Advertisement

IND vs ENG 2ND ODI LIVE Scores: दूसरे वनडे में भारत की करारी हार, इंग्लैंड ने 100 रनों से रौंदा

aajtak.in | लंदन | 15 जुलाई 2022, 12:43 AM IST

इंग्लैंड ने लॉर्ड्स में खेले दूसरे वनडे मैच में टीम इंडिया को करारी मात दी है. तीन मैच की ये सीरीज़ 1-1 से बराबर हो गई है. इंग्लैंड ने भारत को 247 रनों का टारगेट दिया था, लेकिन भारत इसे पाने में फेल हुआ.

Rohit Sharma

हाइलाइट्स

  • इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे वनडे में भारत की हार
  • तीन वनडे मैच की सीरीज़ 1-1 से बराबरी पर
  • भारत का बल्लेबाजी ऑर्डर पूरी तरह से फ्लॉप हुआ
  • इंग्लैंड- 246, भारत- 146

बल्लेबाजी के फ्लॉप शो ने दूसरे वनडे में टीम इंडिया की लुटिया डुबो दी. रोहित शर्मा, शिखर धवन, ऋषभ पंत और विराट कोहली जैसे बड़े नाम फेल हुए और उसके बाद टीम इंडिया मैच में वापस ही नहीं आ पाई. पिछले मैच में जहां टीम इंडिया ने 10 विकेट से जीत हासिल की थी, अब इस मैच में उसकी बल्लेबाजी का इतना बुरा हश्र हुआ है. 

12:43 AM (3 वर्ष पहले)

टीम इंडिया की 100 रनों से हार

Posted by :- Mohit Grover

इंग्लैंड के खिलाफ बुधवार (14 जुलाई) को खेले गए दूसरे वनडे मैच में टीम इंडिया की करारी हार हुई है. लॉर्ड्स में हुए इस मैच में टीम इंडिया को जीत के लिए 247 का टारगेट मिला था लेकिन भारतीय टीम इसे पाने में फेल साबित हुई. भारतीय टीम यहां सिर्फ 146 के स्कोर पर ऑलआउट हो गई. इसी के साथ ही अब तीन मैच की वनडे सीरीज़ 1-1 की बराबरी पर है और 17 जुलाई को होने वाले मैच से सीरीज़ का नतीजा निकलेगा. 

पूरी मैच रिपोर्ट पढ़ें: दूसरे वनडे में बल्लेबाजों ने डुबोई लुटिया, इंग्लैंड ने भारत को 100 रनों से हराया, सीरीज 1-1 से बराबर

12:26 AM (3 वर्ष पहले)

रवींद्र जडेजा भी आउट हुए

Posted by :- Mohit Grover

रवींद्र जडेजा भी अब आउट हो गए हैं और भारत की सभी उम्मीदें टूट गई हैं. लियाम लिविंगस्टोन ने रवींद्र जडेजा को क्लीन बोल्ड किया और वह सिर्फ 29 ही रन बना पाए. टीम इंडिया का स्कोर 140/8 हो गया है. अभी भी जीत 107 रन दूर है.
 

12:23 AM (3 वर्ष पहले)

मोहम्मद शमी भी आउट हुए

Posted by :- Mohit Grover

टीम इंडिया को सातवां झटका लगा है, मोहम्मद शमी 23 रन बनाकर आउट हो गए हैं. शमी ने रवींद्र जडेजा के साथ मिलकर 39 रनों की साझेदारी की. इसी के साथ भारत का स्कोर 140 पर सात विकेट हो गया है. रवींद्र जडेजा अभी भी मैदान पर हैं. 
 

11:53 PM (3 वर्ष पहले)

हार्दिक पंड्या आउट

Posted by :- Anurag Jha

भारतीय टीम का छठा विकेट गिर चुका है. हार्दिक पंड्या 29 रन बनाकर मोईन अली का शिकार बन गए हैं. हार्दिक का कैच लियाम लिविंगस्टोन ने लपका. 28 ओवर्स के बाद भारत का स्कोर छह विकेट पर 105 रन है. रवींद्र जडेजा 15 और मोहम्मद शमी चार रन बनाकर खेल रहे हैं.

Advertisement
11:23 PM (3 वर्ष पहले)

भारत के पांच विकेट गिरे

Posted by :- Anurag Jha

भारतीय टींम का पांचवां विकेट गिर चुका है. सूर्यकुमार यादव 27 रन बनाकर पवेलियन लौट गए हैं. उन्हें रीस टॉप्ली ने बोल्ड आउट कर दिया. 20.3 ओवर्स में भारत का स्कोर पांच विकेट पर 74 रन है. हार्दिक पंड्या 16 और रवींद्र जडेजा एक रन पर खेल रहे हैं.

 

10:41 PM (3 वर्ष पहले)

कोहली का विकेट गिरा

Posted by :- Anurag Jha

विराट कोहली का खराब फॉर्म जारी है. कोहली को डेविड विली ने विकेटकीपर बटलर के हाथों कैच आउट करा दिया. कोहली ने 16 रनों की पारी खेली. 11.3 ओवर्स में भारत का स्कोर चार विकेट पर 32 रन है. सूर्यकुमार यादव और हार्दिक पंड्या क्रीज पर हैं.

10:37 PM (3 वर्ष पहले)

पंत भी हुए आउट

Posted by :- Anurag Jha

भारतीय टीम संकट में दिखाई दे रही है. विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत भी पवेलियन लौट गए हैं. पंत को ब्रायडन कार्स ने सबस्टीच्यूट खिलाड़ी फिल सॉल्ट के हाथों कैच आउट कराया. पंत अपना खाता भी नहीं खोल पाए. भारत का स्कोर 10.5 ओवर्स में तीन विकेट पर 31 रन है. विराट कोहली 16 और सूर्यकुमार यादव एक रन बनाकर खेल रहे हैं.

10:29 PM (3 वर्ष पहले)
Advertisement
10:27 PM (3 वर्ष पहले)

कोहली हुए आउट

Posted by :- Anurag Jha

भारतीय टीम को दूसरा झटका लग चुका है. शिखर धवन को रीस टॉप्ली ने जोस बटलर के हाथों कैच आउट करा दिया. धवन ने 9 रनों का योगदान दिया. 8.5 ओवर्स के बाद भारत का स्कोर 27/2. विराट कोहली 13 और ऋषभ पंत 0 रन बनाकर खेल रहे हैं.

10:02 PM (3 वर्ष पहले)

रोहित शर्मा हुए आउट

Posted by :- Anurag Jha

भारत को पहला झटका लग गया है. रोहित शर्मा खाता खोले बिना आउट हो गए हैं. रोहित को रीस टॉप्ली ने LBW आउट किया. भारत का स्कोर 2.4 ओवर्स में एक विकेट पर चार रन है. विराट कोहली और शिखर धवन खाता खोले बिना क्रीज पर हैं.

9:25 PM (3 वर्ष पहले)

चहल की घातक बॉलिंग

Posted by :- Anurag Jha
9:22 PM (3 वर्ष पहले)

भारत को 247 का टारगेट

Posted by :- Anurag Jha

इंग्लैंड ने भारत को 247 रनों का टारगेट दिया है. टॉस हारकर पहले बैटिंग करते हुए इंग्लैंड की पूरी टीम 49 ओवर्स में 246 रनों पर सिमट गई. इंग्लैंड के लिए मोईन अली ने सबसे ज्यादा 47 और डेविड विली ने 41 रनों का योगदान दिया. इसके अलावा जॉनी बेयरस्टो ने 38 और लियाम लिविंगस्टोन ने 33 रनों की पारियां खेलीं. भारत की ओर से युजवेंद्र चहल ने सबसे ज्यादा चार सफलताएं प्राप्त कीं. वहीं हार्दिक पंड्या और जसप्रीत बुमराह को दो-दो विकेट हासिल हुआ.

9:14 PM (3 वर्ष पहले)

इंग्लैंड के 9 खिलाड़ी आउट

Posted by :- Anurag Jha

48 ओवर्स के बाद इंग्लैंड का स्कोर 9 विकेट पर 242 रन है. क्रेग ओवरटन 8 और रीस टॉप्ली 2 रन बनाकर खेल रहे है. आखिरी आउट होने वाले बल्लेबाज ब्रायडन कार्स थे. कार्स को प्रसिद्ध कृष्णा ने एलबीडब्ल्यू आउट किया.

Advertisement
8:44 PM (3 वर्ष पहले)

इंग्लैंड के 7 विकेट गिरे

Posted by :- Anurag Jha

इंग्लैंड को सातवां झटका लग गया है. मोईन अली 47 रन बनाकर आउट हो गए हैं. मोईन को युजवेंद्र चहल ने रवींद्र जडेजा के हाथों कैच आउट कराया. इंग्लैंड का स्कोर 42 ओवर्स के बाद सात विकेट पर 210 रन है. डेविड विली 25 और क्रेग ओवरटन 0 रन बनाकर खेल रहे हैं.

8:12 PM (3 वर्ष पहले)

16 ओवर्स का खेल बाकी

Posted by :- Anurag Jha

34 ओवर्स की समाप्ति के बाद इंग्लैंड का स्कोर छह विकेट पर 161 रन है. मोईन अली 18 और डेविड विली 7 रन बनाकर क्रीज पर हैं.

7:56 PM (3 वर्ष पहले)

लिविंगस्टोन आउट

Posted by :- Anurag Jha

इंग्लैंड का छठा विकेट गिर गया है. खतरनाक दिख रहे लियाम लिविंगस्टोन पवेलियन लौट गए हैं. लिविंगस्टोन को हार्दिक पंड्या ने सबस्टीच्यूट खिलाड़ी श्रेयस अय्यर के हाथों कैच आउट कराया. लिविंगस्टोन ने 33 रन बनाए, जिसमें दो चौके और इतने ही छक्के शामिल थे. 29.2 ओवर्स के बाद इंग्लैंड का स्कोर 6 विकेट पर 148 रन है.

7:22 PM (3 वर्ष पहले)

इंग्लैंड के पांच विकेट गिरे

Posted by :- Anurag Jha

भारतीय टीम को पांचवीं सफलता मिल गई है. बेन स्टोक्स चहल की गेंद पर रिवर्स स्वीप मारने के चक्कर में एलबीडब्ल्यू आउट हो गए. स्टोक्स ने 21 रनों का योगदान दिया. इंग्लैंड का स्कोर 21.4 ओवर्स में पांच विकेट पर 102 रन है. मोईन अली और लियाम लिविंगस्टोन क्रीज पर हैं.

7:07 PM (3 वर्ष पहले)

इंग्लैंड के चार विकेेट गिरे

Posted by :- Anurag Jha

इंग्लैंड के कप्तान जोस बटलर आउट हो गए हैं. बटलर को मोहम्मद शमी ने बोल्ड कर दिया. बटलर महज तीन रन बना पाए. इंग्लैंड का स्कोर 19 ओवर्स के बाद चार विकेट पर 87 रन है. बेन स्टोक्स 10 और लियाम लिविंगस्टोन 0 रन पर खेल रहे हैं.

Advertisement
7:00 PM (3 वर्ष पहले)

जो रूट आउट

Posted by :- Anurag Jha

भारत को तीसरी सफलता मिल गई है. युजवेंद्र चहल ने जो रूट को एलबीडब्ल्यू आउट कर दिया. रूट महज 11 रन बना सके. 18 ओवर्स में इंग्लैंड का स्कोर तीन विकेट पर 84 रन है. बेन स्टोक्स 9 और जोस बटलर 2 रन बनाकर खेल रहे हैं.

6:43 PM (3 वर्ष पहले)

इंग्लैंड का दूसरा विकेट गिरा

Posted by :- Anurag Jha

भारत को दूसरी सफलता मिल गई है. युजवेंद्र चहल ने जॉनी बेयरस्टो को बोल्ड कर यह कामयाबी दिलाई है. बेयरस्टो ने 38 रनों की पारी खेली. इंग्लैंड का स्कोर फिलहाल 14.4 ओवर्स में दो विकेट पर 72 रन है. जो रूट 10 और बेन स्टोक्स शून्य रन बनाकर क्रीज पर हैं.

6:20 PM (3 वर्ष पहले)

जेसन रॉय का गिरा विकेट

Posted by :- Anurag Jha

इंग्लैंड का स्कोर 10 ओवर्स के बाद एक विकेट पर 46 रन है. जॉनी बेयरस्टो 19 और जो रूट तीन बनाकर आउट हुए.जेसन रॉय 23 रन बनाकर हार्दिक पंड्या की बॉल पर सूर्यकुमार यादव को कैच दे बैठे.

5:55 PM (3 वर्ष पहले)

इंग्लैंड का स्कोर 30/0

Posted by :- Anurag Jha

पांच ओवर्स का खेल हो चुका है. इस समय इंग्लैंड का स्कोर बिना किसी नुकसान के 30 रन है. जेसन रॉय 21 और जॉनी बेयरस्टो 8 रन बनाकर खेल रहे हैं. भारत को इस साझेदारी को जल्द तोड़ने की आवश्यकता है.

5:35 PM (3 वर्ष पहले)

श्रेयस अय्यर मैच का हिस्सा नहीं

Posted by :- Anurag Jha

क्लिक करें-  Virat Kohli Ind Vs Eng 2nd ODI: अटकलों को विराम, दूसरा वनडे खेलने उतरे विराट कोहली, ये प्लेयर हुआ बाहर

Advertisement
5:17 PM (3 वर्ष पहले)

कोहली खेलेंगे बड़ी पारी?

Posted by :- Anurag Jha

खराब फॉर्म में चल रहे विराट कोहली से इस मुकाबले में बड़े स्कोर की उम्मीद है. कोहली नेट्स में जमकर प्रैक्टिस करते दिखे.

5:07 PM (3 वर्ष पहले)

इंग्लैंड की टीम में बदलाव नहीं

Posted by :- Anurag Jha

इंग्लैंड (प्लेइंग इलेवन): जेसन रॉय, जॉनी बेयरस्टो, जो रूट, बेन स्टोक्स, जोस बटलर (कप्तान/विकेटकीपर), लियाम लिविंगस्टोन, मोईन अली, क्रेग ओवरटन, डेविड विली, ब्रायडन कार्स, रीस टॉप्ली.

5:06 PM (3 वर्ष पहले)

ये है भारत की XI

Posted by :- Anurag Jha

भारत (प्लेइंग इलेवन): रोहित शर्मा (कप्तान), शिखर धवन, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, रवींद्र जडेजा, मोहम्मद शमी, जसप्रीत बुमराह, युजवेंद्र चहल, प्रसिद्ध कृष्णा.

5:04 PM (3 वर्ष पहले)

भारत ने टॉस जीत बॉलिंग चुनी

Posted by :- Anurag Jha

भारत ने टॉस जीतकर पहले बॉलिंग करने का फैसला किया. भारतीय टीम में कोहली की वापसी हुई, जो पहला मैच नहीं खेल पाए थे. कोहली ने श्रेयस अय्यर की जगह ली है.