टीम इंडिया को साउथ अफ्रीका के खिलाफ सेंचुरियन टेस्ट मैच में पारी और 32 रनों से हार का सामना करना पड़ा. इस हार के चलते भारतीय टीम का साउथ अफ्रीका में टेस्ट सीरीज सीरीज जीतने का सपना फिर से चकनाचूर हो गया. भारतीय टीम यदि दूसरे टेस्ट मैच को जीत भी लेती है तो वह सीरीज को 1-1 से बराबर ही कर पाएगी.
गावस्कर ने बताई हार की बड़ी वजह
सेंचुरियन टेस्ट मैच में रोहित ब्रिगेड के खराब प्रदर्शन पर टीम इंडिया के पूर्व कप्तान सुनील गावस्कर आगबबूला हो गए. महान खिलाड़ी सुनील गावस्कर ने हार की बड़ी वजहों पर प्रकाश डाला. गावस्कर ने कहा कि भारत को पहले टेस्ट मैच से पहले अभ्यास मैच खेलना चाहिए था.
गावस्कर ने स्टार स्पोर्ट्स से कहा, 'कारण स्पष्ट हैं, आपने यहां कोई मैच नहीं खेला. यदि आप सीधे टेस्ट मैच खेलते हैं तो यह काम नहीं करेगा. हां, आपने भारत-ए टीम भेजी थी. भारत-ए टीम को वास्तव में इस दौरे से पहले आना चाहिए.' आपको बता दें कि भारत ने टेस्ट सीरीज से पहले इंट्रा-स्क्वॉड गेम खेले थे. हालांकि गावस्कर इसे टेस्ट सीरीज की तैयारियों के लिहाज से पर्याप्त नहीं मानते हैं. गावस्कर ने माना कि अगर भारत ने साउथ अफ्रीका-ए टीम के खिलाफ अभ्यास मैच खेला होता तो वह इन परिस्थितियों में अधिक कुशल होती.
इंट्रा-स्क्वॉड गेम एक मजाक है: गावस्कर
गावस्कर ने कहा, 'यहां आने के बाद आपको अभ्यास मैच खेलने की जरूरत होती है. इंट्रा-स्क्वॉड मैच एक मजाक है, क्या आपके तेज गेंदबाज आपके बल्लेबाजों को बहुत तेज गेंदबाजी करेंगे, क्या वे बाउंसर फेंकेंगे क्योंकि वे अपने बल्लेबाजों को घायल करने से डरेंगे.' भारत 3 जनवरी को दूसरे टेस्ट मैच में साउथ अफ्रीका से भिड़ेगा.
दूसरे टेस्ट के लिए भारतीय टीम हुआ ये बदलाव
सेंचरियन टेस्ट में हार के बाद भारतीय टीम में बड़ा बदलाव देखने को मिला है. दरअसल बीसीसीआई ने दूसरे टेस्ट मैच के लिए तेज गेंदबाज आवेश खान को शामिल किया है. आवेश खान ने मोहम्मद शमी की जगह ली है, जो इंजरी के चलते साउथ अफ्रीका सीरीज से बाहर हो गए थे.
दूसरे टेस्ट के लिए भारतीय टीम: रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, यशस्वी जायसवाल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, रवींद्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर, मोहम्मद सिराज, मुकेश कुमार, जसप्रीत बुमराह (उप-कप्तान), प्रसिद्ध कृष्णा, केएस भरत (विकेटकीपर), अभिमन्यु ईश्वरन, आवेश खान.
aajtak.in