Ind vs SA 1st ODI: अर्शदीप-आवेश के बाद श्रेयस-सुदर्शन का तूफान... भारत ने साउथ अफ्रीका को 17 ओवर में रौंदा

साउथ अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज के पहले मैच में भारत ने आठ विकेट से जीत हासिल की थी. 117 रनों के टारगेट को भारत ने 17वें ओवर में ही हासिल कर लिया. भारत की ओर से साई सुदर्शन और श्रेयस अय्यर ने अर्धशतकीय पारियां खेलीं.

Advertisement
श्रेयस अय्यर श्रेयस अय्यर

aajtak.in

  • जोहानिसबर्ग,
  • 17 दिसंबर 2023,
  • अपडेटेड 5:57 PM IST

भारत ने साउथ अफ्रीका को पहले वनडे में 8 विकेट से हरा दिया. इस जीत के साथ ही भारतीय टीम ने 3 मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त ले ली है. 17 दिसंबर (रविवार) को जोहानिसबर्ग के वांडरर्स स्टेडियम में खेले गए मुकाबले में साउथ अफ्रीका ने भारत को 117 रनों का टारगेट दिया था, जिसे उसने 16.4 ओवरों में हासिल कर लिया. दोनों टीमों के बीच दूसरा वनडे मुकाबला 19 दिसंबर को पोर्ट एलिजाबेथ में होगा.

Advertisement

भारतीय टीम को टारगेट चेज करने में कोई खास परेशानी झेलनी नहीं पड़ी. 23 रनों के स्कोर पर ऋतुराज गायकवाड़ के आउट होने के बाद साई सुदर्शन और श्रेयस अय्यर ने 88 रनों की साझेदारी करके मैच भारत की झोली में कर दिया. अपने डेब्यू मुकाबला खेल रहे साई सुदर्शन ने 43 गेंदों पर नाबाद 55 रन बनाए, जिसमें 9 चौके शामिल रहे. वहीं श्रेयस ने 45 गेंदों पर 52 रनों की पारी खेली, जिसमें 6 चौके और एक सिक्स शामिल रहा.

भारत की पारी की हाइलाइट्स: (117/2, 16.4 ओवर्स)
पहला विकेट- ऋतुराज गायकवाड़ (5) आउट वियान मुल्डर, 23/1
दूसरा विकेट- श्रेयस अय्यर (52) आउट एंडिले फेहलुक्वायो, 111/2

अर्शदीप-आवेश खान तोड़ी मेजबानों की कमर

टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी साउथ अफ्रीका की शुरुआत काफी खराब रही और उसने पावरप्ले में ही अपने चार विकेट खो दिए. ये चारों विकेट अर्शदीप सिंह ने झटके. अर्शदीप ने अपने पहले ही ओवर में रीजा हेंड्रिक्स और रस्सी वैन डर डुसेन को बिना खाता खोले पवेलियन लौटा दिया. बाद में अर्शदीप ने दूसरे ओपनर टोनी डी जोरजी और हेनरिक क्लासेन को आउट कर दिया.

Advertisement

अर्शदीप सिंह के बाद आवेश खान का जलवा देखने को मिला और उन्होंने लगातार गेंदों पर कप्तान एडेन मार्करम और वियान मुल्डर को चलता करके अफ्रीकी टीम की हालत खराब कर दी. फिर आवेश ने खतरनाक बल्लेबाज डेविड मिलर और केशव महाराज को भी पवेलियन रवाना कर दिया. 73 रनों पर सात विकेट गिरने के बाद ऐसा लग रहा था कि साउथ अफ्रीका 100 रन भी नहीं बना पाएगा, लेकिन एंडिले फेहलुक्वायो ने कुछ बड़े शॉट्स लगाकर साउथ अफ्रीका को 116 रनों के स्कोर तक पहुंचाने में मदद की.

फेहलुक्वायो ने तीन चौके और दो सिक्स की मदद से 49 गेंदों पर 33 रन बनाए. वहीं टोनी डी जोरजी ने 28 रनों की पारी खेली, जिसमें दो चौके और इतने ही सिक्स शामिल रहे. भारत की ओर से अर्शदीप सिंह ने 10 ओवरों में 47 रन देकर पांच विकेट लिए. वहीं आवेश खान को चार, जबकि कुलदीप यादव को एक सफलता हासिल हुई.

साउथ अफ्रीकी पारी की हाइलाइट्स: (116/10, 27.3 ओवर्स)
पहला विकेट- रीजा हेंड्रिक्स (0) आउट अर्शदीप सिंह, 3/1
दूसरा विकेट- रस्सी वैन डर डुसेन (0) आउट अर्शदीप सिंह, 3/2
तीसरा विकेट- टोनी डी जोरजी (42)  आउट अर्शदीप सिंह, 42/3
चौथा विकेट- हेनरिक क्लासेन (6) आउट अर्शदीप सिंह, 52/4
पांचवां विकेट- एडेन मार्करम (12) आउट आवेश खान, 52/5
छठा विकेट- वियान मुल्डर (0) आउट आवेश खान, 52/6
सातवां विकेट- डेविड मिलर (2) आउट आवेश खान, 58/7
आठवां विकेट- केशव महाराज (4) आउट आवेश खान, 73/8
नौवां विकेट- एंडिले फेहलुक्वायो (33) आउट अर्शदीप सिंह, 103/9
दसवां विकेट- नांद्रे बर्गर (7) आउट कुलदीप यादव, 116/10

Advertisement

भारतीय टीम की ओर से इस मैच में स्टार बल्लेबाज साई सुदर्शन ने अपना डेब्यू किया. वहीं साउथ अफ्रीका के लिए नांद्रे बर्गर ने अपना ओडीआई डेब्यू किया है. इस मुकाबले के लिए वॉशिंगटन सुंदर, युजवेंद्र चहल, रजत पाटीदार, रिंकू सिंह और आकाश दीप जैसे स्टार खिलाड़ियों को एकादश में जगह नहीं मिली है.

भारत की प्लेइंग XI: केएल राहुल (कप्तान/विकेटकीपर), ऋतुराज गायकवाड़, साई सुदर्शन, श्रेयस अय्यर, तिलक वर्मा, संजू सैमसन, अक्षर पटेल, अर्शदीप सिंह, आवेश खान, कुलदीप यादव, मुकेश कुमार.

साउथ अफ्रीका की प्लेइंग-11: रीजा हेंड्रिक्स, टोनी डी जोरजी, रस्सी वैन डर डुसेन, एडेन मार्करम (कप्तान), हेनरिक क्लासेन (विकेटकीपर), डेविड मिलर, एंडिले फेहलुक्वायो, वियान मुल्डर, केशव महाराज, तबरेज शम्सी, नांद्रे बर्गर.

भारत और साउथ अफ्रीका का वनडे में ओवरऑल रिकॉर्ड
कुल वनडे मैच: 92
भारत जीता: 39
साउथ अफ्रीका जीता: 50
बेनतीजा: 3 

भारत-SA का वनडे रिकॉर्ड (साउथ अफ्रीका में जब मैच हुए)
कुल वनडे: 38
साउथ अफ्रीका जीता: 25
भारत जीता: 11
बेनतीजा 2

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement