India Tour of South Africa: अफ्रीकी दौरे पर सस्पेंस बरकरार, टीम सेलेक्शन के लिए अभी BCCI से कोई निर्देश नहीं!

कोरोनावायरस के नए वेरिएंट ने लोगों के मन में दहशत पैदा कर दिया है. क्रिकेट टूर्नामेंट पर भी इस नए वेरिएंट का प्रभाव देखने को मिला है. आईसीसी वूमेन्स वर्ल्ड कप क्वालिफायर और साउथ अफ्रीका-नीदरलैंड सीरीज को बीच में ही रद्द करना पड़ा था. अब भारत के साउथ अफ्रीका दौरे पर भी खतरे के बादल मंडरा रहे हैं.

Advertisement
Team India (getty) Team India (getty)

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 28 नवंबर 2021,
  • अपडेटेड 4:21 PM IST
  • अगले महीने टीम इंडिया को करना है SA दौरा
  • ...इस दौरे पर मंडरा रहे खतरे के बादल

India Tour of South Africa: कोरोना वायरस के नए वेरिएंट ने लोगों के मन में दहशत पैदा कर दी है. क्रिकेट टूर्नामेंट पर भी इस नए वेरिएंट का प्रभाव देखने को मिला है. आईसीसी वूमेन्स वर्ल्ड कप क्वालिफायर और साउथ अफ्रीका-नीदरलैंड सीरीज को बीच में ही रद्द करना पड़ा था. अब भारत के साउथ अफ्रीका दौरे पर भी खतरे के बादल मंडरा रहे हैं.

Advertisement

अब तक साउथ अफ्रीका दौरे के लिए चयनकर्ताओं को टीम चयन के लिए बीसीसीआई की ओर से कोई संदेश नहीं मिला है. अगले महीने टीम इंडिया को निर्धारित कार्यक्रम के मुताबिक साउथ अफ्रीका का दौरा करना है, लेकिन दक्षिण अफ्रीका में कोविड-19 के नए स्वरूप को देखते हुए बीसीसीआई ने दौरे के बारे में कुछ भी स्पष्ट नहीं किया है.

जब आजतक ने बीसीसीआई से स्पष्टीकरण प्राप्त करने की कोशिश की, तो पूरे घटनाक्रम पर नजर रखने वाले एक सूत्र ने बार-बार दोहराया कि इस बारे में अब तक कोई फैसला नहीं किया गया है. सूत्र ने बताया कि वह इस बारे में क्रिकेट साउथ अफ्रीका (CSA) के साथ लगातार संपर्क में है. यह सब कुछ सीएसए से मिलने वाले फीडबैक एवं हमारी सरकार से मिलने वाले निर्देशों पर निर्भर करेगा. इसके बाद ही कोई फैसला लिया जाएगा.

Advertisement

दूसरी तरफ चयन पैनल को टीम के चयन के बारे में भी कोई जानकारी नहीं है. इस पूरे घटनाक्रम के बारे में एक सूत्र ने कहा कि अब तक बीसीसीआई से सेलेक्शन मीटिंग के लिए कोई संदेश या दिशा-निर्देश नहीं मिला है. एक बार जब हम निर्देश प्राप्त करते हैं तो यह हमारा कर्तव्य होगा.

हार्दिक पंड्या रहेंगे बाहर!

सूत्रों ने यह भी कहा कि हार्डिक पांड्या ने पैनल को चयन से दूर रखने के लिए कहा है. अधिक जानकारी के लिए पूछे जाने पर, स्रोत ने टिप्पणी करने से इनकार कर दिया.

टीम इंडिया को पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के मुताबिक अगले महीने 8-9 दिसंबर को साउथ अफ्रीका का दौरा करना है. 17 दिसंबर को जोहानिसबर्ग में टेस्ट मुकाबले के जरिए दौरे की शुरुआत होनी है. टीम इंडिया को लगभग सात सप्ताह के दौरे में तीन टेस्ट, तीन वनडे और चार टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेलने हैं. ये मैच चार अलग-अलग शहरों जोहानिसबर्ग, सेंचुरियन, पार्ल और केपटाउन में खेले जाएंगे.

(रिपोर्ट: नितिन श्रीवास्तव)

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement