टीम इंडिया और साउथ अफ्रीका के बीच पांच टी20 मैचों की सीरीज जारी है. इसका दूसरा मैच 12 जून को कटक के बाराबती स्टेडियम में खेला जाएगा. मुकाबले के लिए दोनों टीमें शुक्रवार शाम को ही कटक पहुंच गईं और शनिवार से प्रैक्टिस भी शुरू कर दी है.
बड़ी बात यह रही कि प्रैक्टिस के दौरान भी खिलाड़ियों को असली मैच जैसा मजा आया. इसका कारण है कि ट्रेनिंग के दौरान भी स्टेडियम में फैन्स को एंट्री दी गई. भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने कुछ फोटोज शेयर किए, जिसमें भारतीय प्लेयर प्रैक्टिस कर रहे और फैन्स स्टैंड में बैठकर इसको चीयर करते दिख रहे.
पंत और पंड्या के शॉट पर फैन्स ने चीयर किया
बीसीसीआई ने एक वीडियो भी शेयर किया. इसमें सीरीज के लिए कप्तान बनाए गए विकेटकीपर बैटर ऋषभ पंत और उपकप्तान हार्दिक पंड्या को बैटिंग की प्रैक्टिस करते दिखाया गया. वीडियो में पंत और पंड्या लंबे शॉट लगा रहे, जिन्हें स्टेडियम में बैठे फैन्स चीयर करते दिखाई दे रहे. फैन्स की आवाजें साफ सुनाई दे रही हैं.
ट्रेनिंग के लिए भी स्टेडियम दर्शकों से खचाखच भरा
भारतीय बोर्ड ने पहली पोस्ट में लिखा, 'बगैर मैच वाले दिन भी मैच-डे वाली फीलिंग आ रही. कटक स्टेडियम दर्शकों से खचाखच भरा हुआ है, जो टीम इंडिया की ट्रेनिंग का मजा ले रहा है.' वहीं, वीडियो पोस्ट में बीसीसीआई ने लिखा, 'टीम इंडिया के कप्तान और उपकप्तान के बल्ले से कुछ शानदार शॉट का मजा लेते हुए स्टेडियम में बैठे दर्शक.'
बाराबती स्टेडियम में कुल इंटरनेशनल टी20 मैच
मौजूदा सीरीज का पहला मैच अफ्रीका ने जीता
इंडिया और साउथ अफ्रीका के बीच मौजूदा पांच टी20 मैचों की सीरीज का पहला मुकाबला 9 जून को दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेला गया था. इस मैच में अफ्रीकी टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 7 विकेट से जीत दर्ज की और सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है.
aajtak.in