सिडनी में बढ़ी कोरोना की रफ्तार, मेलबर्न में हो सकता है तीसरा टेस्ट

कोविड-19 के मामले बढ़ने के कारण चोट से उबर रहे ऑस्ट्रेलियाई सलामी बल्लेबाज डेविड वॉर्नर और तेज गेंदबाज सीन एबोट दोनों ही शनिवार को सिडनी से मेलबर्न चले गए जहां 26 दिसंबर से बॉक्सिंग डे टेस्ट मैच खेला जाना है. रिपोर्ट के अनुसार एक वैकल्पिक योजना दूसरे और तीसरे टेस्ट मैच को मेलबर्न में आयोजित करना हो सकती है.

Advertisement
Sydney Cricket Ground Sydney Cricket Ground

aajtak.in

  • मेलबर्न ,
  • 22 दिसंबर 2020,
  • अपडेटेड 1:10 PM IST
  • सिडनी में लगातार बढ़ रहे कोरोना के मामले
  • मेलबर्न में ही हो सकता है तीसरा टेस्ट मैच
  • चार मैचों की सीरीज में भारत 0-1 से पीछे

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चार मैचों की टेस्ट सीरीज का तीसरा मुकाबला सिडनी क्रिकेट ग्राउंड में 7 जनवरी से खेला जाना है, लेकिन कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों के कारण यहां संक्रमण का खतरा है. कोरोना वायरस के कारण अब तीसरे टेस्ट मैच को सिडनी से शिफ्ट कर मेलबर्न में कराने की बात की जा रही है. 

एक अंग्रेजी अखबार की खबर के मुताबिक भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच सीरीज का तीसरा टेस्ट मैच मेलबर्न में कराने की संभावना है, जहां सीरीज का दूसरा टेस्ट मैच (बॉक्सिंग डे टेस्ट) भी होना है. हालांकि इसको लेकर क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया की तरफ से अभी कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की गई है.  

Advertisement

देखें: आजतक LIVE TV 

सिडनी में ब्रेट ली समेत जो भी कमेंटेटर्स थे, उनको भी सुरक्षित घर वापस भेज दिया गया था. इससे पहले क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने रविवार को कहा था कि सिडनी से फिलहाल वेन्यू बदलने की जरूरत नहीं पड़ेगी. 

क्रिकेट आस्ट्रेलिया के मुख्य कार्यकारी अधिकारी निक हॉकले ने कहा था कि उन्हें उम्मीद है कि भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीसरा टेस्ट मैच सिडनी में ही होगा. ‘सिडनी मॉर्निंग हेराल्ड’ के अनुसार हॉकले ने बयान में कहा, ‘हमने कार्यक्रम में कोई बदलाव नहीं किया है और सिडनी क्रिकेट ग्राउंड पर (तीसरा) मैच कराना हमारी पहली पसंद है.’

कोविड-19 के मामले बढ़ने के कारण चोट से उबर रहे ऑस्ट्रेलियाई सलामी बल्लेबाज डेविड वॉर्नर और तेज गेंदबाज सीन एबोट दोनों ही शनिवार को सिडनी से मेलबर्न चले गए जहां 26 दिसंबर से बॉक्सिंग डे टेस्ट मैच खेला जाना है. रिपोर्ट के अनुसार एक वैकल्पिक योजना दूसरे और तीसरे टेस्ट मैच को मेलबर्न में आयोजित करना हो सकती है.

Advertisement

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चार मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मैच एडिलेड में खेला गया था, जिसे ऑस्ट्रेलिया ने 8 विकेट से जीतकर सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली थी.
 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement