Asia Cup के लिए U-19 टीम इंडिया का ऐलान, वर्ल्ड कप के लिए भी जल्द चुने जाएंगे खिलाड़ी

एशिया कप 23 दिसंबर से यूएई में खेला जाएगा. इससे पहले 11 से 19 दिसंबर तक अंडर-19 टीम को नेशनल क्रिकेट एकेडमी में होने वाले प्रीपेरेटरी कैंप में शामिल होना होगा. सेलेक्शन कमेटी ने एशिया कप के लिए 20 सदस्यीय टीम चुनी है...

Advertisement
U19 India Team Captain Yash Dhull (Instagram) U19 India Team Captain Yash Dhull (Instagram)

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 10 दिसंबर 2021,
  • अपडेटेड 10:24 AM IST
  • U19 एशिया कप के लिए टीम इंडिया का ऐलान
  • 23 दिसंबर से यूएई में होगा एशिया कप
  • अगले साल जनवरी में वर्ल्ड कप भी होना है

इसी महीने यानी दिसंबर में होने वाले अंडर-19 एशिया कप के लिए भारतीय टीम की घोषणा कर दी गई है. जबकि जनवरी-फरवरी 2022 में होने वाले वर्ल्ड कप के लिए टीम इंडिया का ऐलान जल्द ही किया जाएगा. यह बात भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने खुद बताई है.

एशिया कप 23 दिसंबर से यूएई में खेला जाएगा. इससे पहले 11 से 19 दिसंबर तक अंडर-19 टीम को नेशनल क्रिकेट एकेडमी में होने वाले प्रीपरेटरी कैंप में शामिल होना होगा. ऑल-इंडिया जूनियर सेलेक्शन कमेटी ने एशिया कप के लिए 20 सदस्यीय टीम चुनी है. इनके अलावा 5 स्टैंडबाय प्लेयर भी सेलेक्ट किए, जो टीम के साथ कैंप में शामिल होंगे. कैंप में 25 सदस्यीय टीम शामिल होगी.

Advertisement

वेस्टइंडीज में होगा वर्ल्ड कप

सेलेक्शन कमेटी ने कहा कि यह 20 सदस्यीय टीम सिर्फ एशिया कप के लिए है. इसके बाद अगले साल के शुरुआत में यानी जनवरी-फरवरी में आईसीसी अंडर-19 क्रिकेट वर्ल्ड कप भी होना है. इसके लिए भारतीय टीम का ऐलान बाद में किया जाएगा. यह वर्ल्ड कप टूर्नामेंट वेस्टइंडीज की मेजबानी में होगा.

एशिया कप के लिए भारत की अंडर-19 टीम

हरनूर सिंह पन्नू, अंगकृश रघुवंशी, अंश गोसाई, एसके राशिद, यश धुल (कप्तान), अनेश्वर गौतम, सिद्धार्थ यादव, कौशल तांबे, निशांत सिंधु, दिनेश बना (विकेटकीपर), आराध्य यादव (विकेटकीपर), राजांगद बावा, राजवर्धन हंगरगेकर, गर्व सांगवान, रवि कुमार, रिशिथ रेड्डी, मानव पारख, अमृत राज उपाध्याय, विकी ओस्तवाल और वासु वत्स (फिटनेस पाने के बाद).

स्टैंडबाय प्लेयर्स, जो कैंप में शामिल होंगे

आयुष सिंह ठाकुर, उदय सहारन, शाश्वत दंगवाल, धानुष गोड़ा और पीएम सिंह राटौड़

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement