India Tour of South Africa: कोरोना वायरस के नए वेरिएंट ने लोगों के मन में दहशत पैदा कर दी है. क्रिकेट टूर्नामेंट पर भी इस नए वेरिएंट का प्रभाव देखने को मिला है. आईसीसी वूमेन्स वर्ल्ड कप क्वालिफायर और साउथ अफ्रीका-नीदरलैंड सीरीज को बीच में ही रद्द करना पड़ा था. अब भारत के साउथ अफ्रीका दौरे पर भी खतरे के बादल मंडरा रहे हैं.
अब तक साउथ अफ्रीका दौरे के लिए चयनकर्ताओं को टीम चयन के लिए बीसीसीआई की ओर से कोई संदेश नहीं मिला है. अगले महीने टीम इंडिया को निर्धारित कार्यक्रम के मुताबिक साउथ अफ्रीका का दौरा करना है, लेकिन दक्षिण अफ्रीका में कोविड-19 के नए स्वरूप को देखते हुए बीसीसीआई ने दौरे के बारे में कुछ भी स्पष्ट नहीं किया है.
जब आजतक ने बीसीसीआई से स्पष्टीकरण प्राप्त करने की कोशिश की, तो पूरे घटनाक्रम पर नजर रखने वाले एक सूत्र ने बार-बार दोहराया कि इस बारे में अब तक कोई फैसला नहीं किया गया है. सूत्र ने बताया कि वह इस बारे में क्रिकेट साउथ अफ्रीका (CSA) के साथ लगातार संपर्क में है. यह सब कुछ सीएसए से मिलने वाले फीडबैक एवं हमारी सरकार से मिलने वाले निर्देशों पर निर्भर करेगा. इसके बाद ही कोई फैसला लिया जाएगा.
दूसरी तरफ चयन पैनल को टीम के चयन के बारे में भी कोई जानकारी नहीं है. इस पूरे घटनाक्रम के बारे में एक सूत्र ने कहा कि अब तक बीसीसीआई से सेलेक्शन मीटिंग के लिए कोई संदेश या दिशा-निर्देश नहीं मिला है. एक बार जब हम निर्देश प्राप्त करते हैं तो यह हमारा कर्तव्य होगा.
हार्दिक पंड्या रहेंगे बाहर!
सूत्रों ने यह भी कहा कि हार्डिक पांड्या ने पैनल को चयन से दूर रखने के लिए कहा है. अधिक जानकारी के लिए पूछे जाने पर, स्रोत ने टिप्पणी करने से इनकार कर दिया.
टीम इंडिया को पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के मुताबिक अगले महीने 8-9 दिसंबर को साउथ अफ्रीका का दौरा करना है. 17 दिसंबर को जोहानिसबर्ग में टेस्ट मुकाबले के जरिए दौरे की शुरुआत होनी है. टीम इंडिया को लगभग सात सप्ताह के दौरे में तीन टेस्ट, तीन वनडे और चार टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेलने हैं. ये मैच चार अलग-अलग शहरों जोहानिसबर्ग, सेंचुरियन, पार्ल और केपटाउन में खेले जाएंगे.
(रिपोर्ट: नितिन श्रीवास्तव)
aajtak.in