IND vs AUS: हैदराबाद वनडे से पहले महेंद्र सिंह धोनी हुए चोटिल, नेट पर कर रहे थे बल्लेबाजी

Mahendra Singh Dhoni had an injury scare during the net session on the eve of the ODI series opener against Australia here Saturday. 37 साल के महेंद्र सिंह धोनी टीम के सहयोगी स्टाफ सदस्य से थ्रोडाउन ले रहे थे, तभी उनकी दाईं बांह के अगले हिस्से में चोट लग गई.

Advertisement
Mahendra Singh Dhoni Mahendra Singh Dhoni

aajtak.in

  • हैदराबाद,
  • 01 मार्च 2019,
  • अपडेटेड 4:44 PM IST

महेंद्र सिंह धोनी को हैदराबाद में शनिवार को भारतीय टीम के नेट सत्र के दौरान चोट लग गई. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज का पहला मुकाबला से 2 मार्च को खेला जाना है. 37 साल के धोनी टीम के सहयोगी स्टाफ सदस्य राघवेंद्र से थ्रोडाउन ले रहे थे, तभी उनकी दाईं बांह के अगले हिस्से में चोट लग गई.

पूर्व भारतीय कप्तान ने नेट में काफी लंबे समय तक बल्लेबाजी का अभ्यास किया. टीम के सभी खिलाड़ी आधिकारिक सत्र के बाद थ्रोडाउन ले रहे थे.राघवेंद्र की ऐसी ही एक गेंद धोनी की बांह के अगले हिस्से से लग गई. इस अनुभवी खिलाड़ी को कुछ दर्द हुआ और एहतियात के तौर पर उन्होंने इसके बाद बल्लेबाजी नहीं की.

Advertisement

AUS के खिलाफ वनडे सीरीज कल से, वर्ल्ड कप टीम तय करने का मौका

यह चोट गंभीर है या नहीं, या पहले वनडे में उनका खेलना संदिग्ध है इसकी पुष्टि नहीं हो सकी. अंतिम फैसला शाम तक लिये जाने की उम्मीद है.अगर धोनी उपलब्ध नहीं हो पाते हैं, तो ऋषभ पंत को विकेटकीपिंग की जिम्मेदारी संभालनी होगी. अगर धोनी समय पर नहीं उबर पाते हैं, तो यही विकल्प होगा.

अगर टीम प्रबधंन सभी बल्लेबाजी विकल्पों को परखना चाहेगा, तो लोकेश राहुल और अंबति रायडू दोनों अंतिम एकादश में खेल सकते हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement