India vs Australia: टेस्ट के बाद अब वर्ल्ड कप में ऑस्ट्रेलिया को धोने की बारी, सेमीफाइनल में होगी भिड़ंत!

आईसीसी वूमेन्स टी20 वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच सेमीफाइनल मुकाबला होने की संभावना है. हरमन ब्रिगेड रोहित शर्मा की अगुवाई वाली पुरुष टीम से प्रेरणा ले सकती हैं जिसने ऑस्ट्रेलिया को टेस्ट सीरीज में चारों खाने चित कर दिया. वूमेन्स क्रिकेट में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भारतीय ने 30 मैच खेले हैं जिसमें से उसे केवल सात में जीत मिली है.

Advertisement
Ind Women Team Ind Women Team

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 21 फरवरी 2023,
  • अपडेटेड 9:25 AM IST

टीम इंडिया आईसीसी वूमेन्स टी20 वर्ल्ड कप 2023 के सेमीफाइनल में पहुंच गई है. पोर्ट एलिजेबेथ के सेंट जॉर्ज पार्क में खेले गए मुकाबले में भारत ने आयरलैंड को डकवर्थ लुईस नियम के तहत पांच रनों से पराजित किया. 156 रनों के टारगेट का पीछा करते हुए आयरिश टीम ने जब दो विकेट पर 54 रन बना लिए थे तो बारिश आ गई और फिर आगे का खेल नहीं हो पाया. ग्रुप-बी से टीम इंडिया सेमीफाइनल के लिए क्वालिफाई करने वाली दूसरी टीम है. इंग्लैंड पहले ही लगातार तीन मैच जीतकर सेमीफाइनल में एंट्री मार चुकी है.

Advertisement

23 फरवरी को आमने-सामने होंगे भारत-ऑस्ट्रेलिया!

इंग्लैंड को हालांकि मंगलवार को केपटाउन में पाकिस्तान से खेलना है. उस मैच को जीतने पर इंग्लैंड टॉप पर समाप्त करेगा, लेकिन भारत से बेहतर नेट रन रेट के कारण हारने पर भी उसके ग्रुप में टॉप पर रहने की संभावना है. वैसे पाकिस्तान को जीत के लिए चमत्कारिक प्रदर्शन करना पड़ेगा. ऑस्ट्रेलिया पहले ही ग्रुप-ए में टॉप स्थान हासिल कर चुका है, इसलिए सेमीफाइनल में बतौर ग्रुप-बी की रनर-अप टीम भारत का उससे मुकबला खेलना लगभग तय है. भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच संभावित सेमीफाइनल मुकाबला 23 फरवरी को खेला जाएगा.

क्लिक करें- नंबर-1 टीम का इतना बुरा हाल? भारत में आकर इतनी बेबस क्यों हो गई ऑस्ट्रेलियाई टीम

भारतीय टीम के लिए ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मुकाबला आसान नहीं रहने वाला है. वूमेन्स क्रिकेट में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भारतीय टीम ने 30 टी20 मैच खेले हैं जिसमें उसे केवल सात में जीत मिली है. वहीं ऑस्ट्रेलिया ने 22 मैचों में जीत दर्ज किया. भारत की ऑस्ट्रेलिया पर आखिरी जीत दिसंबर 2020 में आई थी जब उसने सुपर ओपर में मुकाबला अपने नाम किया था. देखा जाए तो भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पिछले पांच टी20 मुकाबलों में से चार मैचों में पराजित हुई है.

Advertisement

टेस्ट के बाद अब वर्ल्ड कप में हराने की बारी

भारतीय टीम को साल 2020 के टी20 वर्ल्ड कप फाइनल में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा था. वहीं पिछले साल कॉमनवेल्थ गेम्स के दौरान गोल्ड मेडल मैच में भारतीय टीम को हार झेलनी पड़ी थी. ऑस्ट्रेलियाई टीम शानदार खेल दिखा रही है और उसकी टीम में ऑलराउंडर खिलाड़ियों की भरमार है, ऐसे में भारत के लिए मैच कतई आसान नहीं रहने वाला है.

हालांकि हरमनप्रीत ब्रिगेड पुरुष टीम से प्रेरणा ले सकती हैं जिसने ऑस्ट्रेलिया को टेस्ट सीरीज में चारों खाने चित कर दिया है. रोहित शर्मा की कप्तानी वाली टीम इंडिया ने नागपुर टेस्ट में एक पारी और 132 रनों से जीत हासिल की थी. वहीं दिल्ली टेस्ट को भी उसने छह विकेट से अपने नाम किया. भारतीय टीम काफी अरसे बाद किसी आईसीसी टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया का सामना करने की स्थिति में है.

क्लिक करें- वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में पहुंची टीम इंडिया, आयरलैंड को दी मात, स्मृति मंधाना की रिकॉर्डतोड़ पारी

साल 2017 के वर्ल्ड कप में जब भारत-ऑस्ट्रेलिया का सेमीफाइनल मैच हुआ था तो हरमनप्रीत कौर के शानदार 171 रनों की मदद से टीम इंडिया ने 36 रनों से उस मुकाबले को जीता था. हरमनप्रीत कौर ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मैच को लेकर अबकी बार आश्वस्त नजर आ रही हैं. हरमनप्रीत कौर ने कहा, 'हमने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पिछली सीरीज में जिस ब्रांड की क्रिकेट खेली, उससे हमारा काफी आत्मविश्वास बढ़ा. हमें इस बात का सही अंदाजा है कि हमें अगले मैच में किस तरह से आगे बढ़ना है और हम उसी के अनुसार अपनी योजना बनाएंगे.'

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement