India vs England: केएल राहुल करेंगे ओपन, शुभमन चौथे नंबर पर... हेडिंग्ले टेस्ट में ऐसा हो सकता है टीम इंडिया का कॉम्बिनेशन

केएल राहुल ने शतक जमाकर ये स्पष्ट कर दिया है कि वो इंग्लैंड सीरीज में बतौर ओपनर जिम्मेदारी निभाने के लिए तैयार हैं. हेडिंग्ले टेस्ट में केएल राहुल और यशस्वी जायसवाल भारतीय टीम के लिए ओपन कर सकते हैं. राहुल और यशस्वी के ओपनिंग करने के चलते लेफ्ट-राइट कॉम्बिनेशन भी बन पाएगा.

Advertisement
KL Rahul (Photo-AP) KL Rahul (Photo-AP)

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 07 जून 2025,
  • अपडेटेड 5:21 PM IST

इंग्लैंड लॉयन्स के खिलाफ दूसरे चार दिवस्यीय अनधिकृत टेस्ट मैच में स्टार बल्लेबाज केएल राहुल ने शतकीय पारी खेली है. नॉर्थम्पटन के काउंटी ग्राउंड में जारी इस मुकाबले में केएल राहुल ने इंडिया-ए की ओर से पहली पारी में 168 गेंदों पर 116 रन बनाए. अपनी शतकीय पारी में राहुल ने 15 चौके के अलवा एक सिक्स लगाया.

...तो राहुल ही करेंगे हेडिंग्ले में ओपन

Advertisement

केएल राहुल इंडिया-ए की पहली पारी में यशस्वी जायसवाल के साथ ओपनिंग करने उतरे थे. राहुल के ओपनिंग करने के चलते कप्तान अभिन्यु ईश्वरन ने खुद को तीसरे नंबर पर डिमोट कर लिया. बता दें कि ईश्वरन ने इंग्लैंड लॉयन्स के खिलाफ पहले चार दिवसीय अनधिकृत टेस्ट मैच में यशस्वी जायसवाल के साथ ओपनिंग की जिम्मेदारी संभाली थी.

केएल राहुल ने शतक जमाकर ये स्पष्ट कर दिया है कि वो इंग्लैंड के खिलाफ आगामी टेस्ट सीरीज में बतौर ओपनर जिम्मेदारी निभाने के लिए पूरी तरह तैयार हैं. वैसे एक बात तो अब लगभग तय नजर आ रही है कि 20 जून से शुरू हो रहे हेडिंग्ले टेस्ट में केएल राहुल और यशस्वी जायसवाल भारतीय टीम के लिए ओपन करेंगे. राहुल और यशस्वी के ओपनिंग करने के चलते लेफ्ट-राइट कॉम्बिनेशन भी बन पाएगा.

हेडिंग्ले टेस्ट में तीसरे नंबर पर करुण नायर, साई सुदर्शन या अभिमन्यु ईश्वरन में से किसी एक को मौका मिल सकता है. हालांकि करुण नायर के खेलने की संभावना ज्यादा है और उनकी तारीफ टीम इंडिया के हेड कोच गौतम गंभीर ने भी की है. उधर कप्तान शुभमन गिल नंबर-4 पर बैटिंग करने आ सकते हैं, जो विराट कोहली की टेस्ट में परंपरागत बैटिंग पोजीशन रही.

Advertisement

पोटिंग ने शुभमन पर दिया ये बयान

ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान रिकी पोंटिंग का भी मानना है कि शुभमन गिल यदि चौथे नंबर पर बैटिंग करेंगे, तो उनपर से दबाव कम हो जाएगा. ओपनिंग या तीसरे नंबर पर बैटिंग करना उनके लिए रिस्की भरा होगा. विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत पांचवें और रवींद्र जडेजा छठे क्रम पर उतर सकते हैं.

वहीं ऑलराउंडर नीतीश कुमार रेड्डी को शार्दुल ठाकुर पर तवज्जो दी जा सकती है और वो सातवें क्रम पर बैटिंग के लिए उतर सकते हैं. मोहम्मद सिराज, जसप्रीत बुमराह और प्रसिद्ध कृष्णा के रूप में तीन स्पेशलिस्ट तेज गेंदबाजों के भी प्लेइंग-11 में जगह बनाने की संभावना है. वहीं चाइनामैन गेंदबाज कुलदीप यादव स्पिन डिपार्टमेंट का हिस्सा हो सकते हैं.

यानी भारतीय टीम हेडिंग्ले टेस्ट में 4 स्पेशलिस्ट बैटर, एक विकेटकीपर, दो ऑलराउंडर, तीन स्पेशलिस्ट तेज गेंदबाज और एक विशेषज्ञ स्पिनर के साथ उतर सकती है.

इंग्लैंड दौरे के लिए 18 सदस्यीय भारतीय टीम: शुभमन गिल (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, केएल राहुल, साई सुदर्शन, ऋषभ पंत (उप-कप्तान/विकेटकीपर), नीतीश कुमार रेड्डी, रवींद्र जडेजा, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), अभिमन्यु ईश्वरन, शार्दुल ठाकुर, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा, करुण नायर, वॉशिंगटन सुंदर, आकाश दीप, अर्शदीप सिंह, कुलदीप यादव.

हेडिंग्ले टेस्ट में भारतीय टीम की संभावित प्लेइंग 11: केएल राहुल, यशस्वी जायसवाल, साई सुदर्शन/अभिमन्यु ईश्वरन/करुण नायर, शुभमन गिल (कप्तान), ऋषभ पंत (उपकप्तान/विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा, नीतीश कुमार रेड्डी, मोहम्मद सिराज, जसप्रीत बुमराह, कुलदीप यादव, प्रसिद्ध कृष्णा. 

Advertisement

भारत के खिलाफ पहले टेस्ट के लिए इंग्लैंड की टीम: बेन स्टोक्स (कप्तान), शोएब बशीर, जैकब बेथेल, हैरी ब्रूक, ब्रायडन कार्स, सैम कुक, जैक क्राउली, बेन डकेट, जेमी ओवर्टन, ओली पोप, जो रूट, जेमी स्मिथ, जोश टंग, क्रिस वोक्स.

भारत और इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला हेडिंग्ले के लीड्स क्रिकेट ग्राउंड पर 20 जून से खेला जाएगा. फिर अगला टेस्ट बर्मिंघम के एजबेस्टन क्रिकेट ग्राउंड में 2 से 6 जुलाई तक आयोजित किया जाएगा. वहीं तीसरा टेस्ट 10 जुलाई से 14 जुलाई तक क्रिकेट के मक्का लॉर्ड्स में होगा. मैनचेस्टर 23 जुलाई से 27 जुलाई तक ओल्ड ट्रैफर्ड में चौथे टेस्ट की मेजबानी करेगा. वहीं सीरीज का पांचवां एवं अंतिम मुकाबला 31 जुलाई से 4 अगस्त तक लंदन के द ओवल में खेला जाएगा.

भारत vs इंग्लैंड टेस्ट सीरीज का फुल शेड्यूल 
पहला टेस्ट: 20-24 जून, 2025- हेडिंग्ले, लीड्स
दूसरा टेस्ट: 2-6 जुलाई, 2025- एजबेस्टन, बर्मिंघम
तीसरा टेस्ट: 10-14 जुलाई, 2025- लॉर्ड्स, लंदन
चौथा टेस्ट: 23-27 जुलाई, 2025- ओल्ड ट्रैफर्ड, मैनचेस्टर
पांचवां टेस्ट: 31 जुलाई-4 अगस्त, 2025- द ओवल, लंदन

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement