IND vs AUS T20 Series: टीम इंडिया ने कंगारुओं से लिया सूद समेत बदला... आखिरी टी20 में बने ये 5 धांसू रिकॉर्ड्स

भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पांच मैचों की टी20 सीरीज को 4-1 से जीतन में सफल रही. इस सीरीज जीत के साथ भारतीय टीम ने हालिया क्रिकेट वर्ल्ड कप फाइनल में मिली हार का बदला सूद समेत ले लिया.

Advertisement
Suryakumar Yadav and Matthew Wade Suryakumar Yadav and Matthew Wade

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 04 दिसंबर 2023,
  • अपडेटेड 12:31 PM IST

भारत ने ऑस्ट्रेलिया को पांचवें एवं आखिरी टी20 मुकाबले में 6 रनों से हरा दिया. इस जीत के साथ ही उसने टी20 सीरीज पर 4-1 से कब्जा जमा लिया. बेंगुलरु के एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेले गए इस मैच में भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 161 रनों का टारगेट दिया था, लेकिन मेहमान टीम आठ विकेट पर 154 रन ही बना पाई. टी20 सीरीज में 4-1 से जीत के साथ ही भारतीय टीम ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ क्रिकेट वर्ल्ड कप के फाइनल में मिली हार का बदला शानदार तरीके से ले लियाा.

Advertisement

इस पांचवें टी20 मुकाबले के दौरान कुछ बड़े रिकॉर्ड्स स्थापित हुए. रनों के लिहाज से टी20 इंटरनेशनल में भारत की ऑस्ट्रेलिया पर ये सबसे छोटी जीत रही. इससे पहले भारत ने टी20 इंटरनेशनल में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सबसे कम अंतर से जीत साल 2020 में कैनबरा के मैदान पर हासिल की थी. भारत की ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी20 इंटरनेशनल में यह 19वीं जीत रही. भारतीय टीम वेस्टइंडीज और श्रीलंका को भी 19-19 मैचों में पराजित कर चुकी है.

सबसे कम अंतर से जीत (भारत-AUS T20I) 
4 रन (DLS)- ऑस्ट्रेलिया, ब्रिस्बेन 2018
6 रन- भारत, बेंगलुरु 2023
11 रन- भारत, कैनबरा 2020
12 रन- ऑस्ट्रेलिया, सिडनी 2020
15 रन- भारत, डरबन 2007

टी20I में एक टीम के खिलाफ सर्वाधिक जीत
20- पाकिस्तान बनाम न्यूजीलैंड
19- भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया
19- भारत बनाम श्रीलंका
19- भारत बनाम वेस्टइंडीज
18- इंग्लैंड बनाम पाकिस्तान

Advertisement

भारतीय टीम की सीरीज जीत में लेग-स्पिनर रवि बिश्नोई की अहम भूमिका रही. बिश्नोई ने इस सीरीज में कुल 9 विकेट हासिल किए. बिश्नोई अब किसी द्विपक्षीय टी20 सीरीज में भारत के लिए सबसे ज्यादा विकेट लेने के मामले में संयुक्त रूप से शीर्ष पर आ गए हैं. रविचंद्रन अश्विन ने भी साल 2016 में श्रीलंका के खिलाफ 9 विकेट लिए थे.

द्विपक्षीय टी20 सीरीज में भारत के लिए सर्वाधिक विकेट
9- रविचंद्रन अश्विन बनाम श्रीलंका (होम, 2016)
9- रवि बिश्नोई बनाम ऑस्ट्रेलिया (होम, 2023)

भारतीय टीम के लिए इस मैच में श्रेयस अय्यर ने सबसे ज्यादा 37 गेंदों पर 53 रनों की पारी खेली, जिसमें पांच चौके और दो सिक्स शामिल रहे. वहीं अक्षर पटेल ने भी 31 रनों (21 गेंद, 2 चौके और एक सिक्स) ने भी अहम योगदान दिया. ऑस्ट्रेलिया की ओर से जेसन बेहरेनडॉर्फ और बेन ड्वारशुइस ने दो-दो विकेट चटकाए. जेसन बेहरेनडॉर्फ अब टी20 इंटरनेशनल में भारत के खिलाफ सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाज बन गए हैं.

भारत के खिलाफ टी20I में सर्वाधिक विकेट (AUS गेंदबाज)
13- जेसन बेहरेनडॉर्फ
12- एडम जाम्पा
10- शेन वॉटसन
8- नाथन कूल्टर-नाइल
7- नाथन एलिस

उधर ऑस्ट्रेलिया की ओर से इस मैच में सबसे ज्यादा बेन मैक्डरमॉट ने बनाए. मैकडरमॉट ने 54 रनों की पारी खेली, जिसमें पांच छक्के शामिल रहे. वहीं ट्रेविस हेड ने 28 और कप्तान मैथ्यू वेड ने 22 रनों का योगदान दिया. वेड अब भारत के खिलाफ टी20 इंटरनेशनल में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में चौथे नंबर पर पहुंच गए हैं. भारत की ओर से इस मैच में मुकेश कुमार को सबसे ज्यादा तीन सफलताएं हासिल हुईं.

Advertisement

टी20I में भारत के खिलाफ सर्वाधिक रन
592- निकोलस पूरन
554- ग्लेन मैक्सवेल
500- एरॉन फिंच
487- मैथ्यू वेड
475- जोस बटलर

भारत-ऑस्ट्रेलिया टी20 सीरीज
• पहला टी-20: भारत 2 विकेट से जीता
• दूसरा टी-20: भारत 44 रनों से जीता
• तीसरा टी-20: ऑस्ट्रेलिया 5 विकेट से जीता
• चौथा टी20: भारत 20 रनों से जीता
• पांचवां टी20: भारत छह रनों से जीता

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement