India Vs South Africa, Team India Squad: अफ्रीका दौरे के लिए टेस्ट टीम का ऐलान, विराट से वापस ली गई ODI की कप्तानी

साउथ अफ्रीका दौरे के लिए टीम इंडिया का ऐलान हो गया है. विराट कोहली को टेस्ट टीम की कमान मिली है, रोहित शर्मा को वनडे टीम का कप्तान नियुक्त किया गया है.

Advertisement
Rohit Sharma, Virat Kohli Rohit Sharma, Virat Kohli

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 08 दिसंबर 2021,
  • अपडेटेड 11:48 AM IST
  • साउथ अफ्रीका दौरे के लिए टीम इंडिया का ऐलान
  • रोहित शर्मा बने वनडे टीम के कप्तान
  • अजिंक्य रहाणे की उप-कप्तानी छिनी

India Vs South Africa, Team India Squad:  साउथ अफ्रीका दौरे के लिए टीम इंडिया का ऐलान हो गया है. विराट कोहली को टेस्ट टीम की कमान मिली है, रोहित शर्मा को वनडे टीम का कप्तान नियुक्त किया गया है. रोहित शर्मा को टेस्ट टीम का उप-कप्तान भी बना दिया गया है. यानी खराब फॉर्म से जूझ रहे अजिंक्य रहाणे की टेस्ट में उप-कप्तानी छिन गई है. 

साउथ अफ्रीका दौरे के लिए टीम इंडिया की टेस्ट टीम
विराट कोहली (कप्तान), रोहित शर्मा (उप-कप्तान), केएल राहुल, मयंक अग्रवाल, चेतेश्वर पुजारा, अजिंक्य रहाणे, श्रेयस अय्यर, हनुमा विहारी, ऋषभ पंत, ऋद्धिमान साहा, रविचंद्रन अश्विन, जयंत यादव, ईशांत शर्मा, मोहम्मद शमी, उमेश यादव, जसप्रीत बुमराह, शार्दुल ठाकुर, मोहम्मद सिराज

Advertisement

विराट कोहली से वापस ली गई वनडे की कप्तानी

जिस बात का कयास लंबे वक्त से लग रहा था, आखिर वह सच हो गया है. विराट कोहली अब सिर्फ टेस्ट टीम की कप्तानी करेंगे. टी-20 वर्ल्डकप के बाद टी-20 फॉर्मेट की कमान संभालने वाले रोहित शर्मा अब वनडे टीम के भी कप्तान बन गए हैं. यानी अब टीम इंडिया रोहित शर्मा की अगुवाई में ही 50 ओवर के वर्ल्डकप 2023 के लिए तैयार होगी.

साउथ अफ्रीका दौरे के लिए राहुल चाहर, शुभमन गिल, अक्षर पटेल और रवींद्र जडेजा चोट के कारण टीम का हिस्सा नहीं बन पाए हैं. जबकि नवदीप सैनी, सौरभ कुमार, दीपक चाहर, अरजन नगवासवाला को स्टैंडबाय प्लेयर्स के रूप में रखा गया है.

टीम इंडिया को अपने साउथ अफ्रीकी दौरे पर तीन टेस्ट मैच, तीन वनडे मैच खेलने हैं. अभी सिर्फ टेस्ट टीम का ऐलान किया गया है, जबकि वनडे टीम का ऐलान बाद में किया जाएगा. 

Advertisement

ये भी पढ़ें: रोहित की 'चांदी'...T-20 के बाद मिली ODI की कमान, टेस्ट में भी ली रहाणे की जगह 

पहला टेस्ट: 26-30 दिसंबर, 2021, सेंचुरियन
दूसरा टेस्ट: 3-7 जनवरी, 2022 जोहान्सबर्ग
तीसरा टेस्ट: 11-15 जनवरी, 2022, केपटाउन 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement