भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच टेस्ट सीरीज का आगाज़ 9 फरवरी से हो रहा है और अभी से ही दोनों टीमों के बीच जुबानी जंग शुरू हो गई है. ऑस्ट्रेलिया के पूर्व क्रिकेटर इयान हिली ने कहा है कि भारत ने विश्वासघात किया है. इयान हिली ने कहा कि हमें उम्मीद नहीं है कि सीरीज़ से पहले भारत में प्रैक्टिस के लिए वैसी पिचें दी जाएंगी, जो मैच के दौरान होंगी.
पूर्व ऑस्ट्रेलियाई विकेटकीपर का यह बयान तब आया, जब उस्मान ख्वाजा ने हाल ही में भारत दौरे को लेकर बयान दिया था. दरअसल, उस्मान ख्वाजा से पूछा गया था कि ऑस्ट्रेलियाई टीम भारत के खिलाफ सीरीज से पहले कोई प्रैक्टिस मैच क्यों नहीं खेल रही है. जिसपर उस्मान ने कहा था कि इसका कोई फायदा नहीं है, क्योंकि मैच पिच और प्रैक्टिस पिच में काफी अंतर मिल रहा था, ऐसे में प्रैक्टिस का क्या फायदा.
क्लिक करें: ऑस्ट्रेलिया को सता रहा इन 2 भारतीय बॉलर्स का डर, स्पेशल तैयारी में जुटा, VIDEO
इयान हिली ने इसी बयान का समर्थन किया और कहा कि हमने सिडनी में स्पिन ट्रैक तैयार किया है, ताकि भारत दौरे की तैयारी की जा सके. हमें विश्वास नहीं है कि जैसी प्रैक्टिस पिच हमने मांगी हैं, वो हमें वहां मिल पाएंगी. उन्होंने कहा कि वह इसका बिल्कुल समर्थन नहीं करते हैं कि सीरीज और प्रैक्टिस पिच पर अलग प्रकार की पिच तैयार की जाएं. दो क्रिकेट देशों के बीच इस तरह का अविश्वास होना काफी चिंता का विषय है.
आपको बता दें कि भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 9 फरवरी से चार टेस्ट की टेस्ट सीरीज शुरू हो रही है. यह चार मैच की होने वाली आखिरी बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी होगी. टीम इंडिया को उसके घर में हराना काफी मुश्किल होता है, यही वजह है कि ऑस्ट्रेलिया 2004-05 से अबतक कोई भी टेस्ट सीरीज़ हिन्दुस्तान में नहीं जीत पाया है.
भारत और ऑस्ट्रेलिया की टेस्ट सीरीज़
• पहला टेस्ट- 9 से 13 फरवरी, नागपुर
• दूसरा टेस्ट- 17 से 21 फरवरी, दिल्ली
• तीसरा टेस्ट- 1 से 5 मार्च, धर्मशाला
• चौथा टेस्ट- 9 से 13 मार्च, अहमदाबाद
aajtak.in