Sarfaraz Khan and Dhruv Jurel: सरफराज और जुरेल को पसंद आई BCCI की ये मेगा स्कीम, जानें क्या कहा

बीसीसीआई ने हाल ही में एक 'इंसेंटिव स्कीम' लॉन्च की थी. इस स्कीम के तहत टेस्ट खेलने वाले भारतीय खिलाड़ियों को बंपर फायदा होगा. सरफराज और ध्रुव जुरेल ने बीसीसीआई द्वारा टेस्ट क्रिकेट को लेकर उठाए गए कदमों की सराहना की.

Advertisement
Sarfaraz Khan Sarfaraz Khan

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 15 मार्च 2024,
  • अपडेटेड 4:31 PM IST

India Today Conclave 2024: रोहित शर्मा की अगुवाई में भारतीय टीम ने हाल ही में इंग्लैंड को पांच मैचों की टेस्ट सीरीज में 4-1 से हराया था. इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज में भारतीय खिलाड़ी ध्रुव जुरेल और सरफराज खान छाए रहे. दोनों युवा खिलाड़ियों ने डेब्यू सीरीज में शानदार प्रदर्शन किया. अब जुरेल और सरफराज ने शुक्रवार (15 मार्च) को इंडिया टुडे कॉन्क्लेव (India Today Conclave 2024) में शिरकत की. दोनों खिलाड़ियों ने इस दौरान टेस्ट क्रिकेट के महत्व पर भी बात की.

Advertisement

सरफराज और जुरेल ने बीसीसीआई द्वारा टेस्ट क्रिकेट को लेकर उठाए गए कदमों की सराहना की. बीसीसीआई ने हाल ही में 'टेस्ट क्रिकेट इंसेंटिव योजना' लॉन्च की है. इस स्कीम के तहत टेस्ट खेलने वाले भारतीय खिलाड़ियों को बंपर फायदा होगा. टेस्ट क्रिकेट खेलने वाले भारतीय खिलाड़ियों तो अब मैच फीस के अतिरिक्त पैसा भी मिलेगा.

ये टेस्ट के लिए अच्छी चीज: जुरेल

ध्रुव जुरेल ने इसे लेकर कहा, 'बीसीसीआई ने जो टेस्ट क्रिकेट को लेकर फैसला लिया है, वो अच्छा इनिशिएटिव है. लेकिन मैं और सरफराज फिगर आउट करने की कोशिश कर रहे हैं कि यह क्या इनिशिएटिव है. यह इनिशिएटिव है, लेकिन मुझे समझ नहीं आया. यह टेस्ट क्रिकेट के लिए अच्छी चीज है.'

26 साल के सरफराज खान ने बीसीसीआई की इस स्कीम को लेकर कहा, 'हमने भी समझने की कोशिश की, लेकिन समझ नहीं पाए. जब आप समझ जाएं तो हमें बता देना. मैं बचपन से ही मानता था कि रियल क्रिकेट टेस्ट मैच ही है. पापा की भी टेस्ट क्रिकेट को लेकर यही सोच रही है.'

Advertisement

टेस्ट खेलना सपना था: जुरेल

जुरेल ने कहा, 'अच्छा लग रहा है कि टेस्ट क्रिकेट खेला. टेस्ट क्रिकेट खेलना मेरा सपना था. अंडर-19 के समय से ही मेरा गोल था कि मैं टेस्ट मैच खेलूं. इंग्लैंड का खेलने का अपना तरीका है, हमारा अपना तरीका है. टेस्ट क्रिकेट में सेशन जीतना महत्वपूर्ण है. यदि आपको टेस्ट मैच जीतना है तो सेशन जीतने होंगे.'

भारतीय खिलाड़ियों को फिलहाल एक टेस्ट मैच के लिए 15 लाख रुपये की फीस मिलती है, लेकिन अब उन्हें इंसेंटिव भी मिलने जा रहा. यदि कोई भारतीय खिलाड़ी एक सीजन में 75 प्रतिशत से ज्यादा (7 या उससे ज्याादा) टेस्ट मैच खेलता है तो उसे इंसेंटिव के तौर पर 45 लाख रुपये प्रति मैच मिलेगे. जबकि प्लेइंग-11 से बाहर रहने वाले खिलाड़ियों को 22.5 लाख रुपये मिलेंगे. वहीं 50 प्रतिशत यानी करीब पांच-छह मैच खेलने पर 30 लाख रुपये प्रति मैच मिलेंगे, जबकि प्लेइंग-11 से बाहर रहने वाले प्लेयर्स को 15 लाख प्रति मैच मिलेंगे. यदि कोई खिलाड़ी एक सीजन में पचास प्रतिशत से कम टेस्ट मैच (9 मैच होने पर चार से कम) खेलता है तो उसे कोई इंसेंटिव नहीं मिलेगा.

मैच सीजन में 9 टेस्ट मानकर प्लेइंग-11 इंसेंटिव नॉन प्लेइंग-11 इंसेटिंव
50% कम  चार से कम मान्य नहीं मान्य नहीं
50 % से ज्यादा  पांच एवं 6 30 लाख प्रति मैच 15 लाख प्रति मैच
75 % से ज्यादा  7 या उससे ज्यादा 45 लाख प्रति मैच 22.5 लाख प्रति मैच

सरफराज खान ने राजकोट के मैदान पर अपने टेस्ट डेब्यू पर शानदार प्रदर्शन किया. सरफराज खान ने पहली पारी में 62 शानदार रन बनाए, पर वह बदक‍िस्मती से रनआउट हो गए. फिर दूसरी पारी में भी सरफराज खान ने यादगार प्रदर्शन करते हुए नाबाद 68 रनों की पारी खेली. फिर सरफराज ने रांची टेस्ट मैच में 56 रनों की पारी खेली थी. सरफराज ने इंग्लैंड के खिलाफ डेब्यू टेस्ट सीरीज में 200 रन बनाए. इस दौरान उनका औसत 50 का रहा.

Advertisement

वहीं, 23 साल के ध्रुव जुरेल ने इंग्लैंड के खिलाफ राजकोट टेस्ट के जरिए अपना इंटरनेशनल डेब्यू किया था. जुरेल ने इंग्लैंड के खिलाफ 3 टेस्ट मैचों में 63.33 की औसत से 190 रन बनाए थे. इस दौरान जुरेल ने रांची टेस्ट मैच में  90 और नाबाद 39 रनों की पारियां खेलकर भारतीय टीम की जीत में अहम भूमिका निभाई थी.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement