IND vs AUS 2nd T20: टीम इंडिया आज फिर कंगारुओं को सिखाएगी सबक... दूसरे टी20 में ये हो सकती हैं दोनों टीमों की प्लेइंग-11

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच टी20 सीरीज का दूसरा मुकाबला आज तिरुवनंतपुरम खेला जाना है. भारतीय टीम ने पहले मैच में दो विकेट से धमाकेदार जीत हासिल की थी. ये देखना होगा कि टीम इंडिया दूसरे टी20 मैच के लिए प्लेइंग-11 में कोई बदलाव करती है या नहीं.

Advertisement
Team India (@Getty Images) Team India (@Getty Images)

aajtak.in

  • तिरुवनंतपुरम,
  • 26 नवंबर 2023,
  • अपडेटेड 7:43 AM IST

टीम इंडिया और ऑस्ट्रेलिया के बीच पांच मैचों की टी20 सीरीज का आज (26 नवंबर) दूसरा मुकाबला खेला जाना है. सूर्यकुमार यादव की अगुवाई में भारतीय टीम ने पहले मैच में दो विकेट से रोमांचक जीत हासिल की थी. अब भारत इस मुकाबले को जीतकर टी20 सीरीज में 2-0 की बढ़त लेना चाहेगा. दूसरा टी20 मुकाबला भारतीय समयानुसार शाम सात बजे से तिरुवनंतपुरम के ग्रीनफील्ड इंटरनेशनल स्टेडियम में होगा.

Advertisement

भारतीय बल्लेबाज फिर करेंगे रनों की बारिश!

टी20 सीरीज के पहले मैच में रनों की बरसात हुई थी और 400 से ज्यादा रन बने थे. बल्लेबाजी में कप्तान सूर्यकुमार यादव, ईशान किशन, रिंकू सिंह और यशस्वी जायसवाल ने अच्छा प्रदर्शन किया था. भारत को इस मैच में भी इन तीनों से ऐसे ही प्रदर्शन की उम्मीद होगी. पहले मैच में रन आउट होने वाले ऋतुराज गायकवाड़ और तिलक वर्मा भी अच्छी पारियां खेलना चाहेंगे. दूसरे टी20 में भी पिच के बल्लेबाजों के अनुकूल रहने की संभावना है.

इस मैच में भारतीय गेंदबाजों को एक इकाई के रूप में अच्छा प्रदर्शन करना होगा. विशाखापत्तम टी20 में तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह और प्रसिद्ध कृष्णा ने क्रमश: 10.25 और 12.50 की औसत से रन दिए थे. जबकि स्पिनर रवि बिश्नोई ने 13.50 प्रति ओवर की औसत से रन लुटाए. टी20 प्रारूप में गेंदबाजों के लिए बहुत कुछ नहीं होता, लेकिन इन तीनों की गेंदबाजी में विविधता का अभाव दिखा. केवल मुकेश कुमार ही पैनी गेंदबाजी कर सके.

Advertisement

ऑस्ट्रेलियाई टीम की बात करें तो जोश इंग्लिस ने शतक जमाकर टी20 विश्व कप के मद्देनजर अच्छे संकेत दिए. वहीं ओपनिंग करने उतरे अनुभवी बल्लेबाज स्टीव स्मिथ ने अर्धशतकीय पारी खेली. हालांकि गेंदबाजी में कंगारू गेंदबाजों का भी बुरा हाल रहा. जेसन बेहरेनडॉर्फ को छोड़कर कोई प्रभावी नहीं रहा.

क्या वॉशिंगटन सुंदर को मिलेगा मौका?

रवि बिश्नोई और अक्षर पटेल पहले मैच में काफी महंगे साबित हुए थे, ऐसे में भारत स्पिन बॉलिंग ऑलराउंडर वॉशिंगटन सुंदर को प्लेइंग-11 में लाने पर विचार सकता है. भारतीय टीम के पास आवेश खान, जितेश शर्मा और शिवम दुबे के भी विकल्प हैं. वैसे एक मैच के बाद प्लेइंग-11 में फेरबदल करना उचित नहीं होगा. उधर ऑस्ट्रेलिया अनुभवी लेग-स्पिनर एडम जम्पा को तनवीर संघा की जगह उतार सकता है.

ऑस्ट्रेलिया पर भारी रही भारतीय टीम

यदि दोनों ही टीमों का एक-दूसरे के खिलाफ टी20 इंटरनेशनल मुकाबलों में रिकॉर्ड देखा जाए, तो इसमें भारतीय टीम भारी नजर आती है. अब तक दोनों टीमों के बीच कुल 27 टी20 मुकाबले हुए, जिसमें भारतीय टीम को 16 में जीत मिली है. जबकि 10 मैच हारे और एक मुकाबला बेनतीजा रहा. कंगारू टीम के खिलाफ भारतीय टीम का अपने घर में भी रिकॉर्ड दमदार ही रहा है.

दोनों टीमों के बीच भारतीय जमीन पर अब तक 10 टी20 मुकाबले खेले गए, जिसमें से 6 में भारत ने जीत दर्ज की है. जबकि 4 मैच ऑस्ट्रेलिया ने जीते हैं. ऑस्ट्रेलियाई टीम पहली बार ग्रीनफील्ड इंटरनेशनल स्टेडियम में कोई अंतरराष्ट्रीय मैच खेलने जा रही है. दूसरी ओर भारत ने इस मैदान पर दो वनडे और तीन टी20 इंटरनेशनल मैच खेले हैं. भारत को इस दौरान केवल वेस्टइंडीज के खिलाफ एक मैच में हार मिली.

Advertisement

टी20 इंटरनेशनल में भारत Vs ऑस्ट्रेलिया
कुल मैच: 27
भारत जीता: 16
ऑस्ट्रेलिया जीता: 10
बेनतीजा: 1

भारत में दोनों टीमों के बीच टी20 रिकॉर्ड
कुल मैच: 10
भारत जीता: 6
ऑस्ट्रेलिया जीता: 4

भारत की संभावित प्लेइंग-11: ऋतुराज गायकवाड़, यशस्वी जायसवाल, ईशान किशन (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव (कप्तान), तिलक वर्मा, रिंकू सिंह, अक्षर पटेल, रवि बिश्नोई, अर्शदीप सिंह, प्रसिद्ध कृष्णा, मुकेश कुमार.

ऑस्ट्रेलिया की संभावित प्लेइंग-11: मैथ्यू शॉर्ट, स्टीवन स्मिथ, जोश इंग्लिस, एरॉन हार्डी, मार्कस स्टोइनिस, टिम डेविड, मैथ्यू वेड (विकेटकीपर/कप्तान), सीन एबॉट, नाथन एलिस, जेसन बेहरेनडॉर्फ, एडम जाम्पा.

भारतीय टीम: सूर्यकुमार यादव (कप्तान), ऋतुराज गायकवाड़ (उप-कप्तान), ईशान किशन (विकेटकीपर), यशस्वी जयसवाल, तिलक वर्मा, रिंकू सिंह, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), वॉशिंगटन सुंदर, अक्षर पटेल, शिवम दुबे, रवि बिश्नोई, अर्शदीप सिंह, प्रसिद्ध कृष्णा, आवेश खान और मुकेश कुमार.

ऑस्ट्रेलियाई टीम: मैथ्यू वेड (कप्तान/विकेटकीपर), एरॉन हार्डी, जेसन बेहरेनडॉर्फ, सीन एबॉट, टिम डेविड, नाथन एलिस, ट्रेविस हेड, जोश इंग्लिस, ग्लेन मैक्सवेल, तनवीर संघा, मैथ्यू शॉर्ट, स्टीव स्मिथ, मार्कस स्टोइनिस, केन रिचर्डसन और एडम जाम्पा.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement