IND vs ENG: अर्शदीप की स्विंग और कुलदीप की गुगली खोलेगी जीत का रास्ता... एजबेस्टन टेस्ट में बड़े बदलाव तय!

इंग्लैंड के खिलाफ एजबेस्टन टेस्ट के लिए कुछ बदलाव देखने को मिल सकते हैं. इस मुकाबले के लिए भारतीय टीम की प्लेइंग-11 में एक अतिरिक्त स्पिनर की एंट्री हो सकती है, जबकि पेस बॉलिंग यूनिट में भी फेरबदल देखने को मिल सकता है.

Advertisement
Arshdeep Singh and Kuldeep Yadav (Photo-Getty Images) Arshdeep Singh and Kuldeep Yadav (Photo-Getty Images)

aajtak.in

  • बर्मिघम,
  • 26 जून 2025,
  • अपडेटेड 1:48 PM IST

शुभमन गिल की अगुवाई में भारतीय क्रिकेट टीम को लीड्स टेस्ट मैच में 5 विकेट से हार का सामना करना पड़ा था. अब भारतीय टीम बर्मिंघम के एजेबस्टन क्रिकेट ग्राउंड पर 2 जुलाई से एक बार फिर इंग्लिश टीम का सामना करेगी. चूंकि दूसरे टेस्ट मैच में अभी वक्त है, ऐसे में शुभमन ब्रिगेड पूरी तैयारी के साथ इस मुकाबले में उतरना चाहेगी.

Advertisement

अर्शदीप-कुलदीप को मिलेगा मौका?

एजबेस्टन टेस्ट के लिए भारतीय टीम के कॉम्बिनेशन में बदलाव देखने को मिल सकता है. प्लेइंग-11 में एक अतिरिक्त स्पिनर की एंट्री हो सकती है. जबकि पेस बॉलिंग यूनिट में भी बदलाव देखने को मिल सकता है. इस मुकाबले में तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह के खेलने की संभावना दिख रही है. अर्शदीप सिंह यदि खेलते हैं तो पेस अटैक में विविधता आएगी क्योंकि वो बाएं हाथ के तेज गेंदबाज हैं.

अर्शदीप सिंह को प्रसिद्ध कृष्णा या मोहम्मद सिराज की जगह प्लेइंग-11 में शामिल किया जा सकता है. अर्शदीप यदि खेलते हैं, तो वो इंग्लिश कंडीशन्स में अपनी स्विंग गेंदबाजी का जलवा बिखेर सकते हैं. उधर कुलदीप यादव की भी टीम में प्लेइंग-11 में एंट्री हो सकती है. कुलदीप किसी भी पिच पर गेंद को घुमाने की क्षमता रखते हैं. उनकी टर्न लेती गेंदें अंग्रेज बल्लेबाजों को परेशान कर सकती हैं. कुलदीप को शार्दुल ठाकुर की जगह मौका मिल सकता है.

Advertisement

सुदर्शन इंजर्ड, बुमराह का भी खेलना तय नहीं!

युवा बैटर साई सुदर्शन भी इंजर्ड हैं और उनका इस मुकाबले में खेलना तय नहीं है. अगर सुदर्शन बाहर होते हैं तो अभिमन्यु ईश्वरन को मौका मिल सकता है. ईश्वरन इस फॉर्मेट के स्पेशलिस्ट बैटर माने जाते हैं और उनका घरेलू रिकॉर्ड काफी शानदार है. वहीं तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह एजबेस्टन टेस्ट में खेलेंगे या नहीं, ये अब तक ज्ञात नहीं हो पाया है. बुमराह को इस टेस्ट सीरीज में केवल तीन मैच खेलने हैं. एक मैच तो उन्होंने खेल लिया है, अब बाकी के चार बचे मैचों में से वो दो ही में भाग लेंगे.    

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के आधार पर टेस्ट टीम चुनना विदेशी पिचों पर टीम इंडिया के खराब प्रदर्शन की वजह बन रहा है. इसका एक उदाहरण साई सुदर्शन भी हैं, जिन्होंने आईपीएल 2025 में सबसे ज्यादा बन रन बनाए. लेकिम जब सुदर्शन लीड्स टेस्ट मैच में खेलने उतरे, तो दोनों ही पारियों में गैर-जिम्मेदाराना ढंग से आउट हुए. अब भारतीय टीम को आने वाले मैचों में सही कॉम्बिनेशन के साथ उतरने की जरूरत है, तभी अच्छे नतीजे सामने आएंगे.

भारत का फुल स्क्वॉड: यशस्वी जायसवाल, केएल राहुल, साई सुदर्शन, शुभमन गिल (कप्तान), ऋषभ पंत (उप-कप्तान/विकेटकीपर),करुण नायर, रवींद्र जडेजा, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), नीतीश कुमार रेड्डी, अभिमन्यु ईश्वरन, वॉशिंगटन सुंदर, मोहम्मद सिराज, जसप्रीत बुमराह, शार्दुल ठाकुर, प्रसिद्ध कृष्णा, कुलदीप यादव, आकाश दीप, अर्शदीप सिंह.

Advertisement

एजबेस्टन टेस्ट में भारत की संभावित प्लेइंग-11: यशस्वी जायसवाल, केएल राहुल, अभिमन्यु ईश्वरन/साई सुदर्शन, शुभमन गिल (कप्तान), ऋषभ पंत (उप-कप्तान/विकेटकीपर), करुण नायर, रवींद्र जडेजा, मोहम्मद सिराज, जसप्रीत बुमराह/आकाश दीप, कुलदीप यादव, अर्शदीप सिंह.

---- समाप्त ----

Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement