हार के बाद निशाने पर इंग्लैंड टीम, ब्रिटिश मीडिया ने रोटेशन पॉलिसी को ठहराया जिम्मेदार

इंग्लैंड को गुरुवार को तीसरे टेस्ट में स्पिनरों के मुफीद पिच पर भारत से 10 विकेट की शर्मनाक हार का सामना करना पड़ा, जिससे टीम चार मैचों की सीरीज में 1-2 से पिछड़ गई. मैच दो दिन में खत्म हो गया, जिससे पिच की भी आलोचना की गई.

Advertisement
English media blames team for Motera debacle English media blames team for Motera debacle

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 26 फरवरी 2021,
  • अपडेटेड 4:42 PM IST
  • दो दिन में हारने के बाद निशाने पर इंग्लैंड टीम
  • 'हार के लिए रोटेशन पॉलिसी जिम्मेदार'
  • अहमदाबाद की पिच पर भी सवाल उठाए गए

ब्रिटिश मीडिया ने पिंक बॉल टेस्ट में भारत से दो दिन में हारने पर इंग्लैंड टीम की आलोचना की है. उसने हार के लिए विवादास्पद रोटेशन नीति और अपने बल्लेबाजों की तकनीकी असफलताओं को जिम्मेदार ठहराया, साथ ही नरेंद्र मोदी स्टेडियम की पिच पर भी उंगली उठाई.

इंग्लैंड को गुरुवार को तीसरे टेस्ट में स्पिनरों के मुफीद पिच पर भारत से 10 विकेट की शर्मनाक हार का सामना करना पड़ा, जिससे टीम चार मैचों की सीरीज में 1-2 से पिछड़ गई. मैच दो दिन में खत्म हो गया, जिससे पिच की भी आलोचना की गई. कुछ पूर्व खिलाड़ियों जैसे माइकल वॉन ने कहा कि यह टेस्ट क्रिकेट के लिए आदर्श पिच नहीं थी.

Advertisement

लेकिन ‘द गार्डियन’ अखबार ने इंग्लैंड के खराब प्रदर्शन की आलोचना की. इसकी रिपोर्ट का शीर्षक था, ‘इंग्लैंड के दो दिन में हारने की जांच में कोई आसान जवाब नहीं मिलेगा.’इसमें लिखा, ‘भारत के खिलाफ तीसरे टेस्ट में मिली निराशाजनक हार के लिए किसे दोषी ठहराया जाए, यह काफी मुश्किल है क्योंकि इतनी सारी चीजें गलत हुईं.’

'हार के लिए रोटेशन पॉलिसी जिम्मेदार'

अखबार ने फिर रोटेशन पॉलिसी को इसका जिम्मेदार ठहराया, जिसके कारण सीरीज में मुख्य खिलाड़ियों को आराम दिया गया. इसके अलावा टीम के परिस्थितियों को नहीं पढ़ पाने के लिए भी दोषी माना और लिखा, ‘पिछले हफ्ते चेन्नई में मिली करारी शिकस्त का हैंगओवर.’

इस लेख में कहा गया, ‘पहली पारी में जब स्कोर दो विकेट पर 74 रन था तो बल्लेबाज इसका फायदा नहीं उठा सके, ऐसा इंग्लैंड एवं वेल्स क्रिकेट बोर्ड की बेकार प्राथमिकताओं के कारण स्पिन गेंदबाजी के खिलाफ अनुभव की कमी, गुलाबी गेंद, पिच की प्रकृति के कारण हुआ और सबसे महत्वपूर्ण कि वे एक बेहतर टीम के खिलाफ थे.’

Advertisement

‘द सन’ ने इंग्लैंड को अयोग्य बताते हुए उसकी चयन नीति की आलोचना की. डेव किड ने अपने कॉलम में लिखा, ‘अयोग्य इंग्लैंड टीम को अहमदाबाद की टर्निंग पिच पर भारत के हाथों शर्मसार होना पड़ा, जिसमें टीम एक स्पिनर और चार ‘11वें नंबर’ के बल्लेबाजों के साथ उतरी.’

'विजडन' ने क्या लिखा

‘विजडन’ ने इस हार के लिए लिखा, ‘इस देश के टेस्ट मैचों के इतिहास में कभी भी इंग्लिश क्रिकेट इतना खराब नहीं लगा.’लेकिन कुछ अखबार और विशेषज्ञ ऐसे भी थे जिन्होंने टेस्ट को दिन का मुकाबला बनने के लिए पूरी तरह से मोटेरा की टर्निंग पिच को जिम्मेदार ठहराया.

‘द मिरर’ में एंडी बन ने अपने कॉलम में लिखा, ‘भारत इस पिच से खेल भावना की सीमाओं को लांघने के करीब पहुंच गया - यह टेस्ट क्रिकेट नहीं था.’इसमें लिखा गया, ‘घरेलू हालात का फायदा उठाना सही है, लेकिन यह पांच दिवसीय मैच के लिए फिट पिच नहीं थी. जिससे इंग्लैंड करीब 90 साल में भारत से इतने कम समय में टेस्ट मैच हार गया.’

'अनफिट पिच टेस्ट क्रिकेट के लिए नहीं थी'

वहीं ‘द टेलीग्राफ’ के मशहूर क्रिकेट लेखक सिल्ड बैरी के अनुसार, ‘यह अनफिट पिच टेस्ट क्रिकेट के लिए नहीं थी, भारत के विश्व चैम्पियनशिप अंक काट देने चाहिए.’ बैरी ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद से नवनिर्मित नरेंद्र मोदी क्रिकेट स्टेडियम को इस घटिया पिच को तैयार करने के लिए प्रतिबंधित करने की भी मांग की.

Advertisement

लेकिन उन्होंने कहा कि उन्हें नहीं लगता कि विश्व संस्था इतनी साहसिक है क्योंकि इस मैदान का नाम भारत के प्रधानमंत्री के नाम पर रखा गया है. बैरी ने लिखा, ‘आईसीसी नियमों के अनुसार नरेंद्र मोदी स्टेडियम को अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से 12 से 14 महीने के बीच अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से निलंबित कर देना चाहिए.’

उन्होंने साथ ही लिखा, ‘नरेंद्र मोदी स्टेडियम को नाम की वजह से प्रतिबंधित नहीं किया जाएगा. स्टेडियम का नाम भारत के प्रधानमंत्री के नाम पर रखा गया है, जो तब गुजरात के मुख्यमंत्री थे. तब उन्होंने प्रोजेक्ट की शुरुआत की थी.’


 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement