भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच दूसरा वनडे मुकाबला आज (19 मार्च) विशाखापट्टनम में खेला जाना है. भारतीय टीम ने पहले मुकाबले में पांच विकेट से शानदार जीत हासिल की थी. अब उसके पास इस मुकाबले को जीतकर सीरीज पर कब्जा करने का सुनहरा मौका है. यह मुकाबला भारतीय समयानुसार दोपहर 1.30 बजे से खेला जाएगा.
दूसरे वनडे मैच के दौरान विशाखापट्टनम के मौसम पर भी फैन्स की निगाहें रहेंगी. मुकाबले के दौरान बारिश होने की आशंका जताई जा रही है. वैसे मुकाबले के शुरू होने के दौरान धूप खिली रहने की संभावना है, लेकिन समय बीतने के साथ ही इसमें बदलाव हो सकता है. शाम 3 से पांच बजे के दौरान बारिश होने की संभावना जताई जा रही है.
फिलहाल नहीं हो रही बारिश
Accuweather के अनुसार हवा की गुणवत्ता अच्छी रहेगी. मैच के दौरान आर्द्रता 81 प्रतिशत और ओस बिंदु (Dew Point) 21 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है. साथ ही मैच के दौरान 76 प्रतिशत क्लाउड कवर रहने की उम्मीद है. विशाखापट्टनम में आज सुबह भी जमकर बारिश हुई है. फिलहाल का ताजा अपडेट यह है कि बारिश रुक चुकी है और आसमान भी साफ हो रहा है. उम्मीद है कि समय पर खेल शुरू होगा.
दूसरे वनडे मुकाबले में टीम इंडिया की प्लेइंग-11 पर सबकी निगाहें होंगी. भारतीय टीम की प्लेइंग-11 में एक बदलाव होना तय है क्योंकि कप्तान रोहित शर्मा दूसरे वनडे मैच के लिए टीम से जुड़ चुके हैं. रोहित पारिवारिक कारणों से पहले मैच में नहीं खेल पाए थे और उनकी अनुपस्थिति में हार्दिक पंड्या ने टीम की कमान संभाली थी. रोहित प्लेइंग-11 में ईशान किशन या सूर्यकुमार यादव की जगह ले सकते हैं.
विशाखापट्टनम में मौसम का पूर्वानुमान
अधिकतम तापमान: 26 डिग्री सेल्सियस
न्यूनतम तापमान: 23 डिग्री सेल्सियस
बारिश की आशंका: 80%
बादल छाए रहेंगे: 76%
हवा की गति: 32 km/h
रोहित शर्मा के पहले मैच से बाहर रहने को लेकर पूर्व तेज गेंदबाज अजीत आगरकर खुश नहीं हैं और उन्होंने उम्मीद जताई कि रोहित अब वर्ल्ड कप तक सभी ओडीआई मुकाबले खेलेंगे. आगरकर ने कहा कि भारत को अपने कप्तान रोहित की पहले वनडे में जरूरत महसूस हुई. आगरकर कहते हैं, 'उम्मीद है कि वह अब से प्रत्येक वनडे मैच में खेलेंगे. उन्होंने व्यक्तिगत कारणों से पहला मैच मिस किया था. आपके पास प्लान बनाने के लिए ज्यादा वनडे नहीं होंगे. आप चाहते हैं कि वह किसी भी मुकाबले को न छोड़ें. जहां तक उनकी बल्लेबाजी की बात है तो मुझे नहीं लगता कि कोई परेशानी है.'
aajtak.in