टी20 वर्ल्ड कप-2024 की तैयारी शुरू, ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज से टीम इंडिया को क्या मिला...?

भारतीय टीम ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी20 सीरीज में 4-1 से जबरदस्त जीत हासिल की. टी20 वर्ल्ड कप 2024 की तैयारियों के लिहाज से ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज काफी महत्वपूर्ण रही. भारतीय टीम को इस सीरीज से काफी कुछ मिला है...

Advertisement
IND vs AUS IND vs AUS

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 05 दिसंबर 2023,
  • अपडेटेड 6:30 AM IST

टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी20 सीरीज में 4-1 से जीत धमाकेदार हासिल की. सीरीज जीत के साथ भारत ने क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 के फाइनल में ऑस्ट्रेलिया से मिली हार का बदला भी ले लिया. इस सीरीज के लिए ज्यादातर सीनियर खिलाड़ियों को रेस्ट दिया गया था. ऐसे में सूर्यकुमार यादव की अगुवाई में युवा खिलाड़ियों ने मौके को भुनाने में कोई कसर नहीं छोड़ी.

Advertisement

टी20 वर्ल्ड कप 2024 की तैयारियों के लिहाज से भी ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ यह सीरीज काफी महत्वपूर्ण थी. आगामी टी20 वर्ल्ड कप 4 जून से लेकर 30 जून तक वेस्टइंडीज और यूएसए में खेला जाना है. इस मेगा इवेंट के नजरिये से देखा जाए तो भारतीय टीम को ऑस्ट्रेलिया सीरीज से काफी कुछ मिला है. आइए कुछ प्वाइंट्स से इस बात को जानते हैं...

रिंकू सिंह बने भारत के Mister Finisher

इस टी20 सीरीज में रिंकू सिंह ने फिनिशर का रोल निभाते हुए कुछ धमाकेदार पारियां खेली. पहले मैच में रिंकू ने नाबाद 22 रन बनाकर टीम को जीत की मंजिल तक पहुंचाया. फिर दूसरे मैच में उनकी नौ गेंद में नाबाद 31 रन की पारी ने 44 रन की जीत में बड़ी भूमिका अदा की थी. रायपुर टी20 में भी रिंकू ने 46 रनों की पारी खेलकर जीत में अहम योगदान दिया. रिंकू सिंह की फॉर्म बरकरार रही तो वह टी20 वर्ल्ड कप में भारत के लिए एक्स-फैक्टर साबित हो सकते हैं.

Advertisement

मुकेश: भारतीय तेज गेंदबाजी का नया उभरता सितारा

तेज गेंदबाज मुकेश कुमार इस सीरीज की खोज साबित हुए. देखा जाए तो भारत की ओर से तेज गेंदबाजों में मुकेश का प्रदर्शन ही उम्दा रहा. पहले टी20 मैच में जहां बाकी गेंदबाजों की धुनाई हुई थी, वहीं मुकेश कुमार ने चार ओवरों के स्पैल में महज 29 रन दिए थे. ऑस्ट्रेलियाई पारी के आखिरी ओवर में तो मुकेश ने महज 5 रन खर्च किए. बेंगलुरु में खेले गए सीरीज के आखिरी टी20 मैच में भी उन्होंने तीन विकेट लेकर मैच का रुख पलट दिया.

टॉप ऑर्डर में ऋतुराज गायकवाड़ से उम्मीदें बढ़ीं

ऋतुराज गायकवाड़ ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज में कुल 5 मैचों में 55.75 की औसत से 223 रन बनाए, जिसमें एक शतक और एक अर्धशतक शामिल रहे. वह इस टी20 सीरीज में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी भी रहे. ऋतुराज गायकवाड़ की बैटिंग की अपनी शैली है. वह सेट होने में थोड़ा समय जरूर लेते हैं, लेकिन क्रीज पर टिकने के बाद उनके बल्ले से रनों की बारिश होती है. शानदार प्रदर्शन के बाद ऋतुराज वर्ल्ड कप में ओपनिंग स्लॉट के लिए दावेदारों की लिस्ट में शामिल हो गए हैं. 

रवि बिश्नोई और अक्षर पटेल: भारत के संभावित ट्रंप कार्ड

भारतीय टीम की सीरीज जीत में लेग-स्पिनर रवि बिश्नोई की अहम भूमिका रही. रवि ने इस सीरीज में सबसे ज्यादा 9 विकेट हासिल किए और वह 'प्लेयर ऑफ द सीरीज' भी रहे. उनका बखूबी साथ बाएं हाथ के स्पिनर अक्षर पटेल ने दिया. अक्षर चोट के चलते क्रिकेट वर्ल्ड कप में भाग नहीं ले पाए थे, लेकिन उस निराशा को भुलाते हुए उन्होंने शानदार प्रदर्शन किया. अक्षर ने 5 मैचों में महज 6.20 की इकोनॉमी रेट से 6 विकेट लिए. इस स्पिन जोड़ी ने उन मौकों पर सफलता दिलाई, जब भारत को विकेट्स की सख्त दरकार थी. ये दोनों खिलाड़ी टी20 वर्ल्ड कप में भारत के ट्रंप कार्ड साबित हो सकते हैं.

Advertisement

सूर्यकुमार यादव ने कप्तानी में दिखाया दम

इस सीरीज ने टी20 क्रिकेट में भारतीय टीम को कप्तानी का एक नया विकल्प दिया. सूर्यकुमार ने कप्तान के रूप में ना सिर्फ फ्रंट से टीम को लीड किया, बल्कि क्रिकेट वर्ल्ड कप की निराशा को भुलाते हुए बल्ले से कुछ अच्छी पारियां भी खेलीं. सूर्या 5 में से चार मुकाबले में टॉस हारे, ऐसे में उनकी टीम को पहली बैटिंग करनी पड़ी. मैदान पर ओस आ जाने के बाद बावजूद भारत ने तीन मौके पर टारगेट को सफलतापूर्वक डिफेंड किया. सूर्या को साउथ अफ्रीका के खिलाफ टी20 सीरीज में भी टीम की कप्तानी सौंपी गई है, जहां वह एक बार फिर बतौर कप्तान खुद को साबित कर सकते हैं.

भारत-ऑस्ट्रेलिया टी-20 सीरीज
• पहला टी-20: भारत 2 विकेट से जीता
• दूसरा टी-20: भारत 44 रनों से जीता
• तीसरा टी-20: ऑस्ट्रेलिया 5 विकेट से जीता
• चौथा टी-20: भारत 20 रनों से जीता
• पांचवां टी-20: भारत छह रनों से जीता

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement