IND vs SL, 2nd T20: दूसरे टी-20 में बदलाव के साथ उतरेगी रोहित ब्रिगेड? इस खिलाड़ी पर जीत का दारोमदार

लखनऊ में बड़ी जीत के बाद टीम इंडिया धर्मशाला में दूसरे टी-20 मुकाबले के लिए उतरेगी. टीम इंडिया ने पहले मुकाबले में श्रीलंका को 62 रनों से हराकर सीरीज में 1-0 की बढ़त हासिल कर ली है.

Advertisement
Team India (@BCCI) Team India (@BCCI)

aajtak.in

  • धर्मशाला,
  • 26 फरवरी 2022,
  • अपडेटेड 9:21 AM IST
  • बिना किसी बदलाव के उतर सकती है टीम इंडिया
  • पहले टी-20 में मिला था दीपक हुड्डा को डेब्यू का मौका
  • भुवनेश्वर कुमार का रोल धर्मशाला में होगा अहम

भारत और श्रीलंका के बीच दूसरे टी-20 से पहले टीम इंडिया की चोटिल खिलाड़ियों की लिस्ट और लंबी हो गई है. पहले टी-20 में दाहिनी कलाई में परेशानी के बाद ऋतुराज गायकवाड़ को मौका नहीं मिला था. अब दूसरे टी-20 से पहले ऋतुराज श्रीलंका के खिलाफ बाकी बचे 2 टी-20 मुकाबलों की सीरीज से बाहर हो गए हैं. इससे पहले दीपक चाहर को सूर्यकुमार यादव भी सीरीज से बाहर हो गए थे. भारतीय टीम को धर्मशाला में शनिवार और रविवार को टी-20 सीरीज के आखिरी दो मुकाबले खेलने हैं. 

Advertisement

क्या होगा कोई बदलाव?

भारतीय टीम इस मुकाबले में बिना किसी बदलाव के साथ उतर सकती है. टीम इंडिया ने लखनऊ में श्रीलंका को 62 रनों से हराकर पहले टी-20 में एक बड़ी जीत दर्ज की थी. धर्मशाला में टीम  इंडिया को लखनऊ, कोलकाता से अलग कंडीशन में मैदान पर उतरना होगा ऐसे में रणनीति में थोड़ा बदलाव हो सकता है. यह मुकाबला तेज गेंदबाजों के मुफीद हो सकता है. धर्मशाला की विकेट और यहां का मौसम बल्लेबाजों के लिए थोड़ी मुश्किलें खड़ी कर सकता है. 

पहले टी-20 मुकाबले में ऋतुराज गायकवाड़ को चोट की शिकायत के बाद दीपक हुड्डा को टी-20 डेब्यू करने का मौका मिला था. टीम इंडिया के पास इस टीम में हरफनमौला खिलाड़ियों की भरमार है, रवींद्र जडेजा की वापसी और वेंकटेश अय्यर का इस फॉर्मेट में लगातार शानदार प्रदर्शन टीम इंडिया को आगे आने वाले समय के लिए भी भरोसा दे रहा है. कप्तान रोहित शर्मा के मुताबिक टीम मैनेजमेंट रवींद्र जडेजा को बतौर टॉप ऑर्डर बल्लेबाज के रूप में भी चेक करना चाह रही है. 

Advertisement

धर्मशाला में नई गेंद से विकेट लेने में महारथ हासिल कर चुके भुवनेश्वर कुमार एक अहम रोल अदा करेंगे. लखनऊ में उन्होंने पहले दो ओवरों में ही दो विकेट निकालकर श्रीलंका को बैकफुट में ढकेल दिया था. इस मुकाबले में भी भुवी से मुफीद कंडीशन पर लखनऊ वाले प्रदर्शन को दोहराने की उम्मीद रहेगी. स्पिन की जिम्मेदारी युजवेंद्र चहल के हाथो होगी, उनका साथ रवींद्र जडेजा और दीपक हुड्डा निभाएंगे. 

संभावित प्लेइंग इलेवन: रोहित शर्मा (कप्तान), ईशान किशन, श्रेयस अय्यर, संजू सैमसन (कीपर), दीपक हुड्डा, वेंकटेश अय्यर, रवींद्र जडेजा, हर्षल पटेल, भुवनेश्वर कुमार, युजवेंद्र चहल, जसप्रीत बुमराह

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement