Ind Vs Sa 1st T20 Match: आईपीएल के शेर, पहले टी20 में ढेर... हर्षल-भुवी-चहल में लगी रन लुटाने की होड़

साउथ अफ्रीका के खिलाफ पहले टी20 मैच में भारतीय गेंदबाज बेअसर साबित हुए. भुवनेश्वर कुमार समेत सभी गेंदबाजों ने रन देने में कोई कंजूसी नहीं की.

Advertisement
Team India (@AP) Team India (@AP)

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 10 जून 2022,
  • अपडेटेड 1:23 PM IST
  • भारत को पहले टी20 मैच में मिली हार
  • बेअसर साबित हुए भारतीय गेंदबाज

साउथ अफ्रीका के खिलाफ टी20 सीरीज में भारतीय टीम की शुरुआत अच्छी नहीं रही है. गुरुवार को दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेले गए मुकाबले में टीम इंडिया को 7 विकेट से हार का सामना करना पड़ा. भारतीय टीम की इस शर्मनाक हार के विलेन धुरंधर गेंदबाज रहे, जो 212 रनों के बड़े टारगेट को भी डिफेंड नहीं कर पाए.

Advertisement

महंगे साबित हुए भुवी-हर्षल

इस मैच में भारतीय टीम के सभी गेंदबाजों ने जमकर रन लुटाए. अनुभवी गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार ने 4 ओवरों के स्पेल में 43 रन दिए और वह सिर्फ एक विकेट ले सके. पारी के 18वें ओवर में तो भुवनेश्वर कुमार ने कुल 22 रन दे डाले. हर्षल पटेल का भी बॉलिंग स्पेल भुवी की तरह रहा और उन्होंने भी अपने स्पेल में 43 रन खर्च कर डाले. स्पिन गेंदबाजों युजवेंद्र चहल और अक्षर पटेल की हालत भी कमोबेश ऐसी ही रही. चहल ने 2.1 ओवर्स में 26 और अक्षर ने चार ओवरों में 40 रन दिए.

आईपीएल में रहा था बढ़िया प्रदर्शन

साउथ अफ्रीका के खिलाफ टी20 टीम में शामिल भारतीय गेंदबाजों का आईपीएल में शानदार प्रदर्शन रहा था. युजवेंद्र चहल ने तो हालिया आईपीएल सीजन में सबसे ज्यादा विकेट लेकर पर्पल कैप पर कब्जा किया था. वहीं हर्षल पटेल, भुवनेश्वर कुमार, आवेश खान, अक्षर पटेल जैसे गेंदबाजों का प्रदर्शन भी काफी शानदार रहा था. लेकिन पहले मुकाबले में ये सभी गेंदबाज आईपीएल वाली फॉर्म से कोसों दूर दिखाई दिए. गेंदबाजों की खराब बॉलिंग का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि पहली बार किसी टीम ने भारत के खिलाफ टी20 में 200 रनों से ज्यादा का टारगेट चेज कर लिया.

Advertisement

भारत के खिलाफ सफल रन चेज:
212 : साउथ अफ्रीका दिल्ली, 2022
200 : साउथ अफ्रीका धर्मशाला, 2015
193 : वेस्टइंडीज मुंबई, 2016

ऐसा रहा मुकाबला...

टॉस हारकर पहले बैटिंग करते हुए भारतीय टीम ने 20 ओवरों में 4 विकेट पर 211 रन बनाए. ओपनर ईशान किशन ने 48 गेंदों पर 76 रनों की शानदार पारी खेली. वहीं, श्रेयस अय्यर ने 36 और हार्दिक पंड्या ने नाबाद 31 रनों का योगदान दिया. साउथ अफ्रीका के लिए ड्वेन प्रिटोरियस, पार्नेल, केशव महाराज और एनरिक नोर्किया ने एक-एक विकेट लिया.

जवाब में साउथ अफ्रीकी टीम ने 19.1 ओवरों में तीन विकेट पर 212 रन बनाकर मैच जीत लिया. रस्सी वेन डर डुसेन ने 46 गेंद में 75 और डेविड मिलर ने 31 गेंदों में 64 रनों की पारी खेली. दोनों खिलाड़ियों ने भारतीय बॉलर्स की जमकर धुनाई करते हुए चौथे विकेट के लिए 64 गेंदों में नाबाद 131 रन जोड़ डाले. डेविड मिलर ने जहां अपनी पारी में सात चौके एवं पांच छक्के जड़े. वहीं डुसेन की पारी में पांच छक्के एवं चार चौके शामिल रहे.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement