IND vs SA: 'Lord Shardul' की आंधी में उड़ गया अफ्रीका, एक स्पेल में पलट दिया गेम

साउथ अफ्रीका एक विकेट पर 88 रन बनाकर मजबूत स्थिति में दिखाई दे रही थी. लंच से कुछ देर पहले केएल राहुल का शार्दुल को गेंद थमाने का पैंतरा कामयाब हो गया और शार्दुल ठाकुर ने बाजी पलट दी.

Advertisement
Shardul Thakur (getty) Shardul Thakur (getty)

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 04 जनवरी 2022,
  • अपडेटेड 4:39 PM IST
  • भारत-SA के बीच दूसरा टेस्ट वांडरर्स में 
  • शार्दुल ठाकुर ने गेंद से किया कमाल 

IND vs SA, Shardul Thakur: भारत और साउथ अफ्रीका के बीच दूसरा टेस्ट मैच जोहानिसबर्ग में खेला जा रहा है. पहली पारी में भारतीय टीम 202 रनों पर आउट हो गई थी. जिसके बाद साउथ अफ्रीका ने दूसरे दिन लंच के समय तक 102 रनों पर अपने चार विकेट खो दिए थे. इन चार में से तीन बल्लेबाजों को शार्दुल ठाकुर ने चलता किया.

Advertisement

वैसे एक समय साउथ अफ्रीका एक विकेट पर 88 रन बनाकर मजबूत स्थिति में दिखाई दे रही थी. लंच से कुछ देर पहले केएल राहुल का शार्दुल को गेंद थमाने का दांव कामयाब हो गया और शार्दुल ठाकुर ने बाजी पलट दी. शार्दुल ने पहले कप्तान डीन एल्गर को चलता कर अर्धशतकीय साझेदारी तोड़ी. एल्गर 28 रन बनाकर ऋषभ पंत को कैच दे बैठे.

इसके बाद शार्दुल ने कीगन पीटरसन को अपना शिकार बनाया. पीटरसन बाहर जा रही लेंथ बॉल पर बल्ले का किनारा दे बैठे, जिसके बाद दूसरी स्लिप पर खड़े मयंक अग्रवाल ने शानदार कैच लपका. पीटरसन 62 रन बनाकर आउट हुए.

लंच से पहले अंतिम बॉल पर आर. वेन डर डुसेन भी शार्दुल का शिकार बने. डुसेन ने गेंद को डिफेंड करने का प्रयास किया, लेकिन बॉल बल्ले का किनारा लेकर विकेटकीपर ऋषभ पंत के हाथों में चली गई. डुसेन महज एक रन बना पाए. 

Advertisement

दूसरे टेस्ट की शुरुआत से पहले कुछ लोग शार्दुल ठाकुर की जगह उमेश यादव को प्लेइंग इलेवन में शामिल करने की वकालत कर रहे थे. लेकिन टीम प्रबंधन ने शार्दुल को एक और मौका दिया क्योंकि हार्दिक पंड्या और रवींद्र जडेजा के बिना शार्दुल ठाकुर एकमात्र ऐसे गेंदबाज हैं, जिनके पास बैटिंग की अच्छी खासी समझ है. अब शार्दुल ने एकबार फिर अपने प्रदर्शन से बता दिया है कि वह टीम के लिए कितने अहम‌ प्लेयर हैं.

पार्टनरशिप ब्रेकर माने जाते हैं शार्दुल

शार्दुल ठाकुर ने 2018 में पदार्पण किया था, लेकिन पिछले साल बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के बाद से ही वह सुर्खियों में आए थे. शार्दुल पार्टनरशिप तोड़ने में भी माहिर माने जाते है. विकेट चटकाने के अलावा वह निचले क्रम में बल्ले से भी अहम पारियां खेल चुके हैं. साल 2021 की शुरुआत में शार्दुल ने गाबा टेस्ट में 67 रनों की शानदार पारी खेली थी, जिसने खेल का रुख बदल दिया था. इसके बाद इंग्लैंड के खिलाफ ओवल टेस्ट में भी शानदार बैटिंग का नजारा पेश किया था.

 



 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement