भारतीय क्रिकेट टीम साउथ अफ्रीकी धरती पर तीनों फॉर्मेट की सीरीज खेलने के लिए तैयार है. अफ्रीका दौरे पर टीम इंडिया को तीन टी20, इतने ही वनडे और दो टेस्ट मुकाबले खेलने हैं. दौरे की शुरुआत टी20 मुकाबलों से होगी, जिसमें भारतीय टीम की कप्तानी सूर्यकुमार यादव करेंगे. इसके बाद वनडे और टेस्ट सीरीज होगी. वनडे में केएल राहुल और टेस्ट में रोहित शर्मा टीम की कमान संभालेंगे.
परीक्षा में सफल हो पाएंगे भारतीय बल्लेबाज?
भारत के लिए साउथ अफ्रीका दौरा आसान नहीं रहने वाला है. साउथ अफ्रीकी की पिचें तेज गेंदबाजों के अनुकूल होती हैं, ऐसे में बल्लेबाजों की असली परीक्षा होने वाली है. ये देखना होगा कि भारतीय बल्लेबाज पेस और बाउंस से कैसे मुकाबला करते हैं. पिछले दौरे पर भारत ने टेस्ट और वनडे सीरीज दोनों ही गंवा दी थी. टेस्ट सीरीज में भारत ने तो पहला मैच जीत लिया था, लेकिन बाकी के दो टेस्ट मैचों में भारतीय बल्लेबाज करामाती प्रदर्शन नहीं कर पाए थे. इस बार टेस्ट सीरीज में किंग कोहली, कप्तान रोहित शर्मा और शुभमन पर बड़ी जिम्मेदारी रहेगी. वहीं, लिमिटेड ओवर्स की सीरीज में युवा बल्लेबाजों से अच्छे प्रदर्शन की आस है.
तेज गेंदबाजों से काफी उम्मीदें
वैसे इस दौरे पर भारतीय टीम को सबसे बड़ी उम्मीदें अपने तेज गेंदबाजों से रहेगी. यदि साउथ अफ्रीका के पास लुंगी एनिगडी, गेराल्ड कोएत्जी, कगिसो रबाडा जैसे तेज गेंदबाज हैं, वहीं भारतीय तेज बॉलिंग यूनिट भी सितारों से भरी हुई है. टेस्ट मैचों के लिए बुमराह-शमी-सिराज जैसे फास्ट बॉलर्स की तिकड़ी है. वहीं, वनडे और टी20 सीरीज के लिए मुकेश कुमार, अर्शदीप सिंह जैसे युवा गेंदबाजों के कंधों पर जिम्मेदारी रहेगी. भारत ने साउथ अफ्रीका, ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड जैसे देशों में तभी जीत हासिल की है, जब तेज गेंदबाजों ने दमदार प्रदर्शन किया.
गेंदबाजों के शानदार प्रदर्शन करने से ही बल्लेबाजों का मनोबल सातवें आसमान पर पहुंचता है. उधर, भारत की स्पिन बॉलिंग यूनिट साउथ अफ्रीका के मुकाबले मजबूत दिख रही है. टेस्ट सीरीज में रवींद्र जडेजा और आर. अश्विन अबकी बार अफ्रीकी धरती पर दमदार प्रदर्शन करने को आतुर होंगे. वहीं, व्हाइट बॉल लेग में कुलदीप यादव और वॉशिंगटन सुंदर पर निगाहें रहेंगी. युवा लेग-स्पिनर रवि बिश्नोई टी20 सीरीज में भारत के लिए गेमचेंजर साबित हो सकते हैं.
क्या इस बार भारत टेस्ट सीरीज में रचेगा इतिहास?
भारतीय टीम साउथ अफ्रीकी धरती पर अब तक एक भी टेस्ट सीरीज नहीं जीत पाई है. उसका बेस्ट प्रदर्शन 2010-11 में रहा था, जब टेस्ट सीरीज 1-1 से ड्रॉ पर छूटा था. वहीं, 2006-07, 2018, 2021-22 के दौरे पर भारत एक-एक टेस्ट मैच जीतने में कामयाब रहा. कुल मिलाकर भारत साउथ अफ्रीका में 4 टेस्ट मैच जीत पाया है. यानी अच्छी बात यह है कि साउथ अफ्रीका के पिछले दो दौरों पर भारत कम से कम एक टेस्ट मैच तो जरूर जीतने में सफल रहा है.
जब कोहली की कप्तानी में भारत ने किया कमाल
वनडे सीरीज की बात करें तो भारत साउथ अफ्रीका में 2018 के दौरे पर इतिहास रचने में सफल रहा था. उस दौरे पर विराट कोहली की अगुवाई में भारतीय टीम ने 5-1 से वनडे सीरीज जीती थी. भारत की यह पहली साउथ अफ्रीकी धरती पर पहली वनडे सीरीज जीत रही. हालांकि जब पिछले दौरे पर दोनों देशों के बीच मुकाबला हुआ था, तो केएल राहुल की अगुवाई वाली टीम को 0-3 से हार का सामना करना पड़ा था.
साउथ अफ्रीकी धरती पर टी20 सीरीज में भारत का पलड़ा भारी रहा है. भारतीय टीम तीन मौकों पर टी20 सीरीज जीतने में सफल रही है. 2006-07 और 2010-11 में भारत ने 1-0 के समान अंतर से टी20 सीरीज जीता था. वहीं 2018 में भारतीय टीम 2-1 से टी20 सीरीज जीतने में कामयाब रही थी. पिछले दौरे में भारत-साउथ अफ्रीका के बीच केवल वनडे और टेस्ट सीरीज खेली गई थी. इस बार पूरी उम्मीद है कि भारतीय बल्लेबाज तीनों ही फॉर्मेट में अपने बल्ले से साउथ अफ्रीकी गेंदबाजों को जवाब देंगे. वहीं भारतीय तेज गेंदबाज साउथ अफ्रीकी बल्लेबाजों का गुरूर तोड़ेंगे.
भारत और साउथ अफ्रीका का ओवरऑल रिकॉर्ड (हेड टू हेड)
कुल वनडे मैच: 91, भारत जीता: 38, साउथ अफ्रीका जीता: 50, बेनतीजा: 3
कुल टी20 मैच: 24, भारत जीता: 13, साउथ अफ्रीका जीता: 10, बेनतीजा: 1
कुल टेस्ट मैच: 42, भारत जीता: 15, साउथ अफ्रीका जीता: 17, ड्रॉ: 10
भारत और साउथ अफ्रीका का रिकॉर्ड (साउथ अफ्रीका में जब मैच हुए)
कुल वनडे: 37, साउथ अफ्रीका जीता: 25, भारत जीता: 10, बेनतीजा: 2
कुल टेस्ट: 23, साउथ अफ्रीका जीता: 12, भारत जीता: 4, ड्रॉ 7
कुल टी20: 7, साउथ अफ्रीका जीता: 2, भारत जीता 5
कोहली इस मामले में टॉप पर
विराट कोहली भारत और साउथ अफ्रीका के बीच हुए मैचों में सर्वाधिक रन बनाने वाले खिलाड़ी हैं. उन्होंने 17 ODI मैचों में 74.83 के एवरेज से 898 रन बनाए हैं. वहीं, वनडे से हाल में संन्यास लेने वाले क्विवंटन डिकॉक ने 8 वनडे मैचों में 625 रन बनाए हैं. इसके बाद हाशिम अमला (14 मैच 582 रन), सचिन तेंदुलकर (22 मैच 553 रन) हैं.
अनिल कुंबले के नाम सबसे ज्यादा टेस्ट विकेट
भारत और साउथ अफ्रीका के बीच टेस्ट मैचों में सबसे ज्यादा विकेट लेने का रिकॉर्ड अनिल कुंबले के नाम है. कुंबले ने 12 मैचों में 45 विकेट लिए हैं. इसके बाद जवागल श्रीनाथ (8 मैच 43 विकेट), एलन डोनाल्ड (7 मैच 40 विकेट), शॉन पोलाक और डेल स्टेन (8 मैच 39 विकेट ) हैं. वहीं मोहम्मद शमी के नाम साउथ अफ्रीका के खिलाफ 8 मैचों में 35 विकेट हैं.
वनडे में सबसे ज्यादा विकेट इस खिलाड़ी के नाम
भारत और साउथ अफ्रीका के बीच वनडे में सबसे ज्यादा विकेट शॉन पोलॉक ने लिए हैं. पोलॉक के नाम 13 वनडे मैचों में 23 विकेट हैं. दिग्गज गेंदबाज रहे एलन डोनाल्ड ने 12 मैचों में 19 विकेट लिए हैं. युजवेंद्र चहल के नाम 9 मैचों में 18 विकेट हैं. वहीं कुलदीप यादव के नाम 6 वनडे मैचों में 17 विकेट हैं.
भारत-साउथ अफ्रीका टेस्ट में सर्वाधिक रन सचिन के नाम
भारत और साउथ अफ्रीका के बीच टेस्ट मैचों में सर्वाधिक रन (11 मैच: 1161 रन) बनाने का रिकॉर्ड सचिन तेंदुलकर के नाम है. नंबर 2 पर जैक्स कैलिस हैं. जिनके नाम 9 टेस्ट मैचों में 974 रन हैं. वही विराट कोहली ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ 7 टेस्ट मैचों में 719 रन बनाए.
टी20 में टॉप पर हैं शिखर धवन
टी20 फॉर्मेट में दोनों देशों के बीच हुई सीरीज में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले भारतीय खिलाड़ी शिखर धवन (3 मैच 143 रन) हैं. फिर रोहित शर्मा (135 रन), महेंद्र सिंह धोनी (135 रन ), सुरेश रैना (133 रन) हैं. वहीं टी20 में सबसे ज्यादा विकेट 3 मैचों में 7 भुवनेश्वर कुमार के नाम हैं.
2 टेस्ट के लिए भारत की टीम: रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, यशस्वी जायसवाल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, ऋतुराज गायकवाड़, ईशान किशन (विकेटकीपर), केएल राहुल (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, रवींद्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर, मोहम्मद सिराज, मुकेश कुमार, मोहम्मद शमी, जसप्रीत बुमराह (उप-कप्तान), प्रसिद्ध कृष्णा.
3 वनडे के लिए भारत की टीम: ऋतुराज गायकवाड़, साई सुदर्शन, तिलक वर्मा, रजत पाटीदार, रिंकू सिंह, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल(विकेटकीपर/कप्तान), संजू सैमसन (विकेटकीपर), अक्षर पटेल, वॉशिंगटन सुंदर, कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल, मुकेश कुमार, आवेश खान, अर्शदीप सिंह, दीपक चाहर.
3 टी20 मैचों के लिए भारत की टीम: यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल, ऋतुराज गायकवाड़, तिलक वर्मा, सूर्यकुमार यादव (कप्तान), रिंकू सिंह, श्रेयस अय्यर, ईशान किशन (विकेटकीपर), जितेश शर्मा (विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा (उप-कप्तान), वॉशिंगटन सुंदर, रवि बिश्नोई, कुलदीप यादव, अर्शदीप सिंह, मोहम्मद सिराज, मुकेश कुमार, दीपक चाहर.
साउथ अफ्रीका की टी20 टीम: एडेन मार्करम (कप्तान), ओटनील बार्टमैन, मैथ्यू ब्रीत्जके, नांद्रे बर्गर, गेराल्ड कोएत्जी (पहला और दूसरा टी20),डोनोवन फरेरा, रीजा हेंड्रिक्स, मार्को जानसेन (पहला और दूसरा टी20), हेनरिक क्लासेन, केशव महाराज, डेविड मिलर, लुंगी एनगिडी (पहला और दूसरा टी20), एंडिले फेहलुक्वायो, तबरेज शम्सी, ट्रिस्टन स्टब्स, लिजाद विलियम्स.
साउथ अफ्रीका की वनडे टीम: एडेन मार्करम (कप्तान), ओटनील बार्टमैन, नांद्रे बर्गर, टोनी डी जोरजी, रीजा हेंड्रिक्स, हेनरिक क्लासेन, केशव महाराज, मिहलाली मपोंगवाना, डेविड मिलर, वियान मुल्डर, एंडिले फेहलुक्वायो, तबरेज शम्सी, रस्सी वैन डर डुसेन, काइल वेरेने, लिजाड विलियम्स.
साउथ अफ्रीका की टेस्ट टीम: टेम्बा बावुमा (कप्तान), डेविड बेडिंघम, नांद्रे बर्गर, गेराल्ड कोएत्जी, टोनी डी जोरजी, डीन एल्गर, मार्को जानसेन, केशव महाराज, एडेन मार्करम, वियान मुल्डर, लुंगी एनगिडी, कीगन पीटरसन, कगिसो रबाडा, ट्रिस्टन स्टब्स और काइल वेरेने.
साउथ अफ्रीका दौरे का शेड्यूल (टाइमिंग भारतीय समयानुसार)
10 दिसंबर पहला टी20, डरबन, शाम 7.30 बजे
12 दिसंबर, दूसरा टी20, पोर्ट एलिजाबेथ, रात 8.30 बजे
14 दिसंबर, तीसरा टी20, जोहानिसबर्ग, रात 8.30 बजे
17 दिसंबर, पहला वनडे, जोहानिसबर्ग, दोपहर 1.30 बजे
19 दिसंबर, दूसरा वनडे, पोर्ट एलिजाबेथ, शाम 4.30 बजे
21 दिसंबर, तीसरा वनडे, पार्ल, शाम 4.30 बजे
26 से 30 दिसंबर, पहला टेस्ट, सेंचुरियन, दोपहर 1.30 बजे
3 से 7 जनवरी, दूसरा टेस्ट, जोहानिसबर्ग, दोपहर 1.30 बजे
aajtak.in