्रैक्टिस जारी है और अब नए कप्तान, नए कोच की तस्वीरें भी सामने आई हैं. टी-20 फॉर्मेट में भारतीय टीम के नए कप्तान बने रोहित शर्मा, भारतीय टीम के नए हेड कोच राहुल द्रविड़ टीम इंडिया के अन्य सदस्यों के साथ प्रैक्टिस में जुटे हैं. 

Advertisement

बीसीसीआई की ओर से मंगलवार सुबह तस्वीरें ट्वीट की गई हैं, जिसमें कैप्शन दिया गया है कि हमारे टी-20 कैप्टन रोहित शर्मा, हेड कोच राहुल द्रविड़ को हेलो कहिए. बता दें कि टीम इंडिया के नए कप्तान, नए कोच के लिए ये पहला असाइनमेंट है. 

भारत और न्यूजीलैंड की टी-20 सीरीज-
17 नवंबर, पहला टी-20 जयपुर
19 नवंबर, दूसरा टी-20 रांची
21 नवंबर, तीसरा टी-20 कोलकाता

न्यूजीलैंड के खिलाफ टी-20 सीरीज के लिए टीम इंडिया: रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल (उपकप्तान), ऋतुराज गायकवाड़, श्रेयस अय्यर, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत, ईशान किशन, वेंकटेश अय्यर, युजवेंद्र चहल, रविचंद्रन अश्विन, अक्षर पटेल, आवेश खान, भुवनेश्वर कुमार, दीपक चाहर, हर्षल पटेल, मोहम्मद सिराज

गौरतलब है कि विराट कोहली ने टी-20 फॉर्मेट में कप्तानी छोड़ दी है, ऐसे में अब रोहित शर्मा ही इस फॉर्मेट में कमान संभालेंगे. लंबे वक्त से लगातार खेल रहे विराट कोहली को न्यूजीलैंड के खिलाफ टी-20 सीरीज में आराम दिया गया है, जबकि वह पहले टेस्ट से भी बाहर रहेंगे. विराट कोहली दूसरे टेस्ट में वापसी करेंगे, वहीं रोहित शर्मा टेस्ट सीरीज के दौरान आराम करेंगे. 

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement