ऑस्ट्रेलिया ने इस मैच में टॉस जीतकर पहले बॉलिंग का फैसला लिया था, जो उसके लिए सही साबित हुआ. मिचेल स्टार्क की खतरनाक बॉलिंग ने टीम इंडिया को घुटने टेकने के लिए मजबूर कर दिया. मिचेल स्टार्क ने इस मैच में 5 विकेट लिए. भारत की ओर से 31 रन बनाने वाले विराट कोहली सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज रहे.
वनडे क्रिकेट इतिहास में ऑस्ट्रेलिया की यह तीसरी सबसे बड़ी जीत है. उसने 234 बॉल शेष रहते हुए भारत को 10 विकेट से मात दी है.
वनडे में ऑस्ट्रेलिया की सबसे बड़ी जीत (बॉल के हिसाब से)
• बनाम अमेरिका, 253 बॉल-9 विकेट, 2004
• बनाम वेस्टइंडीज़, 244 बॉल-9 विकेट, 2013
• बनाम भारत, 234 बॉल-10 विकेट, 2023
ऑस्ट्रेलिया ने टीम इंडिया को विशाखापट्टनम में वनडे में 10 विकेट से हरा दिया है. इसी के साथ ऑस्ट्रेलिया ने इस सीरीज में 1-1 से बराबरी कर ली है. ऑस्ट्रेलिया ने भारत के दिए हुए लक्ष्य को 11 ओवर में ही हासिल कर लिया. ऑस्ट्रेलिया के लिए मिचेल मार्श ने 36 बॉल में 66 रन बनाए, जबकि ट्रेविस हेड ने 51 रन बनाए. भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 118 रनों की लक्ष्य दिया था, जो ऑस्ट्रेलिया ने 11 ओवर में हासिल किया.
सिर्फ 118 रनों का पीछा करने उतरी ऑस्ट्रेलियाई टीम तूफानी बैटिंग कर रही है. सिर्फ 6 ओवर में टीम का स्कोर 67 रन हो गया है. मिचेल मार्श और ट्रेविस हेड की जोड़ी ने भारतीय बॉलर्स पर कड़ा प्रहार किया है.
ऑस्ट्रेलियाई टीम की बैटिंग शुरू हो चुकी है. मिचेल मार्श और ट्रेविस हेड क्रीज पर उतरे हैं. भारत की ओर से पहला ओवर मोहम्मद शमी ने फेंका जिसमें दो रन बने. ऑस्ट्रेलिया को जीत के लिए सिर्फ 118 रनों का टारगेट मिला है.
भारतीय टीम का यह शर्मनाक प्रदर्शन है, अगर ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भारत में हुए वनडे मैचों के इतिहास को देखें तो यह टीम इंडिया का सबसे कम स्कोर है. इसके अलावा भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच हुए सभी वनडे मैचों में यह टीम इंडिया का तीसरा सबसे कम स्कोर है.
सबसे कम वनडे स्कोर, भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया (भारत में)
• भारत- 117, विशाखापट्टनम 2023
• ऑस्ट्रेलिया- 141, अहमदाबाद, 1986
• भारत- 148, वडोदरा 2007
सबसे कम वनडे स्कोर, भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया
• भारत- 63, सिडनी 1981
• भारत- 100, सिडनी 2000
• ऑस्ट्रेलिया- 101, पर्थ 1991
• भारत- 117, विशाखापट्टनम 2023
भारतीय टीम 117 के स्कोर पर ऑलआउट हो गई है, पूरे मैच में कहर बरपाने वाले मिचेल स्टार्क ने मोहम्मद सिराज को क्लीन बोल्ड किया और भारतीय पारी इसी के साथ खत्म हुई. ऑस्ट्रेलिया के लिए मिचेल स्टार्क ने इस मैच में 5 विकेट लिए, जबकि विराट कोहली भारत के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज रहे. भारत के लिए इस मैच में 4 बल्लेबाज ही दहाई का आंकड़ा पार कर पाए और टीम इंडिया की पारी 26 ओवर में 117 रन पर सिमट गई.
दूसरे वनडे में टीम इंडिया का फ्लॉप शो जारी है और अब 103 के स्कोर पर ही 9 विकेट गिर गए हैं. शॉन एबेट ने लगातार 2 बॉल पर 2 विकेट लिए हैं, पहले कुलदीप यादव और अगली ही बॉल पर मोहम्मद शमी अपना विकेट गंवा बैठे.
लगातार झटकों के बाद टीम इंडिया का स्कोर 100 के पार पहुंचा है. अक्षर पटेल और कुलदीप यादव इस वक्त क्रीज पर हैं और अब टीम इंडिया की कोशिश एक सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचने की है.
भारतीय टीम को सातवां झटका लग चुका है. रवींद्र जडेजा का विकेट गिरा है जो नाथन एलिस की गेंद पर चलते बने. जडेजा का कैच एलेक्स केरी ने लपका. भारत का स्कोर 19.5 ओवर के बाद सात विकेट पर 92 रन है. अक्षर पटेल 9 और कुलदीप यादव एक रन पर खेल रहे हैं. भारत यहां से 125 रन भी बना लेता है तो उसके लिए यह काफी बड़ा अचीवमेंट रहेगा.
विराट कोहली भी अब चलते बने हैं. कोहली को नाथन एलिस ने एलबीडब्ल्यू आउट किया. कोहली फुल लेंथ की गेंद को खेलने से चूक गए और बॉल पैड पर जा टकराई. अंपायर नितिन मेनन ने आउट देने के लिए फिंगर खड़ी कर दी. भारत का स्कोर 15.5 ओवर के बाद 6 विकेट पर 71 रन है. रवींद्र जडेजा 12 और अक्षर पटेल 0 रन पर खेल रहे हैं.
क्लिक करें: विकेट, विकेट और विकेट... स्टार्क के आगे दिग्गज फेल, 10 ओवर में ऐसे आधी टीम इंडिया आउट
भारतीय टीम की हालत पतली हो चुकी है. हार्दिक पंड्या को सीन एबॉट ने चलता किया है. सीन एबॉट की गेंद को हार्दिक ने पुश करने का प्रयास किया लेकिन गेंद बल्ले का किनारा लेकर स्लिप कॉर्डन में गई जहां स्मिथ ने गजब का कैच लिया. भारतीय टीम की खराब हालत पहले मुकाबले में भी हुई थी और उसने 100 से पहले ही पांच विकेट खो दिए थे, तब केएल राहुल ने पारी संभाली थी. आज विराट कोहली और रवींद्र जडेजा पर जिम्मेदारी आ पड़ी है. 10.2 ओवर्स के बाद भारत का स्कोर पांच विकेट पर 52 रन है.
केएल राहुल भी आउट हो गए हैं. केएल को मिचेल स्टार्क ने पगबाधा आउट किया. राहुल ने 9 रन बनाए. भारत का स्कोर 9 ओवर्स के बाद 49/1. विराट कोहली 22 और हार्दिक पंड्या एक रन पर खेल रहे हैं. भारत को एक अच्छी पार्टनरशिप की सख्त जरूरत है.
ऐसे गिरे तीनों विकेट:
0.3 ओवर- शुभमन गिल (0) कॉट लाबुशेन बोल्ड स्टार्क, 3/1
4.4 ओवर- रोहित शर्मा (13) कॉट स्मिथ बोल्ड स्टार्क, 32/2
4.5 ओवर- सूर्यकुमार यादव (0) LBW स्टार्क, 32/3
भारतीय टीम को लगातार दो झटके लगे हैं. कप्तान रोहित शर्मा और सूर्यकुमार यादव आउट हो गए हैं. मिचेल स्टार्क ने पहले रोहित को स्टीव स्मिथ के हाथों कैच आउट कराया. फिर सूर्या को एलबीडब्ल्यू आउट कर दिया. रोहित ने दो चौकों की मदद से 13 और सूर्या ने 0 रन बनाए. भारत का स्कोर 4.5 ओवर के बाद तीन विकेट पर 32 रन है. विराट कोहली 15 और केएल राहुल 0 रन पर खेल रहे हैं.
भारत की शुरुआत काफी खराब रही है और उसने पहले ही ओवर में शुभमन गिल का विकेट दिया है. गिल अपना खाता भी नहीं खोल पाए और उन्हें मिचेल स्टार्क ने चलता कर दिया. गिल ने बाहर जाती गेंद का पीछा किया और वह बल्ले का किनारा दे बैठे और मार्नस लाबुशेन ने कैच पकड़ लिया. कोहली और रोहित शर्मा क्रीज पर हैं.
भारतीय टीम की बैटिंग शुरू हो चुकी है. रोहित शर्मा और शुभमन गिल क्रीज पर बैटिंग करने उतरे हैं. ऑस्ट्रेलिया की ओर से मिचेल स्टार्क ने पहला ओवर फेंका है.
ऑस्ट्रेलिया की प्लेइंग-11: ट्रेविस हेड, मिचेल मार्श, स्टीवन स्मिथ (कप्तान), एलेक्स केरी (विकेटकीपर), कैमरन ग्रीन, मार्कस स्टोइनिस, नाथन एलिस, सीन एबॉट, मिचेल स्टार्क, एडम जाम्पा.
भारत (प्लेइंग इलेवन): रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, केएल राहुल (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज, मोहम्मद शमी.
ऑस्ट्रेलियाई कप्तान स्टीव स्मिथ ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया है. भारतीय टीम में रोहित शर्मा और अक्षर पटेल को शामिल किया गया है. वहीं ईशान किशन और शार्दुल ठाकुर की प्लेइंग-11 से छुट्टी हो गई है.
मैदान पर बिछे कवर को हटाया जा रहा है और सुनहरी धूप खिली हुई है. मैच समय पर शुरू होने की संभावना है. इस मैदान का ड्रेनेज सिस्टम भी काफी शानदार है.
क्लिक करें- Ind vs Aus 2nd ODI: भारत-ऑस्ट्रेलिया मैच पर संकट के बादल, जानें विशाखापट्टनम के मौसम का ताजा अपडेट
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच आज फिर से टक्कर होने जा रही है. दोनों टीमें दूसरे वनडे मुकाबले के लिए विशाखापट्टनम के मैदान पर बस कुछ ही देर में आमने-सामने होंगी. इस मुकाबले पर बारिश का साया भी मंडरा रहा है. फिलहाल मौसम साफ है और समय पर टॉस होने की संभावना है. टीम इंडिया की प्लेइंग-11 में एक बदलाव होना तय है क्योंकि कप्तान रोहित शर्मा दूसरे वनडे मैच के लिए टीम से जुड़ चुके हैं. रोहित की वापसी होने के चलते सूर्यकुमार यादव को बेंच पर बैठना पड़ सकता है.