Ind vs SA T20: स्टेडियम की छत से बरसा पानी, खराब व्यवस्था पर भड़के फैन्स, Video

बीसीसीआई दुनिया की सबसे अमीर क्रिकेट बोर्ड है. हाल ही में बीसीआई ने आईपीएल के मीडिया राइटस को 48340 करोड़ रुपये में बेचे हैं.

Advertisement
एम चिन्नास्वामी स्टेडियम एम चिन्नास्वामी स्टेडियम

aajtak.in

  • बेंगलुरु,
  • 20 जून 2022,
  • अपडेटेड 2:46 PM IST
  • भारत-साउथ अफ्रीका के बीच सीरीज ड्रॉ
  • बारिश के चलते बेनतीजा रहा आखिरी मैच

भारत और साउथ अफ्रीका के बीच बेंगलुरु में आयोजित टी20 मुकाबला बारिश के कारण बेनतीजा रहा. इसके चलते दोनों देश के बीच पांच मैचों की टी20 सीरीज भी 2-2 से ड्रॉ पर समाप्त हो गई. बेंगलुरु में रविवार शाम इस कदर बारिश हुई कि पूरे मुकाबले में महज 3.3 ओवर का ही खेल हो पाया. भारी बारिश के चलते एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम में बैठे दर्शकों को भी परेशानी का सामना पड़ा.

Advertisement

बारिश के चलते स्टेडियम की छत से पानी का रिसाव हो रहा था, जिसके चलते कुछ दर्शक भीग भी गए. एक फैन ने छत से पानी के रिसने की कुछ तस्वीरें पोस्ट कीं. साथ ही उसने बीसीसीआई और कर्नाटक क्रिकेट एसोसिएशन को टैग करते हुए पूछा कि वे खेल के दौरान प्रशंसकों के मैच देखने के अनुभव में कब सुधार करेंगे.

सौरव गांगुली ने किया है ये वादा

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) दुनिया की सबसे अमीर क्रिकेट बोर्ड है. हाल ही में बीसीआई ने आईपीएल के मीडिया राइटस को 48340 करोड़ रुपये में बेचे हैं. बीसीसीआई प्रमुख सौरव गांगुली ने हाल ही में कहा था कि बोर्ड मीडिया राइट्स से प्राप्त धन का उपयोग बुनियादी ढांचे के विकास के लिए करेगा. साथ ही, वे राज्य संघों को भी बड़ी राशि आवंटित करेंगे.

Advertisement

गांगुली ने कहा था, 'हम इस पर निश्चित रूप से काम करेंगे और एक बेहतर फैन एक्सपीरियंस के लिए बुनियादी ढांचे में सुधार करेंगे. बहुत सारे नए स्टेडियम बने हैं और इस देश में क्रिकेट का बुनियादी ढांचा बहुत बड़ा है. हम कुछ स्टेडियमों को नया रूप देंगे. पिछले दो साल कोविड-19 से प्रभावित हुए है, इसके बावजूद हम टूर्नामेंट की मेजबानी करने में कामयाब रहे.'


 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement