मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेले जा रहे दूसरे टेस्ट में भारतीय टीम के ओपनिंग बल्लेबाजों ने पहले विकेट के लिए 80 रनों की साझेदारी की. लेकिन भारतीय मध्यक्रम एकबार फिर से धराशाई होता दिखा. 80 के स्कोर पर कीवी स्पिनर एजाज पटेल ने न्यूजीलैंड को 2 ओवरों में 3 विकेट दिला दिए और इसके साथ भारतीय टीम पर दबाव भी बना दिया.
लगातार बड़ी पारी खेलने में नाकाम भारतीय कप्तान विराट कोहली (0) और नंबर 3 बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा बिना खाता खोले पैवेलियन चलते बने. एजाज पटेल ने शुभमन गिल (44) को स्लिप में रॉस टेलर के हाथों कैच कराकर न्यूजीलैंड की टीम को पहली सफलता दिलाई, जिसके बाद चेतेश्वर पुजारा और विराट कोहली एक ही ओवर में आउट हो गए.
हालांकि विराट अपने खिलाफ दिए गए निर्णय से खुश नहीं दिखाे और अंपायरों से इसके बारे में चर्चा भी की. अपने जन्म स्थान मुंबई में टेस्ट मैच खेल रहे एजाज पटेल भारतीय बल्लेबाजों को खासा परेशान करते नजर आ रहे हैं. कोहली के लिए वानखेड़े स्टेडियम लकी रहा है, पर यहां इस बार वह शून्य पर लौटे.
aajtak.in