India vs New Zealand: अजिंक्य रहाणे और ईशांत के बाहर होने पर खड़े हुए सवाल, चोट या कुछ और वजह? 

न्यूजीलैंड के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच में अजिंक्य रहाणे, ईशांत शर्मा और रवींद्र जडेजा को एकादश में  शामिल नहीं किया गया है. अब अटकलेंं लग रही हैं कि रहाणे और इशांत को न्यूजीलैंड के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच की अंतिम एकादश से सम्मानजनक तरीके से बाहर करने के लिए टीम प्रबंधन ने ‘चोट’ का सहारा लिया. 

Advertisement
Rahane-Ishant Rahane-Ishant

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 03 दिसंबर 2021,
  • अपडेटेड 5:07 PM IST
  • दूसरे मुकाबले का हिस्सा नहीं हैं ईशांत-रहाणे
  • कुछ समय से खराब फॉर्म से जूझ रहे दोनों प्लेयर्स

India vs New Zealand: न्यूजीलैंड के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच में अजिंक्य रहाणे, ईशांत शर्मा और रवींद्र जडेजा को एकादश में  शामिल नहीं किया गया है. अब इस बात की अटकलें लगाई जा रही हैं कि रहाणे और इशांत को न्यूजीलैंड के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच की अंतिम एकादश से सम्मानजनक तरीके से बाहर करने के लिए टीम प्रबंधन ने ‘चोट’ का सहारा लिया. 

Advertisement

गौरतलब है कि मैच के पहले दिन की शुरुआत से पहले शुक्रवार को भारतीय क्रिकेट बोर्ड (BCCI) ने आधिकारिक तौर पर घोषणा की कि रहाणे, ईशांत और रवींद्र जडेजा विभिन्न प्रकार की चोट के कारण टीम से बाहर रहेंगे.

बीसीसीआई ने बताया कि रहाणे की हैमस्ट्रिंग (मांसपेशियों) में खिंचाव है, जो कानपुर में पहले टेस्ट के आखिरी दिन फील्डिंग के दौरान आया था. वह पूरी तरह से ठीक नहीं हो सके हैं और दूसरा टेस्ट नहीं खेलेंगे. कानपुर टेस्ट 29 नवंबर तक खेला गया था और रहाणे दिन के पूरे 90 ओवर तक फील्डिंग के लिए मैदान पर थे, हैमस्ट्रिंग की चोट में काफी दर्द होता है और इससे शरीर का लचीलापन प्रभावित होता है.

पीटीआई ने जब एक राज्य की टीम के फिजियो से हैमस्ट्रिंग में खिंचाव के बारे में पूछा तो उन्होंने कहा, 'हैमस्ट्रिंग खिंचाव चोट के स्तर पर निर्भर करता है और यदि यह पहले स्तर है तो आपको कम से कम दो सप्ताह के विश्राम की जरूरत होगी. अगर यह दूसरे स्तर का है तो इसके लिए कम से कम चार से छह सप्ताह की जरूरत होगी. इसकी मामूली चोट से बस आराम करके उबरा जा सकता है.'

Advertisement

टीम के लिए हालांकि किसी ऐसे खिलाड़ी को बाहर करना का फैसला मुश्किल था, जिसने पिछले मैच में कप्तानी की हो, ऐसे में उन्हें 80 टेस्ट मैच के अनुभवी खिलाड़ी के लिए किसी सम्मानजनक तरीके को ढूंढना पड़ा.

तेज गेंदबाज ईशांत शर्मा के मामले में भी ऐसी ही स्थिति है. कानपुर में पहले टेस्ट के अंतिम दिन उनकी बाएं हाथ की छोटी उंगली में चोट लगी थी. आम तौर पर सीटी स्कैन या एमआरआई रिपोर्ट तुरंत मिल जाता है और टीम पिछले 72 घंटों से मुंबई में है.

ईशांत भले ही टीम में अपनी जगह फिर से हासिल कर भी ले, लेकिन क्या वह जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी, उमेश यादव, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा और आवेश खान की मौजूदगी में अंतिम एकादश में जगह बना पाएंगे, यह एक बड़ा सवाल है.




 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement