भारत-इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला हैदराबाद के राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जा रहा है. इस मुकाबले में भारतीय बल्लेबाज शुभमन गिल से धाकड़ प्रदर्शन की उम्मीद थी. मगर उन्होंने निराश किया. गिल पहली पारी में सिर्फ 23 रन बनाकर चलते बने. गिल बड़ा शॉट लगाने की चक्कर में डेब्यूटेंट गेंदबाज टॉम हार्टले की गेंद पर मिडऑफ रीजन में बेन डकेट के हाथों लपके गए.
देखा जाए तो 24 वर्षीय शुभमन गिल टेस्ट क्रिकेट में काफी समय से 'आउट ऑफ फॉर्म' चल रहे हैं. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप (WTC) फाइनल से लेकर अबतक गिल ने क्रिकेट के इस सबसे बड़े फॉर्मेट में एक भी फिफ्टी नहीं जड़ी है. साउथ अफ्रीका दौरे पर भी गिल का बल्ला खामोश रहा था और चार पारियों में 74 रन ही बना पाए थे.
इंग्लैंड-भारत टेस्ट सीरीज की स्पेशल कवरेज
शुभमन गिल ने अपना आखिरी शतक टेस्ट 9 मार्च 2023 को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अहमदाबाद में लगाया था. उसके बाद से गिल ने 13, 18, 6, 10, 29*, 2, 26, 36, 10, 23 रनों की पारियां खेली हैं. गिल का टेस्ट एवरेज भी 30 के करीब आ चुका है. गिल ने अब तक 21 टेस्ट मैचों में 30.37 के एवरेज और 2 शतक 4 अर्धशतक की बदौलत अब तक 1063 रन बनाए हैं.
पुजारा की जगह गिल को आजमाया जा रहा
टेस्ट क्रिकेट में शुभमन गिल से काफी उम्मीदें हैं, लेकिन जिस तरह का उनका खेल रहा है वह टीम मैनेजमेंट के लिए सिरदर्द बन चुका है. गिल टेस्ट क्रिकेट में तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करते हैं, जो किसी टीम के लिए काफी अहम पोजीशन होता है. चेतेश्वर पुजारा के ड्रॉप होने के बाद से गिल को लगातार तीसरे नंबर पर आजमाया जा रहा है, लेकिन वह कामयाब नहीं हो पा रहे हैं. गिल की यही फॉर्म जारी रही तो चयनकर्ताओं को दूसरे विकल्पों पर विचार करना होगा,
वैसे शुभमन गिल का टी20 फॉर्म भी कुछ खास नहीं रहा है. साउथ अफ्रीका दौरे पर वह दो टी20 मैचों में सिर्फ 8 रन बना सके. फिर अफगानिस्तान के खिलाफ पहले टी20 मैच में उनके बल्ले से 23 रन निकले थे. गिल ने 14 टी20 इंटरनेशनल मैच खेले हैं, जहां गिल ने 25.76 के एवरेज और 147.57 के स्ट्राइक रेट से 335 रन बनाए हैं, इसमें एक शतक शामिल है.
गिल का वनडे में शानदार रिकॉर्ड
शुभमन गिल के आंकड़े देखे जाएं तो उनका बल्ला केवल वनडे में गरजता है. गिल ने अब तक 44 वनडे में 61.37 के एवरेज और 103.46 के स्ट्राइक रेट से 2271 रन बनाए हैं. इसमें 6 शतक भी शामिल हैं. गिल का क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 में प्रदर्शन संतोषजनक रहा, यहां उन्होंने 9 मैचों में 44.25 के एवरेज और 106.94 के स्ट्राइक रेट से 354 रन बनाए.
aajtak.in