IND Vs BAN Kanpur Test Records: बैजबॉल भी बेबस... बांग्लादेश के उड़े तोते, भारतीय टीम ने लगाई रिकॉर्ड्स की झड़ी

IND Vs BAN Kanpur Test Records: कानपुर टेस्ट में भारतीय टीम ने अपनी बल्लेबाजी से इतिहास रच दिया. टीम इंडिया अब टेस्ट क्रिकेट में सबसे तेजी से 50, 100, 150, 200 और 250 रन पूरे करने वाली टीम बन गई है. इसके अलावा विराट कोहली और रवींद्र जडेजा ने भी धांसू रिकॉर्ड्स बनाए हैं. आइए जानते हैं इनके बारे में...

Advertisement
विराट कोहली. (@AFP) विराट कोहली. (@AFP)

aajtak.in

  • कानपुर,
  • 30 सितंबर 2024,
  • अपडेटेड 10:20 PM IST

India Vs Bangladesh Kanpur Test Records: कानपुर टेस्ट में टॉस हारकर पहले बैटिंग करते हुए बांग्लादेश टीम 233 रनों पर सिमट गई. इसके बाद भारतीय टीम ने बैजबॉल गेम खेलते हुए 9 विकेट पर 285 रन बनाकर पारी घोषित कर दी. इस तरह भारतीय टीम ने पहली पारी में 52 रनों की बढ़त बना ली.

इसके बाद बांग्लादेश टीम दूसरी पारी में बैटिंग करने उतरी तो उसने चौथे दिन का खेल खत्म होने तक 26 रनों पर 2 विकेट गंवा दिए. भारतीय टीम ने अपनी बल्लेबाजी से इतिहास रच दिया. टीम इंडिया अब टेस्ट क्रिकेट में सबसे तेजी से 50, 100, 150, 200 और 250 रन पूरे करने वाली टीम बन गई है.

Advertisement

सबसे तेज फिफ्टी और शतक का रिकॉर्ड

भारत का स्कोर 3 ओवर (18 गेंद) में ही बिना किसी नुकसान के 51 रन हो गया. ये टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में सबसे तेज टीम फिफ्टी रही. भारत ने इंग्लैंड का रिकॉर्ड तोड़ दिया, जिसने इस साल वेस्टइंडीज के खिलाफ ट्रेंटब्रिज में 26 गेंदों पर 50 रन पूरे कर लिए थे.

भारतीय टीम ने 10.1 ओवर में 100 रन भी पूरे कर लिए. ये टेस्ट इतिहास में सबसे तेज टीम हंड्रेड रहा. भारत ने अपना ही रिकॉर्ड बेहतर किया है. 2023 में भारत ने वेस्टइंडीज के खिलाफ 12.2 ओवरों में 100 रन पूरे कर लिए थे.

भारतीय टीम ने बनाया छक्कों का रिकॉर्ड

भारतीय टीम ने बैजबॉल गेम खेलते हुए छक्कों का रिकॉर्ड भी बना डाला. भारतीय टीम टेस्ट क्रिकेट में एक कैलेंडर ईयर में सबसे ज्यादा 96 छक्के लगाने वाली पहली टीम बन गई है. उसने कानपुर टेस्ट में यह रिकॉर्ड बनाया है. इससे पहले इंग्लैंड ने 2022 में 29 पारियों में 89 छक्के लगाए थे.

Advertisement

भारतीय टीम ने इस साल (2024 में) सिर्फ 14 पारियों में ही कुल 96 छक्के लगा दिए. अभी भारतीय टीम को इस साल 7 टेस्ट और खेलने हैं. ऐसे में उसके पास एक कैलेंडर ईयर में 150+ टेस्ट छक्के लगाने वाली पहली टीम बनने का मौका रहेगा. इंग्लैंड ने 2022 में भारत को ही पछाड़कर एक साल में सर्वाधिक टेस्ट सिक्स का रिकॉर्ड बनाया था. टीम इंडिया ने 2021 में टेस्ट क्रिकेट में 87 छक्के उड़ाए थे.

कोहली ने तोड़ा सचिन का ऐतिहासिक रिकॉर्ड

कोहली ने कानपुर टेस्ट में 35 रन बनाते ही इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे तेज 27 हजार रन बनाने का रिकॉर्ड कायम कर दिया है. इससे पहले ये रिकॉर्ड सचिन तेंदुलकर के नाम था, जिन्होंने 623 पारियों में ये उपलब्धि हासिल की थी. कोहली ने अब 535 इंटरनेशनल मैच की 594 पारियों में रिकॉर्ड बनाया.

मैच में विराट कोहली 35 गेंदों पर 47 रनों की पारी खेलकर आउट हुए. वो फिफ्टी भी नहीं लगा सके. उन्हें स्पिनर शाकिब अल हसन ने क्लीन बोल्ड किया. यदि कोहली शतक लगाते, तो वो पूर्व ऑस्ट्रेलियाई लीजेंड सर डॉन बैडमैन को पछाड़ सकते थे. इस समय कोहली 29 शतक के साथ ब्रैडमैन की बराबरी पर हैं.

भारत में हुए टेस्ट में एक दिन में दूसरा सबसे बड़ा स्कोर

Advertisement

470 - भारत vs श्रीलंका, ब्रेबॉर्न 2009 (day 2)
437 - भारत vs बांग्लादेश, कानपुर 2024 (day 4)
418 - भारत vs ऑस्ट्रेलिया, मोहाली 2013 (day 3)
417 - भारत vs श्रीलंका, कानपुर 2009 (day 1)
407 - भारत vs बांग्लादेश, इंदौर 2019 (day 2)

जडेजा ने पूरे किए 300 टेस्ट विकेट

बांग्लादेशी पारी का आखिरी विकेट रवींद्र जडेजा ने लिया. जडेजा ने खालिद अहमद को कॉट एंड बोल्ड आउट किया. इसके साथ ही 'सर' जडेजा ने टेस्ट क्रिकेट में अपने 300 विकेट पूरे किए. जडेजा टेस्ट क्रिकेट में 300 विकेट लेने वाले सातवें भारतीय हैं. जडेजा से पहले कपिल देव, अनिल कुंबले, हरभजन सिंह, जहीर खान, रविचंद्रन अश्विन और ईशांत शर्मा ही ये उपलब्धि हासिल कर सके थे. 

इस मामले में तीसरे भारतीय बने जड्डू

जडेजा टेस्ट में 300 विकेट और 3000 रन का अनोखा डबल बनाने वाले 11वें खिलाड़ी बन गए हैं. साथ ही जडेजा ये अनोखा डबल पूरा करने वाले भारत के तीसरे खिलाड़ी भी हैं. भारतीयों में इससे पहले कपिल देव (434 विकेट और 5248 रन) और अश्विन (526 विकेट और 3423 रन) ने भी ये उपलब्धि हासिल की है.

जडेजा 300 विकेट और 3000 रन का डबल पूरा करने वाले दूसरे सबसे तेज खिलाड़ी हैं. जडेजा ने अब तक 74 टेस्ट मैचों में 300 विकेट और 3122 रन बनाए हैं. इंग्लैंड के इयान बॉथम ने 72 टेस्ट मैच में यह उपलब्धि हासिल की थी.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement