IND vs WI: आज वेस्टइंडीज के खिलाफ टीम इंडिया हारी... तो बनेगा ये 'अनचाहा रिकॉर्ड'

टीम इंडिया और वेस्टइंडीज के बीच तीन वनडे की सीरीज का आखिरी मैच शुक्रवार को खेला जाएगा. भारतीय टीम ने सीरीज में पहले ही 2-0 की अजेय बढ़त बना ली है...

Advertisement
Rohit Sharma and Nicholas Pooran (Twitter/BCCI) Rohit Sharma and Nicholas Pooran (Twitter/BCCI)

aajtak.in

  • अहमदाबाद,
  • 11 फरवरी 2022,
  • अपडेटेड 7:11 AM IST
  • इंडिया और वेस्टइंडीज के बीच तीसरा वनडे
  • भारतीय टीम को सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त

टीम इंडिया और वेस्टइंडीज के बीच तीन वनडे की सीरीज का आखिरी मैच शुक्रवार (11 जनवरी) को खेला जाएगा. यह मैच भी अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में ही होगा. भारतीय टीम ने सीरीज के दोनों मैच जीतकर सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त बना ली है. ऐसे में यह आखिरी मैच विंडीज के लिए लाज बचाने वाला रहेगा.

यदि वेस्टइंडीज टीम तीसरे वनडे में जीतती है, तो वह अपनी लाज बचा लेगी, लेकिन यह मैच हारते ही टीम इंडिया एक अनचाहा रिकॉर्ड अपने नाम कर लेगी. टीम इंडिया सीरीज का तीसरा वनडे हारते ही वेस्टइंडीज के खिलाफ इंटरनेशनल क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट (टेस्ट, वनडे, टी20) में हार का शतक लगा लेगी.

Advertisement

इस तरह हार का शतक लगाएगी टीम इंडिया

दरअसल, अब तक वेस्टइंडीज के खिलाफ इंग्लैंड टीम ने ही सबसे ज्यादा 116 इंटरनेशनल मैच हारे हैं. उसके बाद ऑस्ट्रेलिया का नंबर है, जिसने विंडीज के खिलाफ तीनों फॉर्मेट में कुल 103 मैच हारे हैं. दोनों के बाद तीसरे नंबर पर टीम इंडिया काबिज है. उसने वेस्टइंडीज के खिलाफ अब तक 99 इंटरनेशनल मैच हारे हैं. ऐसे में यदि भारतीय टीम मौजूदा सीरीज का तीसरा मैच गंवाती है, तो हार का शतक लगा लेगी.

जीत के मामले में शतक से दो कदम दूर भारतीय टीम

यदि वेस्टइंडीज के खिलाफ इंटरनेशनल मैच जीतने की बात करें, इसमें भी भारतीय टीम तीसरे नंबर पर ही काबिज है. विंडीज के खिलाफ तीनों फॉर्मेट में अब तक टीम इंडिया ने 98 मैच जीते हैं. इस मामले में ऑस्ट्रेलिया टॉप पर है, जिसने 141 मैच जीते. इंग्लैंड टीम विंडीज टीम के खिलाफ 113 इंटरनेशनल मैच जीतकर दूसरे नंबर पर है.

Advertisement

वेस्टइंडीज के खिलाफ इंटरनेशनल मैच में जीत

  • ऑस्ट्रेलिया  276 मैच  141 जीते  103 हारे
  • इंग्लैंड       286 मैच    113 जीते  116 हारे
  • भारत         250 मैच    98 जीते   99 हारे
  • पाकिस्तान  209 मैच    96 जीते    92 हारे
  • सा अफ्रीका  108 मैच  74 जीते  24 हारे

तीसरे वनडे के लिए संभावित भारतीय प्लेइंग-11

रोहित शर्मा (कप्तान), ऋतुराज गायकवाड़, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, केएल राहुल, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), दीपक हुड्डा, दीपक चाहर, कुलदीप यादव, आवेश खान और प्रसिद्ध कृष्णा.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement