श्रीलंका सीरीज पर बोले मांजरेकर- T20 वर्ल्ड कप के लिए ये दौरा अहम नहीं

शिखर धवन के नेतृत्व में भारतीय टीम श्रीलंका के खिलाफ 13 जुलाई से शुरू हो रही सीमित ओवरों की सीरीज के लिए तैयार है. भारत ने इस दौरे के लिए युवा खिलाड़ियों को मौका दिया है, क्योंकि ज्यादातर सीनियर खिलाड़ी इंग्लैंड के खिलाफ पांच मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए ब्रिटेन में हैं.

Advertisement
Sanjay Manjrekar (Getty) Sanjay Manjrekar (Getty)

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 09 जुलाई 2021,
  • अपडेटेड 10:24 AM IST
  • श्रीलंका के खिलाफ 13 जुलाई से शुरू हो रही है सीमित ओवरों की सीरीज
  • भारत ने इस दौरे के लिए युवा खिलाड़ियों को मौका दिया है

शिखर धवन के नेतृत्व में भारतीय टीम श्रीलंका के खिलाफ 13 जुलाई से शुरू हो रही सीमित ओवरों की सीरीज के लिए तैयार है. भारत ने इस दौरे के लिए युवा खिलाड़ियों को मौका दिया है, क्योंकि ज्यादातर सीनियर खिलाड़ी इंग्लैंड के खिलाफ पांच मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए ब्रिटेन में हैं. 

इस बात की अटकलें लगाई जा रही हैं कि श्रीलंका के खिलाफ सीरीज आगामी टी20 विश्व कप के लिए भारतीय टीम के चयन को प्रभावित करेगी. लेकिन पूर्व भारतीय दिग्गज संजय मांजरेकर ऐसा नहीं सोचते. मांजरेकर का मानना है कि श्रीलंका के खिलाफ सीरीज टी20 विश्व कप के लिए 'गेम चेंजर' नहीं होगी. 

Advertisement

मांजरेकर ने सोनी स्पोर्ट्स नेटवर्क से कहा, 'टी20 विश्व कप के लिए टीम को कुछ हद तक अंतिम रूप दे दिया गया है. भारत की टी20 टीम अच्छी स्थिति में है. टी20 वर्ल्ड कप में यह भारत की सबसे मजबूत टीम होगी. श्रीलंका के खिलाफ सीरीज गेम चेंजर नहीं होगी, केवल इस बात की एक पुन: पुष्टि होगी. 

मांजरेकर ने आगे कहा, 'देश में प्रतिभाशाली खिलाड़ियों की कमी नहीं है. मनीष पांडे के प्रदर्शन में निरंतरता नहीं रही है. इसके लिए आप किसी और को दोष नहीं दे सकते हैं. हार्दिक टीम में विशेषज्ञ बल्लेबाज के रूप में खेलने में सक्षम हैं, उन्होंने ऑस्ट्रेलिया में इस बात को साबित किया है. राहुल चाहर, युजवेंद्र चहल और वरुण चक्रवर्ती के चलते कुलदीप यादव को मौका मिलना मुश्किल हो गया है. 

मांजरेकर का मानना ​है कि दाएं हाथ के बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव टी20 टीम में नंबर 3 स्थान के लिए सबसे आगे चल रहे हैं. खासकर अगर रोहित शर्मा और विराट कोहली ओपनिंग करने का फैसला करते हैं. उन्होंने कहा, 'शायद ही आपने किसी और को पूरे सीजन इस तरह बल्लेबाजी करते देखा हो. नंबर तीन पर वह अच्छी गेंदों को भी बाउंड्री के पार भेज देते हैं.' 

Advertisement

मांजरेकर ने ईशान किशन को संजू सैमसन की जगह विकेटकीपर के रूप में चुना, खासकर वनडे में. उन्होंने कहा, 'एकदिवसीय मैचों में विकेटकीपिंग उतना महत्वपूर्ण नहीं है जितना कि टेस्ट और टी20 में.'

आईपीएल 2021 में प्रभावशाली प्रदर्शन के बाद पृथ्वी शॉ को शिखर धवन के साथ श्रीलंका के खिलाफ सीरीज में ओपनिंग करने का मौका मिल सकता है. दिग्गज भारतीय बल्लेबाज अजय जडेजा ने भी पृथ्वी के प्रदर्शन की सराहना की है. लेकिन जडेजा ने देवदत्त पडिक्कल को उनके ऊपर चुना. उन्होंने कहा कि चयन में धवन की ज्यादा भूमिका नहीं होगी और चयनकर्ता यह निर्णय लेंगे. 

अजय जडेजा ने बाएं हाथ के तेज गेंदबाज चेतन सकारिया को लेकर भी अपनी राय रखी है. जडेजा ने कहा, 'आप उन्हें तभी मौका देना पसंद करते हैं, जब आप उन पर विश्वास जताते हैं. यदि शुरुआती 2-3 मैचों में उनका प्रदर्शन खराब भी रहता है, तब भी आप उन्हें खिलाएं. अन्यथा आप चयन नहीं कर रहे हैं, आप केवल लोगों को रिजेक्ट कर रहे हैं.

श्रीलंका दौरे पर राहुल द्रविड़ मुख्य कोच की भूमिका में मौजूद हैं. द्रविड़ को पहले भी अंडर-19 क्रिकेट टीम में युवा खिलाड़ियों को निखारने का अवसर मिला चुका है. अब श्रीलंका के पूर्व कप्तान अरविंद डी सिल्वा ने राहुल द्रविड़ की तारीफ की है. उन्होंने कहा, 'यदि आप नींव को सही रखते हैं, तो प्रगति करना आसान हो जाता है. शुरुआती दौर में युवा खिलाड़ियों के लिए अनुशासन काफी जरूरी होता है, जिसके लिए द्रविड़ काफी सक्षम हैं.'

Advertisement

डिसिल्वा ने अपने पूर्व कप्तान अर्जुन रणतुंगा की उस टिप्पणी को खारिज कर दिया, जिसमें उन्होंने कहा था कि भारत एक 'दूसरा श्रेणी' की टीम भेज रहा है. उन्होंने कहा, 'कोरोना महामारी चलते लंबे बायो-बबल को देखते हुए एक अलग दस्ते को भेजना शायद भविष्य के लिए 'रोटेशन पॉलिसी' का हिस्सा है.'

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement