IND vs BAN 2nd Test, Kanpur Pitch: ग्रीनपार्क की प‍िच के लक्षण चेपॉक से जुदा... रोहित प्लेइंग 11 में करेंगे ये बड़ा बदलाव?

Kanpur Pitch Report: भारत और बांग्लादेश के बीच दूसरा टेस्ट मैच कानपुर के ग्रीनपार्क स्टेडियम में खेला जाएगा. लेकिन कानपुर की प‍िच चेन्नई की तुलना में एकदम जुदा रहने वाली है. क्या रोहित शर्मा प्लेइंग 11 में एक बड़ा बदलाव कर सकते हैं.

Advertisement
Virat Kohli-Rohit Sharma-Mohammed Siraj (AFP) Virat Kohli-Rohit Sharma-Mohammed Siraj (AFP)

aajtak.in

  • कानपुर ,
  • 24 सितंबर 2024,
  • अपडेटेड 1:17 PM IST

Kanpur Green Park pitch Report: कानपुर के ग्रीनपार्क की लाल मिट्टी काली हो जाएगी, उछाल और कैरी कुछ देर बाद खत्म हो जाएगा और ज्यादा टर्न की उम्मीद ना करें. ग्रीनपार्क स्टेडियम के पिच को लेकर शुरुआती रिपोर्ट तो यही है. संक्षेप में कहें तो कानपुर के ग्रीन पार्क की पिच की कहानी ऐसी ही होने की संभावना है, जहां 27 सितंबर से भारत-बांग्लादेश सीरीज का दूसरा और अंतिम टेस्ट मैच शुरू होगा. 

Advertisement

ऐसा माना जा रहा है कि पिछले हफ्ते चेन्नई में खेले गए पहले टेस्ट मैच के चार दिनों में जिस तरह की उछाल देखने को मिली थी , उससे अलग ग्रीन पार्क की पिच ज्यादा सपाट होगी, यहां उछाल भी कम होगा और टेस्ट मैच के पुराने होने के साथ-साथ सतह धीमी होती जाएगी.  ऐसा पिच में मौजूद काली मिट्टी की वजह से है. 

क्रिकइंफो की र‍िपोर्ट में दावा है क‍ि ग्रीनपार्क की प‍िच चेपॉक की पिच के विपरीत है, जहां  दोनों टीमों के तेज गेंदबाजों और स्पिनरों को अच्छा उछाल मिला. ऐसा इसलिए हुआ क्योंकि पिच लाल मिट्टी से बनी थी जिसे दो साल पहले मुंबई से मंगाई गई थी. यही वजह थी कि दोनों टीमों ने तीन तेज गेंदबाजों के साथ उतरने का फैसला किया था. 

हालांकि चेन्नई (चेपॉक) में टर्न बहुत ज्यादा नहीं थी, लेकिन उछाल के साथ-साथ चेपॉक की पिच में स्पिनरों के लिए पर्याप्त मदद थी, जैसा कि आर अश्विन और रवींद्र जडेजा की भारतीय जोड़ी ने दिखाया, जिन्होंने बांग्लादेश की दूसरी पारी में मिलकर नौ विकेट लिए. 

Advertisement

तो कानपुर में उतरेंगे 3 स्प‍िनरों के साथ उतरेंगे?
कानपुर की पिच की धीमी प्रकृति दोनों टीमों के सेलेक्शन प्लान में बदलाव की संभावना द‍िखा सकती है.  ऐसी संभावना है कि तीसरे तेज गेंदबाज (स‍िराज या आकाश दीप) की जगह तीसरे स्पिनर (कुलदीप यादव या अक्षर पटेल) को शामिल किया जा सकता है. इसका मतलब है कि भारत के लिए कुलदीप यादव और अक्षर पटेल में से किसी एक को मौका मिल सकता है. वहीं एक संभावना है कि जसप्रीत बुमराह को वर्कलोड मैनेजमेंट के तहत रेस्ट भी दिया जा सकता है. 

इस बीच, बांग्लादेश के सेलेक्टर हन्नान सरकार ने सोमवार को चेन्नई में कहा कि शाकिब अल हसन के चोटिल होने की आशंका है, क्योंकि चौथे दिन बल्लेबाजी करते समय उनकी बाएं हाथ की तर्जनी उंगली में चोट लग गई थी. भले ही शाकिब ऑलराउंडर के तौर पर टेस्ट खेलें, लेकिन बांग्लादेश नाहिद राणा की जगह बाएं हाथ के स्पिनर तैजुल इस्लाम को शामिल कर सकता है.  मेहमान टीम में ऑफ स्पिनर नईम हसन भी हैं. 

शाकिब के अनुपलब्ध होने की स्थिति में ही वह मैच में आ सकते हैं, और बांग्लादेश अभी भी अपनी लाइन-अप में तीन स्पिनर रखना चाहता है. 

2021 में आख‍िरी टेस्ट में क्या हुआ था? 
2021 में न्यूजीलैंड के खिलाफ कानपुर में खेले गए आखिरी टेस्ट में भारत ने अश्विन, जडेजा और अक्षर के रूप में तीन स्पिनरों को उतारा था. जो 2016 के बाद से इस मैदान पर खेला गया पहला टेस्ट था, तब भी यह टेस्ट मैच न्यूजीलैंड के खिलाफ ही खेला गया था. उन दोनों टेस्ट में एक बात समान थी कि दोनों ही पांच दिन तक चले थे. 2016 में भारत ने आराम से जीत दर्ज की थी, जबकि 2021 में न्यूजीलैंड के बल्लेबाजों ने खेल को ड्रॉ कराने के लिए गजब की जीवटता द‍िखाई थी. 

Advertisement

कानपुर की प‍िच पर गेंदबाजों के लिए यह एक कठिन काम हो सकता है, लेकिन बल्लेबाज आसानी से सांस ले सकते हैं और इस सतह पर बड़ा स्कोर बना सकते हैं. 2021 के टेस्ट में श्रेयस अय्यर ने डेब्यू पर एक शतक और एक अर्धशतक बनाया और टॉम लाथम ने भारतीय स्पिनरों के खिलाफ डिफेंस कर बल्लेबाजी का मास्टरक्लास पेश किया, जिसमें दो अर्धशतक शामिल थे. 

टेस्ट सीरीज के लिए भारत-बांग्लादेश के स्क्वॉड

बांग्लादेशी टीम: नजमुल हुसैन शांतो (कप्तान),शादमान इस्लाम, जाकिर हसन, मोमिनुल हक, मुश्फिकुर रहीम, शाकिब अल हसन, लिटन दास, मेहदी हसन मिराज, जाकिर अली, तस्कीन अहमद, हसन महमूद, नाहिद राणा, ताइजुल इस्लाम, महमूदुल हसन, नईम हसन और खालिद अहमद.

भारतीय टीम: रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल, विराट कोहली, केएल राहुल, सरफराज खान, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज, आकाश दीप, जसप्रीत बुमराह और यश दयाल.


 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement