सूर्यकुमार यादव मोबाइल पर देख रहे थे अपने चौके-छक्के, वायरल हुआ VIDEO

सूर्यकुमार ने जोफ्रा आर्चर की गेंद पर छक्का मारकर अपनी पारी की शुरुआत की. उन्होंने 57 रनों की पारी में मैदान के चारों ओर शॉट लगाए. ऐसे मैच में जहां रोहित शर्मा और विराट कोहली जैसे बल्लेबाज नाकाम रहे, सूर्यकुमार ने ताबड़तोड़ बल्लेबाज कर टीम इंडिया को मजबूत स्कोर तक पहुंचाने में मदद की.

Advertisement
Suryakumar Yadav Suryakumar Yadav

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 20 मार्च 2021,
  • अपडेटेड 9:18 PM IST
  • सूर्यकुमार के अंतरराष्ट्रीय करियर का जोरदार आगाज
  • डेब्यू इनिंग्स में खेली 57 रनों की धमाकेदार पारी
  • सोशल मीडिया में सूर्यकुमार का वीडियो हो रहा वायरल

टीम इंडिया के बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव ने अपने अंतरराष्ट्रीय करियर का शानदार आगाज किया. घरेलू क्रिकेट और आईपीएल में रनों का अंबार लगाने के बाद उन्हें टीम इंडिया से खेलने का मौका मिला. उन्होंने अपनी डेब्यू पारी में अर्धशतक जड़ा. इंग्लैंड के खिलाफ टी20 सीरीज के चौथे मैच में उन्होंने 57 रन बनाए. सूर्यकुमार के करियर का ये दूसरा मैच था. उन्होंने सीरीज के दूसरे मैच में डेब्यू किया था, लेकिन उन्हें बल्लेबाजी का मौका नहीं मिला था. 

Advertisement

सूर्यकुमार ने जोफ्रा आर्चर की गेंद पर छक्का मारकर अपनी पारी की शुरुआत की. उन्होंने 57 रनों की पारी में मैदान के चारों ओर शॉट लगाए. ऐसे मैच में जहां रोहित शर्मा और विराट कोहली जैसे बल्लेबाज नाकाम रहे, सूर्यकुमार ने ताबड़तोड़ बल्लेबाज कर टीम इंडिया को मजबूत स्कोर तक पहुंचाने में मदद की.

उनके 57 रनों की बदौलत टीम इंडिया 20 ओवरों में 8 विकेट के नुकसान पर 185 रन बनाई. टीम इंडिया ये मैच 8 रनों से जीती और सीरीज जीत की उम्मीदों को भी जिंदा रखा. सूर्यकुमार की पारी की क्रिकेट फैन्स जमकर तारीफ कर रहे हैं.

कप्तान विराट कोहली ने मैच के बाद सूर्यकुमार की प्रशंसा की. वहीं, इस खास पारी के बाद सूर्यकुमार का एक वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है, जिसमें वह मोबाइल में अपनी बल्लेबाजी को देख रहे हैं.

Advertisement

ये भी पढ़ें: सूर्यकुमार यादव की बल्लेबाजी देख दंग रह गए थे कोहली, जमकर की तारीफ

वीडियो में सूर्यकुमार टीम इंडिया की जर्सी पहने हुए हैं. वह मोबाइल में उन शॉट्स को देख रहे हैं जो उन्होंने आर्चर और मार्क वुड जैसे गेंदबाजों के खिलाफ लगाए. उनकी पत्नी ने इस वीडियो को रिकॉर्ड किया. वीडियो में सूर्यकुमार की पत्नी देविशा शेट्टी को उनसे पूछते सुना जा सकता है कि क्या वह फिर से मैच देख रहे हैं..? इस पर सूर्यकुमार कहते हैं- हां, चौके और छक्के का आनंद ले रहा हूं.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement