टीम इंडिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज से पहले दक्षिण अफ्रीका को एक बड़ा झटका लगा है. एनरिक नोर्किया भारत के खिलाफ 3 टेस्ट मैचों की सीरीज से चोट के चलते बाहर हो गए हैं. इसके बावजूद टीम इंडिया के पूर्व ओपनिंग बल्लेबाज वसीम जाफर ने भारतीय टीम को सावधान किया है. नोर्किया के चोटिल होने के बावजूद दक्षिण अफ्रीका के पास बेहतरीन पेस अटैक मौजूद है. वसीम जाफर इसी को ध्यान में रखते हुए कहा कि टीम इंडिया को दक्षिण अफ्रीकी गेंदबाजों से सावधान रहने को कहा है.
तेज गेंदबाज एनरिक नोर्किया की गैरमौजूदगी में कैगिसो रबाडा दक्षिण अफ्रीकी टीम का पेस अटैक संभालते नजर आएंगे. रबाडा के साथ लुंगी नगीदी, ड्वैन ओलीवर, ब्यूरेन हैंड्रिक्स नजर आएंगे. जाफर ने कहा, 'दक्षिण अफ्रीका के पास एक मजबूत पेस अटैक है...कैगिसो रबाडा इस वक्त दुनिया के बेहतरीन गेंदबाजों में से एक हैं और वो निश्चित रूप से भारतीय टीम के लिए परेशानी खड़ी करेंगे'.
पूर्व ओपनर वसीम जाफर ने दक्षिण अफ्रीकी बल्लेबाजी के लेकर भी अपनी राय रखी. जाफर ने कहा, 'दक्षिण अफ्रीकी बल्लेबाजी पहले के मुकाबले काफी कमजोर है, जो टीम इंडिया के लिए फायदे की बात है'. वसीम जाफर ने साथ ही भारतीय गेदबाजी की भी तारीफ करते हुए कहा कि भारतीय गेंदबाज टीम इंडिया के लिए मजबूत कड़ी बनकर निकलेंगे. इन विकेटों पर गेंदबाजी करने का अनुभव भी भारतीय टीम के काम आएगा.
दक्षिण अफ्रीकी तेज गेंदबाज कैगिसो रबाडा ने 2018 में खेली गई सीरीज में 3 टेस्ट में 15 विकेट हासिल किए थे. वह नोर्किया के न होने के बावजूद दक्षिण अफ्रीका को अकेले दम पर मैच जिताने की क्षमता रखते हैं. भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच टेस्ट सीरीज की शुरुआत 26 दिसंबर से सेंचुरियन में होगी.
aajtak.in