India vs Australia 2nd Test Cricket Score Day 1 Highlights: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी का दूसरा मैच आज (6 दिसंबर) एडिलेड में शुरू हुआ. मैच के पहले दिन भातीय टीम पहली पारी में 180 रनों पर सिमट गई. वहीं ऑस्ट्रेेलिया ने पहली पारी में दिन का खेल खत्म होने तक 86/1 का स्कोर बनाया. टीम इंडिया ने पर्थ में हुए पहले टेस्ट में 295 रनों से शानदार जीत दर्ज की थी. इस तरह वह सीरीज में 1-0 से आगे है. दूसरा टेस्ट डे-नाइट है, जो पिंक बॉल से खेला जाएगा .
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच एक ही पिंक बॉल टेस्ट खेला गया है, जिसमें भारतीय टीम को 8 विकेट से हार मिली थी. यह मुकाबला दिसंबर 2020 को एडिलेड में ही हुआ था. वैसे भारतीय टीम ने पिछले 2 दौरों पर ऑस्ट्रेलिया को उसी के घर में हराया है. इस बार हैट्रिक का मौका है. इस 'महासीरीज' में कुल 5 मैच खेले जाने हैं.
भारत Vs ऑस्ट्रेलिया टेस्ट सीरीज में हेड-टु-हेड
कुल टेस्ट सीरीज: 28
भारत जीता: 11
ऑस्ट्रेलिया जीता: 12
ड्रॉ: 5
ऑस्ट्रेलिया में भारत का टेस्ट सीरीज रिकॉर्ड
कुल टेस्ट सीरीज: 13
भारत जीता: 2
ऑस्ट्रेलिया जीता: 8
ड्रॉ: 3
एडिलेड टेस्ट में पहले दिन का खेल खत्म हो गया है. पहले दिन (6 दिसंबर) स्टम्प तक ऑस्ट्रेलिया ने अपनी पहली पारी में एक विकेट पर 86 रन बना लिए हैं. नाथन मैकस्वीनी 38 और मार्नस लाबुशेन 20 रन बनाकर नाबाद हैं. दोनों के बीच दूसरे विकेट के लिए 62 रनों की पार्टनरशिप हुई है. ऑस्ट्रेलिया पहली पारी के आधार पर भारत से सिर्फ 94 रन पीछे है. ऑस्ट्रेलिया का इकलौता विकेट उस्मान ख्वाजा के रूप में गिरा, जो जसप्रीत बुमराह की बॉल पर रोहित शर्मा के हाथों लपके गए. भारतीय टीम ने अपनी पहली पारी में 180 रन बनाए थे.
27 ओवरों के बाद ऑस्ट्रेलिया का स्कोर एक विकेट पर 74 रन है. नाथन मैकस्वीनी 31 और मार्नस लाबुशेन 17 रन बनाकर खेल रहे हैं.
ऑस्ट्रेलिया का स्कोर एडिलेड टेस्ट में 23 ओवर के खेल के बाद 58/1 है. मार्नस लाबुशेन (13) और नाथन मैकस्वीनी (19) रन बनाकर खेल रहे हैं.
ऑस्ट्रेलिया का स्कोर एडिलेड टेस्ट में 22 ओवर के खेल के बाद 55/1 है. मार्नस लाबुशेन (13) और नाथन मैकस्वीनी (16) रन बनाकर खेल रहे हैं.
एडिलेड टैस्ट में ऑस्ट्रेलियाई टीम का स्कोर पहली पारी में 20 ओवर के बाद 47/1 है.
एडिलेड टेस्ट में अचानक फ्लड लाइट बंद हुई. इस वजह से मैच रुक गया. यह वाकया 18 वें ओवर के दौरान हुआ. हालांकि, कुछ सेकंड बाद लाइट सही भी हो गई.
एडिलेड टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया की टीम का स्कोर 38/1 (17.4 ओवर्स) रन हो चुका है. इस समय मार्नस लाबुशेन और नाथन मैकस्वीनी खेल रहे हैं. भारत को एकमात्र सफलता उस्मान ख्वाजा के रूप में मिली. जो 13 रन बनाकर जसप्रीत बुमराह का शिकार बने.
एडिलेड टेस्ट में जसप्रीत बुमराह ने टीम इंडिया को पहली सफलता दिलाई है. उस्मान ख्साजा 13 रन बनाकर आउट हुए. वह स्लिप में भारतीय कप्तान रोहित शर्मा को कैच थमा बैठे. ऑस्ट्रेलिया का पहला विकेट 24 रन के स्कोर पर गिरा.
ऑस्ट्रेलियाई टीम का स्कोर 6 ओवर के बाद 13/0 हो गया है. उस्मान ख्वाजा (8) और नाथन मैकस्वीनी (1) अभी क्रीज पर टिके हुए हैं.
एडिलेड टेस्ट में ऑस्ट्रेलियाई टीम ने पहली पारी में बल्लेबाजी शुरू कर दी है. उस्मान ख्वाजा और नाथन मैकस्वीनी ओपनिंंग करने के लिए आए हैं.
एडिलेड टेस्ट में भारतीय टीम 180 रनों के स्कोर पर ढेर हो गई. भारत की ओर से नीतीश रेड्डी टॉप स्कोरर रहे, जिन्होंने 42 रनों की पारी खेली. वहीं मिचेल स्टार्क ऑस्ट्रेलिया की ओर से सबसे सफल गेंदबाज रहे. उन्होंने 6 विकेट झटके. वहीं 2 स्कॉट बोलैंड और कप्तान पैट कमिंस को 2-2 विकेट मिले.
भारत की शुरुआत एडिलेड पिंक टेस्ट में बेहद खराब रही. इस मैच में मिचेल स्टार्क ने यशस्वी जायसवाल (0) को मैच की पहली ही गेंद पर आउट किया था. इसके बाद केएल राहुल और शुभमन गिल संभलकर खेले. इसके बाद ये दोनों स्कोरकार्ड को 69 रन तक ले गए. यहीं पर स्टार्क ने केएल राहुल (37) को नाथन मैकस्वीनी के हाथों कैच आउट करवाया. इसके बाद विराट कोहली भी महज 7 रन बनाकर मिचेल स्टार्क की गेंद पर स्टीव स्मिथ को कैच थमा बैठे. जब कोहली आउट हुए तो भारतीय टीम का स्कोर 77 रन था. इसके कुछ देर बाद ही शुभमन गिल 31 रन बनाकर स्कॉट बोलैंड की गेंद पर आउट हुए. जब गिल आउट हुए तो भारतीय टीम का स्कोर 81/4 हो गया.
टीम में वापसी कर रहे रोहित शर्मा महज 3 रन बनाकर स्कॉट बोलैंड की गेंद पर LBW आउट हो गए. रोहित जब आउट हुए तो भारतीय टीम का स्कोर 87/ 5 था. वहीं ऋषभ पंत (21) ने एक ओर से विकेटों का पतझड़ संभालने की कोशिश की लेकिन वह भी 109/6 पर आउट हो गए. इसके बाद नीतीश रेड्डी को रविचंद्रन अश्विन (22) का थोड़ा बहुत साथ मिला. लेकिन अश्विन को मिचेल स्टार्क ने LBW आउट किया.
अश्विन के बाद आए हर्षित राणा (0) पर मिचेल स्टार्क का शिकार बने. राणा जब आउट हुए तो भारतीय टीम का स्कोर 141/8 हो गया. मिचेल स्टार्क ने राणा के रूप में अपना पांचवां विकेट हासिल किया. इस तरह उनको आउट कर उन्होंने पहली बार भारत के खिलाफ अपने टेस्ट मैच में पांच विकेट कंपलीट किए. भारत को नौवां झटका उपकप्तान जसप्रीत बुमराह (0) के रूप में लगा. बुमराह को कंगारू कप्तान पैट कमिंस ने उस्मान ख्वाजा के हाथों कैच आउट करवाया. बुमराह जब आउट हुए तो भारतीय टीम का स्कोर 176/9 हो गया है. नीतीश रेड्डी आउट होने वाले आखिरी भारतीय खिलाड़ी रहे.
एडिलेड टेस्ट में भारतीय टीम 180 रनों के स्कोर पर ढेर हो गई. भारत की ओर से नीतीश रेड्डी टॉप स्कोरर रहे, जिन्होंने 42 रनों की पारी खेली. वहीं मिचेल स्टार्क ऑस्ट्रेलिया की ओर से सबसे सफल गेंदबाज रहे. उन्होंने 6 विकेट झटके.
भारत को नौवां झटका उपकप्तान जसप्रीत बुमराह (0) के रूप में लगा है. बुमराह को कंगारू कप्तान पैट कमिंंस ने उस्मान ख्वाजा के हाथों कैच आउट करवाया. बुमराह जब आउट हुए तो भारतीय टीम का स्कोर 176/9 हो गया है.
ऑलराउंडर नीतीश कुमार रेड्डी लगातार शॉट खलते हुए रन बटोर रहे हैं. उन्होंने अब तक 42 रन (46) बनाए हैं. इस पारी में अब तक उन्होंने 3 छक्के और इतने ही चौके जड़े हैं.
हर्षित राणा (0) पर मिचेल स्टार्क का शिकार बने. राणा जब आउट हुए तो भारतीय टीम का स्कोर 141/8 था. मिचेल स्टार्क ने राणा के रूप में अपना पांचवां विकेट हासिल किया.
एडिलेड टेस्ट में रविचंद्रन अश्विन 22 रन बनाकर आउट हो गए हैं. उनको मिचेल स्टार्क ने LBW आउट किया.
टीम इंडिया छह विकेट गंवा चुकी है. क्रीज पर रविचंद्रन अश्विन (22) और नीतीश कुमार रड्डी (11) हैं. इन दोनों के बीच सातवें विकेट के लिए अब तक 32 रनों का साझेदारी हो चुकी है.
एडिलेड टेस्ट में ऋषभ पंत (21) आउट होने वाले छठे बल्लेबाज रहे. पंत को कमिंंस ने मार्नस लाबुशेन के हाथों कैच आउट करवाया. अब रविचंद्रन क्रीज पर आए हैं. उनके साथ नीतीश रेड्डी क्रीज पर हैं.
भारत की पहली पारी की हाइलाइट्स
भारत की शुरुआत एडिलेड पिंंक टेस्ट में बेहद खराब रही. इस मैच में मिचेल स्टार्क ने यशस्वी जायसवाल (0) को मैच की पहली ही गेंद पर आउट किया था. इसके बाद केएल राहुल और शुभमन गिल संभलकर खेले. इसके बाद ये दोनों स्कोरकार्ड को 69 रन तक ले गए. यहीं पर स्टार्क ने केएल राहुल (37) को नाथन मैकस्वीनी के हाथों कैच आउट करवाया. इसके बाद विराट कोहली भी महज 7 रन बनाकर मिचेल स्टार्क की गेंद पर स्टीव स्मिथ को कैच थमा बैठे. जब कोहली आउट हुए तो भारतीय टीम का स्कोर 77 रन था. इसके कुछ देर बाद ही शुभमन गिल 31 रन बनाकर स्कॉट बोलैंड की गेंद पर आउट हुए. जब गिल आउट हुए तो भारतीय टीम का स्कोर 81/4 हो गया.
टीम में वापसी कर रहे रोहित शर्मा महज 3 रन बनाकर स्कॉट बोलैंड की गेंद पर LBW आउट हो गए. रोहित जब आउट हुए तो भारतीय टीम का स्कोर 87/ 5 था. वहीं ऋषभ पंत (21) ने एक ओर से विकेटों का पतझड़ संभालने की कोशिश की लेकिन वह भी 109/6 पर आउट हो गए. ऑस्ट्रेलिया की ओर से अब तक सबसे ज्यादा 3 विकेट मिचेल स्टार्क और 2 विकेट स्कॉट बोलैंड ने लिए. वहीं एक विकेट पैट कमिंंस ने लिया.
भारतीय टीम को एडिलेड टेस्ट में ऋषभ पंत (21) के रूप में छठा झटका लगा है. पंत को कमिंंस ने मार्नस लाबुशेन के हाथों कैच आउट करवाया.
भारतीय टीम का स्कोर 31 ओवर के बाद 100/5 है. ऋषभ पंत और नीतीश रेड्डी क्रीज पर हैं.
भारत की पहली पारी की हाइलाइट्स
भारत की शुरुआत एडिलेड पिंंक टेस्ट में बेहद खराब रही. इस मैच में मिचेल स्टार्क ने यशस्वी जायसवाल (0) को मैच की पहली ही गेंद पर आउट किया था. इसके बाद केएल राहुल और शुभमन गिल संभलकर खेले. इसके बाद ये दोनों स्कोरकार्ड को 69 रन तक ले गए. यहीं पर स्टार्क ने केएल राहुल (37) को नाथन मैकस्वीनी के हाथों कैच आउट करवाया. इसके बाद विराट कोहली भी महज 7 रन बनाकर मिचेल स्टार्क की गेंद पर स्टीव स्मिथ को कैच थमा बैठे. जब कोहली आउट हुए तो भारतीय टीम का स्कोर 77 रन था. इसके कुछ देर बाद ही शुभमन गिल 31 रन बनाकर स्कॉट बोलैंड की गेंद पर आउट हुए. जब गिल आउट हुए तो भारतीय टीम का स्कोर 81/4 हो गया.
टीम में वापसी कर रहे रोहित शर्मा महज 3 रन बनाकर स्कॉट बोलैंड की गेंद पर LBW आउट हो गए हैं. रोहित जब आउट हुए तो भारतीय टीम का स्कोर 87/ 5 था. ऑस्ट्रेलिया की ओर से अब तक सबसे ज्यादा 3 विकेट मिचेल स्टार्क और 2 विकेट स्कॉट बोलैंड ने लिए.
रोहित शर्मा महज 3 रन बनाकर स्कॉट बोलैंड की गेंद पर LBW आउट हो गए हैं. रोहित जब आउट हुए तो भारतीय टीम का स्कोर 87/ 5 था. अब नीतीश रेड्डी क्रीज पर आए हैं. उनके साथ ऋषभ पंत विकेट पर टिके हैं.
भारत की पहली पारी की हाइलाइट्स
भारत की शुरुआत पिंंक टेस्ट में बेहद खराब रही. मिचेल स्टार्क ने ही यशस्वी जायसवाल (0) को मैच की पहली ही गेंद पर आउट किया था. इसके बाद केएल राहुल और शुभमन गिल संभलकर खेले. इसके बाद ये दोनों स्कोरकार्ड को 69 रन तक ले गए. यहीं पर स्टार्क ने केएल राहुल (37) को नाथन मैकस्वीनी के हाथों कैच आउट करवाया. इसके बाद विराट कोहली भी महज 7 रन बनाकर मिचेल स्टार्क की गेंद पर स्टीव स्मिथ को कैच थमा बैठे. जब कोहली आउट हुए तो भारतीय टीम का स्कोर 77 रन था. इसके कुछ देर बाद ही शुभमन गिल 31 रन बनाकर स्कॉट बोलैंड की गेंद पर आउट हुए. जब गिल आउट हुए तो भारतीय टीम का स्कोर 81/4 हो गया. ऑस्ट्रेलिया की ओर से अब तक सबसे ज्यादा 3 विकेट मिचेल स्टार्क और 2 विकेट स्कॉट बोलैंड ने लिए.
एडिलेड टेस्ट में पहले सेशन तक टीम इंडिया ने 24 ओवर के 82/4 का स्कोर खड़ा कर लिया है. रोहित शर्मा (2) और ऋषभ पंत (4) विकेट पर टिके हैं. भारत की शुरुआत पिंंक टेस्ट में बेहद खराब रही. मिचेल स्टार्क ने ही यशस्वी जायसवाल (0) को मैच की पहली ही गेंद पर आउट किया था. इसके बाद केएल राहुल और शुभमन गिल संभलकर खेले. इसके बाद ये दोनों स्कोरकार्ड को 69 रन तक ले गए. यहीं पर स्टार्क ने केएल राहुल (37) को नाथन मैकस्वीनी के हाथों कैच आउट करवाया. इसके बाद विराट कोहली भी महज 7 रन बनाकर मिचेल स्टार्क की गेंद पर स्टीव स्मिथ को कैच थमा बैठे. जब कोहली आउट हुए तो भारतीय टीम का स्कोर 77 रन था. इसके कुछ देर बाद ही शुभमन गिल 31 रन बनाकर स्कॉट बोलैंड की गेंद पर आउट हुए. जब गिल आउट हुए तो भारतीय टीम का स्कोर 81/4 हो गया. जोश हेजलवुड की जगह खेल रहे बोलैंड का यह मैच में पहला विकेट रहा.
यह भी पढ़ें: गजब! राहुल के OUT हुए बिना कोहली मैदान पर आए, जानें पूरा मामला
क्लिक करें: मिचेल स्टार्क ने यशस्वी जायसवाल को 0 आउट कर बनाया महारिकॉर्ड, 147 साल के क्रिकेट इतिहास में केवल दूसरी बार ऐसा हुआ
एडिलेड टेस्ट में पहले सेशन तक टीम इंडिया ने 82/4 का स्कोर खड़ा कर लिया है. रोहित शर्मा (1) और ऋषभ पंत (4) विकेट पर टिके हैं. भारत की शुरुआत पिंंक टेस्ट में बेहद खराब रही. मिचेल स्टार्क ने ही यशस्वी जायसवाल (0) को मैच की पहली ही गेंद पर आउट किया था. इसके बाद केएल राहुल और शुभमन गिल संभलकर खेले. इसके बाद ये दोनों स्कोरकार्ड को 69 रन तक ले गए. यहीं पर स्टार्क ने केएल राहुल (37) को नाथन मैकस्वीनी के हाथों कैच आउट करवाया. इसके बाद विराट कोहली भी महज 7 रन बनाकर मिचेल स्टार्क की गेंद पर स्टीव स्मिथ को कैच थमा बैठे. जब कोहली आउट हुए तो भारतीय टीम का स्कोर 77 रन था. इसके कुछ देर बाद ही शुभमन गिल 31 रन बनाकर स्कॉट बोलैंड की गेंद पर आउट हुए. जब गिल आउट हुए तो भारतीय टीम का स्कोर 81/4 हो गया. जोश हेजलवुड की जगह खेल रहे बोलैंड का यह मैच में पहला विकेट रहा.
शुभमन गिल 31 रन बनाकर स्कॉट बोलैंड की गेंद पर आउट हुए. जब गिल आउट हुए तो भारतीय टीम का स्कोर 81/4 हो गया. जोश हेजलवुड की जगह खेल रहे बोलैंड का यह मैच में पहला विकेट रहा. इससे पहले विराट कोहली महज 7 रन बनाकर मिचेल स्टार्क की गेंद पर स्टीव स्मिथ को कैच थमा बैठे. जब कोहली आउट हुए तो भारतीय टीम का स्कोर 77 रन था. वहीं स्टार्क ने केएल राहुल (37) को 69 के स्कोर पर नाथन मैकस्वीनी के हाथों कैच आउट करवाया. स्टार्क ने ही यशस्वी जायसवाल को भी मैच की पहली ही गेंद पर आउट किया था. अभी ऋषभ पंत और रोहित शर्मा खेल रहे हैं.
विराट कोहली महज 7 रन बनाकर मिचेल स्टार्क की गेंद पर स्टीव स्मिथ को कैच थमा बैठे. जब कोहली आउट हुए तो भारतीय टीम का स्कोर 77 रन था. इससे पहलीे स्टार्क केएल राहुल (37) को 69 के स्कोर पर नाथन मैकस्वीनी के हाथों कैच आउट करवाया. वहीं स्टार्क ने ही यशस्वी जायसवाल को भी मैच की पहली ही गेंद पर आउट किया था.
एडिलेड टेस्ट में भारतीय टीम को 69 के स्कोर पर दूसरा झटका लगा. केएल राहुल 37 रन बनाकर मिचेल स्टार्क की गेंद पर नाथन मैकस्वीनी को कैच थमा बैठे. स्टार्क ने ही यशस्वी जायसवाल को मैच की पहली ही गेंद पर आउट किया था.
भारतीय टीम का स्कोर एडिलेड टेस्ट में 17 ओवर के बाद 61/1 है. शुभमन गिल (29) और केएल राहुल (30) क्रीज पर हैं. आउट होने वाले एकमात्र खिलाड़ी यशस्वी जायसवाल (0) हैं. उन्हें मिचेल स्टार्क ने मैच की पहली गेंद पर LBW आउट किया.
भारतीय टीम का स्कोर एडिलेड टेस्ट में 15 ओवर के बाद 53/1 है. 14.5 में केएल राहुल के चौके से स्कोर टीम इंडिया ने 50 का स्कोर पार किया. शुभमन गिल (25) और केएल राहुल (26) क्रीज पर हैं.
एडिलेड टेस्ट में शुभमन गिल (25) और केएल राहुल (16) क्रीज पर हैं. भारतीय टीम का स्कोर 14 ओवर के बाद 43/1 है.
टीम की जरूरत के मुताबिक अपनी बल्लेबाजी जारी रख रहे केएल राहुल को किस्मत का साथ मिला. अपनी पारी की 19वीं गेंद पर वह बाल-बाल बचे... जब तेज गेंदबाज स्कॉट बोलैंड ने आते ही पहली गेंद पर उन्हें विकेट के पीछे एलेक्स कैरी से लपकवाया... लेकिन वह नो-बॉल निकली और राहुल बच गए. बोलेंड की इसी पहले ओवर की पांचवीं गेंद पर भी केएल राहुल बच गए... इस बार स्लिप में उस्मान ख्वाजा उनहें लपक नहीं पाए.
एडिलेड टेस्ट में शुभमन गिल (18) और केएल राहुल (0) क्रीज पर हैं. भारतीय टीम का स्कोर 7 ओवर के बाद 19/1 है.
यशस्वी जायसवाल के 0 पर आउट होने के बाद शुभमन गिल (14) और केएल राहुल (0) क्रीज पर हैं. भारतीय टीम का स्कोर 5 ओवर के बाद 15/1 है.
यशस्वी जायसवाल के पहली ही गेंद पर 0 पर आउट होने के बाद तीसरे नंबर पर खेलने के लिए शुभमन गिल उतरे हैं. वैसे स्टार्क ऐसे पहले खिलाड़ी (संयुक्त रूप से) बन गए हैं, जिन्होंने टेस्ट मैच की पहली ही गेंद पर किसी खिलाड़ी को 0 पर आउट किया हो. उन्होंने यशस्वी जायसवाल को जब 0 पर आउट किया तो यह तीसरी बार था.
टेस्ट की पहली गेंद पर सबसे ज्यादा बार विकेट लेने वाले खिलाड़ी:
- पेड्रो कॉलिन्स और मिचेल स्टार्क ने तीन-तीन बार विकेट लिया
- रिचर्ड हेडली, ज्योफ अर्नोल्ड, कपिल देव और सुरंगा लकमल ने दो-दो बार विकेट लिया.
भारतीय टीम को एडिलेड टेस्ट में करारा झटका लगा है. यशस्वी जायसवाल मैच की पहली ही गेंद पर मिचेल स्टार्क पर 0 पर LBW आउट हो गए.
दूसरे टेस्ट के लिए ऑस्ट्रेलिया की प्लेइंग इलेवन: उस्मान ख्वाजा, नाथन मैकस्वीनी, मार्नस लाबुशेन, स्टीव स्मिथ, ट्रेविस हेड, मिचेल मार्श, एलेक्स कैरी (विकेट कीपर), पैट कमिंस (कप्तान), मिशेल स्टार्क, नाथन लियोन, स्कॉट बोलैंड
पर्थ टेस्ट में खेले वॉशिंंगटन सुंदर, देवदत्त पडिक्कल और ध्रुव जुरेल एडिलेड टेस्ट से बाहर हैं. उनकी जगह रविचंद्रन अश्विन, रोहित शर्मा और शुभमन गिल की टीम में वापसी हुई है.
भारत की एडिलेड टेस्ट में प्लेइंग इलेवन: यशस्वी जायसवाल, केएल राहुल, शुभमन गिल, विराट कोहली, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), रोहित शर्मा (कप्तान), नीतीश रेड्डी, रविचंद्रन अश्विन, हर्षित राणा, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज
एडिलेड में रोहित शर्मा टॉस जीता है. पिंक बॉल टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया टीम की पहले गेंदबाजी है. भारतीय टीम पहले बल्लेबाजी कर रही है.
एडिलेड ओवल में आज होने वाले इस टेस्ट मैच में फिलहाल बादल छाए हुए हैं, देखें वीडियो
जसप्रीत बुमराह का है आज जन्मदिन, उनको इरफान पठान समेत कई क्रिकेटर्स ने उनको बधाई दी है. वह आज 31 साल के हो गए हैं.
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच होने वाले इस मुकाबले में टॉस अब से कुछ देर बाद 9 बजे होगा.
सुंदर की जगह प्लेइंग-11 में अनुभवी रविचंद्रन अश्विन को मौका मिल सकता है, जिनका डे-नाइट टेस्ट मैचों में जबरदस्त रिकॉर्ड रहा है. अश्विन ने भारत की ओर से चारों डे-नाइट टेस्ट मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने 13.83 की औसत से 18 विकेट चटकाए. यही नहीं एडिलेड ओवल में भी अश्विन ने जबरदस्त प्रदर्शन किया है और 3 टेस्ट मैचों में 16 विकेट चटकाए हैं.
एडिलेड टेस्ट में भारत की संभावित प्लेइंग XI: केएल राहुल, यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल, विराट कोहली, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), रोहित शर्मा (कप्तान), रविचंद्रन अश्विन, नीतीश कुमार रेड्डी, हर्षित राणा, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज.
यह भी पढ़ें: IND vs AUS 2nd Test: एडिलेड टेस्ट के लिए टीम इंडिया में होंगे 3 बड़े बदलाव... इन खिलाड़ियों की छुट्टी तय! ये हो सकती है प्लेइंग-11
रोहित शर्मा प्लेइंग-11 और अपनी पोजिशन को लेकर बड़ा बदलाव करने वाले हैं. रोहित 6 साल बाद मिडिल ऑर्डर में बल्लेबाजी करने के लिए उतरेंगे. यह बात उन्होंने खुद ही एक दिन पहले प्रेस कॉन्फ्रेंस में कही है.
यह भी पढ़ें: Rohit Sharma Batting Position: हिटमैन रोहित शर्मा के लिए लकी है 'नंबर-6'... एडिलेड टेस्ट में फिर आजमाएंगे यही दांव
दूसरे टेस्ट के लिए ऑस्ट्रेलिया की प्लेइंग इलेवन: उस्मान ख्वाजा, नाथन मैकस्वीनी, मार्नस लाबुशेन, स्टीव स्मिथ, ट्रेविस हेड, मिचेल मार्श, एलेक्स कैरी (विकेट कीपर), पैट कमिंस (कप्तान), मिशेल स्टार्क, नाथन लियोन, स्कॉट बोलैंड
यह भी पढ़ें: AUS vs IND Test 2 Playing XI: एडिलेड टेस्ट के लिए ऑस्ट्रेलिया टीम में बड़ा बदलाव, प्लेइंग 11 में इस तूफानी गेंदबाज की एंट्री
भारतीय टीम का ऑस्ट्रेलिया दौरा
22-25 नवंबर: पहला टेस्ट, पर्थ (भारत 295 रनों से जीता)
6-10 दिसंबर: दूसरा टेस्ट, एडिलेड
14-18 दिसंबर: तीसरा टेस्ट, ब्रिस्बेन
26-30 दिसंबर: चौथा टेस्ट, मेलबर्न
03-07 जनवरी: पांचवां टेस्ट, सिडनी
भारत Vs ऑस्ट्रेलिया टेस्ट सीरीज में हेड-टु-हेड
कुल टेस्ट सीरीज: 28
भारत जीता: 11
ऑस्ट्रेलिया जीता: 12
ड्रॉ: 5
ऑस्ट्रेलिया में भारत का टेस्ट सीरीज रिकॉर्ड
कुल टेस्ट सीरीज: 13
भारत जीता: 2
ऑस्ट्रेलिया जीता: 8
ड्रॉ: 3
एडिलेड में टेस्ट मैच के दौरान मौसम कैसा रहेगा, क्या बारिश हो सकती है.
क्लिक करें: एडिलेड से आई भारतीय टीम के लिए बुरी खबर... पिंक बॉल टेस्ट में तूफान के साथ होगी तेज बारिश
यह भी पढ़ें: AUS vs IND 2nd Test Pitch Report: पेसर या स्पिनर...एडिलेड की 'घास वाली पिच' से किसे मिलेगी मदद? क्यूरेटर ने बताया
BGT ट्रॉफी का दूसरा टेस्ट मैच डे-नाइट होगा और पिंक बॉल (गुलाबी गेंद) से खेला जाएगा. 6 दिसंबर को टॉस सुबह 9 बजे और मैच 9:30 पर शुरू होगा.
एडिलेड टेस्ट के लिए भारत की संभावित प्लेइंग 11: रोहित शर्मा (कप्तान), जसप्रीत बुमराह (उप-कप्तान), यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल, विराट कोहली, केएल राहुल, ऋषभ पंत, मोहम्मद सिराज, हर्षित राणा, नीतीश कुमार रेड्डी, वॉशिंगटन सुंदर
यह भी पढ़ें: Rohit Sharma Press Conference: रोहित ने बता दिया एडिलेड का प्लान... कौन करेगा ओपनिंग, राहुल-यशस्वी को लेकर क्या होगी रणनीति?
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच दूसरा टेस्ट मैच आज से एडिलेड में हैं. इस मैच की लाइव कवरेज में आपका स्वागत है.
यह भी पढ़ें: IND Vs AUS Day Night Test: आज ऑस्ट्रेलिया से एडिलेड के मैदान पर भिड़ेगी भारतीय टीम... पिंक बॉल से होगी तगड़ी जंग