India vs Australia, 1st Test Day One Highlights:जडेजा की फिरकी के बाद रोहित का बल्ले से कमाल, टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया पर यूं कसा शिकंजा

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चार मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला नागपुर में खेला जा रहा है. पहले दिन के खेल की समाप्ति के बाद भारतीय टीम ने अपनी पहली पारी में एक विकेट पर 77 रन बना लिए हैं. यानी कि पहली पारी के आधार पर टीम इंडिया ऑस्ट्रेलिया से सिर्फ 100 रन पीछे है.

Advertisement
Rohit Sharma Rohit Sharma

aajtak.in

  • नागपुर,
  • 09 फरवरी 2023,
  • अपडेटेड 5:44 PM IST

India vs Australia, 1st Test Highlights: भारत ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ नागपुर टेस्ट मैच के पहले दिन कमाल का खेल दिखाया. चोट के बाद अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में वापसी कर रहे रवींद्र जडेजा के 5 विकेट्स की मदद से टीम इंडिया ने कंगारूओं को पहले 177 रनों पर समेट दिया. फिर कप्तान रोहित शर्मा ने बल्लेबाजी में मोर्चा संभाल लिया. नतीजतन पहले दिन के खेल की समाप्ति के बाद भारतीय टीम ने अपनी पहली पारी में सिर्फ एक विकेट खोकर  77 रन बना लिए.

Advertisement

यानी कि पहली पारी के आधार पर टीम इंडिया ऑस्ट्रेलिया से सिर्फ 100 रन पीछे है. दिन का खेल खत्म होने पर कप्तान रोहित शर्मा (नाबाद 56) क्रीज पर डटे हुए थे. दूसरे छोर पर रविचंद्रन अश्विन उनका साथ निभा रहे हैं, जिन्होंने अभी खाता नहीं खोला है.  मेजबान टीम की नजरें पहली पारी के आधार पर बड़ी बढ़त हासिल करने पर टिकी होंगी क्योंकि धैर्य के साथ खेलने पर पिच पर बल्लेबाजी करना मुश्किल नहीं है.

केएल राहुल फिर रहे फेल

भारत ने एकमात्र विकेट केएल राहुल (20) का गंवाया जो कप्तान के साथ पहले विकेट के लिए 76 रनों की साझेदारी करने के बाद दिन के अंतिम लम्हों में ऑफ स्पिनर टॉड मर्फी (13 रन पर एक विकेट) को उन्हीं की गेंद पर कैच दे बैठे. रोहित 69 गेंद की अपनी पारी में 9 चौके और एक छक्का जड़ चुके हैं. रोहित शुरू से ही अच्छी लय में दिखे, जबकि राहुल ने रक्षात्मक रवैया अपनाया. रोहित ने ऑस्ट्रेलियाई कप्तान पैट कमिंस के पारी के पहले ही ओवर में 3 चौके मारे और फिर उनके तीसरे ओवर में दो और चौके जड़े.

Advertisement

रोहित ने नाथन लियोन पर पारी का पहला छक्का जड़ा और फिर इस ऑफ स्पिनर की गेंद पर एक रन के साथ 16वें ओवर में भारत के रनों का अर्धशतक पूरा किया. राहुल हालांकि 71 गेंदें खेलकर पदार्पण कर रहे मर्फी की गेंद पर उन्हीं को कैच दे बैठे. इससे पहले लाबुशेन के अलावा ऑस्ट्रेलिया के अधिकतर बल्लेबाज या तो खराब शॉट खेलकर आउट हुए या फिर गेंद की लाइन को समझने में चूक गए.

लाबुशेन जडेजा की तेजी से स्पिन होती गेंद को खेलने की कोशिश में क्रीज से आगे निकल आए और पदार्पण कर रहे विकेटकीपर श्रीकर भरत ने उन्हें स्टंप करने में कोई गलती नहीं की. उन्होंने 123 गेंदों का सामना करते हुए 8 चौके मारे. लाबुशेन के आउट होने के बाद जडेजा बल्लेबाजों पर हावी हो गए. स्मिथ ने अक्षर पटेल पर तीन चौके मारे, लेकिन जडेजा की आर्म बॉल को चूककर बोल्ड हो गए.

क्लिक करें- अश्विन ने टेस्ट में रचा इतिहास, सबसे तेज 450 विकेटों के मामले में दिग्गजों को पछाड़ा

जडेजा ने इसके बाद मैट रेनशॉ (0) को पहली गेंद पर एलबीडब्ल्यू करके ऑस्ट्रेलिया का स्कोर दो विकेट पर 84 रन से 5 विकेट पर 109 रन किया. कैरी और हैंड्सकॉम्ब ने भारतीय गेंदबाजों के खिलाफ आक्रामक रवैया अपनाया विशेषकर विकेटकीपर बल्लेबाज कैरी ने. कैरी ने रिवर्स स्वीप से कुछ अच्छी बाउंड्री लगाई, लेकिन अश्विन की गेंद पर इसी शॉट को दोहराने की कोशिश में गेंद को विकेटों पर खेल गए.

Advertisement

अश्विन ने कप्तान पैट कमिंस (6) को स्लिप में कोहली के हाथों कैच कराया, जबकि जडेजा ने पदार्पण कर रहे टॉड मर्फी (0) को एलबीडब्ल्यू करके ऑस्ट्रेलिया को 8वां झटका दिया. दिन के अंतिम सत्र के तीसरे ही ओवर में जडेजा ने हैंड्सकॉम्ब को एलबीडब्ल्यू करके 5वां विकेट हासिल किया ,जबकि अगले ओवर में अश्विन ने स्कॉट बोलैंड (1) को बोल्ड करके ऑस्ट्रेलिया की पारी का अंत किया.

शमी-सिराज ने दिलाई थी दमदार शुरुआत

चौथी पारी में बल्लेबाजी करना आसान नहीं होगा और इसी को देखते हुए कमिंस ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी का फैसला किया. मोहम्मद शमी (18 रन पर एक विकेट) और मोहम्मद सिराज (30 रन पर एक विकेट) ने सलामी बल्लेबाजों उस्मान ख्वाजा (1) और डेविड वॉर्नर (1) को जल्दी पवेलियन भेजा, लेकिन लाबुशेन और स्मिथ ने बाकी बचे पहले सत्र में जडेजा, अक्षर और अश्विन की स्पिन तिकड़ी को हावी नहीं होने दिया.

मैच से पहले 'विकेट से छेड़छाड़' को लेकर ऑस्ट्रेलियाई मीडिया के सारे दावे फुस्स साबित हुए क्योंकि वीसीए स्टेडियम की पिच भारत की सामान्य सूखी पिच लग रही है जिस पर दूसरे दिन के बाद से स्पिनरों को काफी मदद मिलती है. विकेट से स्पिनरों को टर्न मिल रहा है, लेकिन भारतीय पिचों पर यह सामान्य बात है. स्मिथ और लाबुशेन ने हालांकि अपनी मजबूत तकनीक का नजारा पेश करते हुए भारतीय स्पिनरों का डटकर सामना किया.

Advertisement

सिराज ने दूसरे ओवर में मैच की अपनी पहली ही गेंद पर ख्वाजा को एलबीडब्ल्यू किया. मैदानी अंपायर ने उन्हें आउट नहीं दिया था, लेकिन डीआरएस लेने पर फैसला भारत के पक्ष में गया. शमी ने अगले ओवर में बाएं हाथ के बल्लेबाज के लिए अंदर आती गेंद पर वॉर्नर को बोल्ड किया. भारत नियंत्रण में दिख रहा था, लेकिन इसके बाद दुनिया के नंबर एक टेस्ट बल्लेबाज लाबुशेन ने मोर्चा संभाला और कुछ आकर्षक शॉट खेले. उन्होंने लेट कट से अक्षर पर चौका जड़ने के बाद अश्विन की गेंद पर कवर ड्राइव से चार रन बटोरे.


 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement