IND vs ENG 4th Test, Dhruv Jurel: रांची टेस्ट में जमकर गरजे ध्रुव जुरेल... फिफ्टी जड़कर बना डाला ये धांसू रिकॉर्ड

विकेटकीपर बल्लेबाज ध्रुव जुरेल ने रांची टेस्ट मैच में शानदार 90 रनों की पारी खेली. जुरेल के टेस्ट करियर का यह पहला अर्धशतक रहा. साथ ही जुरेल ऐसे पहले विकेटकीपर बल्लेबाज बन गए हैं, जिन्होंने मौजूदा टेस्ट सीरीज में कोई अर्धशतक लगाया.

Advertisement
ध्रुव जुरेल (@PTI) ध्रुव जुरेल (@PTI)

aajtak.in

  • रांची,
  • 25 फरवरी 2024,
  • अपडेटेड 1:28 PM IST

भारत और इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का चौथा मुकाबला रांची के जेएससीए इंटरनेशनल स्टेडियम कॉम्प्लेक्स में खेला जा रहा है. इस मुकाबले के तीसरे दिन (25 फरवरी) विकेटकीपर बल्लेबाज ध्रुव जुरेल का जलवा देखने को मिला. अपना दूसरा टेस्ट मैच खेल रहे जुरेल ने भारतीय टीम की पहली पारी में 90 रन बनाए. जुरेल ने 149 गेंदों की पारी में 6 चौके और चार छक्के लगाए.

Advertisement

ध्रुव जुरेल ऐसे पहले विकेटकीपर बल्लेबाज बन गए हैं, जिन्होंने मौजूदा टेस्ट सीरीज में कोई अर्धशतक जड़ा है. इससे पहले इस टेस्ट सीरीज में किसी विकेटकीपर बल्लेबाज का सबसे बड़ा स्कोर 47 रन था, जो बेन फोक्स ने बनाए थे. ध्रुव जुरेल राजकोट टेस्ट में 46 रनों तक पहुंचे थे, लेकिन तब वह फिफ्टी नहीं जड़ सके थे.

मौजूदा टेस्ट सीरीज में इंग्लैंड ने विकेटकीपर के तौर पर बेन फोक्स का इस्तेमाल किया है. वहीं भारत की ओर से पहले दो मैचों में केएस भरत विकेटकीपिंग करने उतरे थे. उसके बाद राजकोट और रांची टेस्ट में ध्रुव जुरेल को चांस मिला है. फोक्स ने मौजूदा टेस्ट सीरीज में कुल 7 पारियों में 156 रन बनाए हैं. वहीं केएस भरत चार इनिंग्स में  92 रन ही जोड़ पाए थे. जुरेल दो पारियों में 68 की औसत से 136 रन बना चुके हैं.

Advertisement

मौजूदा सीरीज में विकेटकीपर बल्लेबाजों का प्रदर्शन
बेन फोक्स: 7 पारी, 156 रन, 22.28 एवरेज
ध्रुव जुरेल: 2 पारी, 136 रन, 68 एवरेज, 1 फिफ्टी
केएस भरत: 4 पारी, 92 रन, 23 एवरेज

जुरेल ने टीम इंडिया को यूं संभाला

ध्रुव जुरेल ने मानो पूरी टीम का भार अपने कंधों पर ले लिया और बेखौफ अंदाज में बल्लेबाजी की. जुरेल की शानदार बैटिंग के दम पर भारतीय टीम ने अपनी पहली पारी में 307 रन बनाए. भारतीय टीम ने अपने सात विकेट पर 177 रनों पर गंवा दिए थे, यहां से ध्रुव जुरेल और कुलदीप यादव के बीच 76 रनों की साझेदारी हुई, जिसने भारत को संकट से उबारा. बता दें कि इंग्लैंड की पहली पारी 353 रनों पर सिमटी थी. इंग्लैंड को पहली पारी के आधार पर 46 रनों की लीड मिली.

रांची टेस्ट में भारतीय टीम की प्लेइंग-11: यशस्वी जयसवाल, रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, रजत पाटीदार, सरफराज खान, रवींद्र जडेजा, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज, आकाश दीप.

चौथे टेस्ट मैच के लिए इंग्लैंड की प्लेइंग-11: जैक क्राउली, बेन डकेट, ओली पोप, जो रूट, जॉनी बेयरस्टो, बेन स्टोक्स (कप्तान), बेन फोक्स (विकेटकीपर), टॉम हार्टले, ओली रॉबिन्सन, जेम्स एंडरसन, शोएब बशीर.

भारत Vs इंग्लैंड टेस्ट सीरीज का शेड्यूल
1st टेस्ट: 25-29 जनवरी, हैदराबाद (इंग्लैंड 28 रनों से जीता)
2nd टेस्ट: 2-6 फरवरी, विशाखापत्तनम  (भारत 106 रनों से जीता)
3rd टेस्ट: 15-19 फरवरी, राजकोट (भारत 434 रनों से जीता)
4th टेस्ट: 23-27 फरवरी, रांची
5th टेस्ट: 7-11 मार्च, धर्मशाला

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement