IND vs NZ: केन विलियमसन के बाद T20 सीरीज से हटा ये कीवी तेज गेंदबाज

न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज काइल जेमिसन ने भारत के खिलाफ तीन टी20 इंटरनेशनल मैचों की सीरीज से हटने का फैसला किया है. 26 साल के जेमिसन कप्तान केन विलियमसन की श्रेणी में शामिल हो गए हैं.

Advertisement
Kyle Jamieson (Getty) Kyle Jamieson (Getty)

aajtak.in

  • जयपुर,
  • 17 नवंबर 2021,
  • अपडेटेड 12:12 PM IST
  • भारत के खिलाफ टी20 सीरीज से हटे तेज गेंदबाज जेमिसन
  • टेस्ट सीरीज पर ध्यान केंद्रित करने के लिए ये फैसला किया

न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज काइल जेमिसन ने भारत के खिलाफ तीन टी20 इंटरनेशनल मैचों की सीरीज से हटने का फैसला किया है. उन्होंने टेस्ट सीरीज पर ध्यान केंद्रित करने के लिए यह कदम उठाया है. टी20 सीरीज का पहला मुकाबला बुधवार को खेला जाना है.

26 साल के जेमिसन इस तरह से कप्तान केन विलियमसन की श्रेणी में शामिल हो गए हैं, जिन्होंने 25 नवंबर से शुरू होने वाली दो मैचों की टेस्ट सीरीज की तैयारी के लिए टी20 मैचों से हटने का फैसला किया था. टेस्ट सीरीज नए विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप चक्र की पहली सीरीज होगी.

Advertisement

स्टफ.सीओ.एनजेड के अनुसार कोच गैरी स्टीड ने कहा, ‘हमने केन और काइल से बातचीत करने के बाद फैसला किया कि वे टी20 सीरीज में नहीं खेलेंगे.’

उन्होंने कहा, ‘वे दोनों टेस्ट मैचों की तैयारी करेंगे और मुझे लगता है कि आप पाएंगे कि टेस्ट टीम में शामिल कुछ अन्य खिलाड़ी भी पूरी सीरीज में नहीं खेलेंगे.’

स्टीड ने कहा, ‘यह पांच दिन के अंदर तीन टी20 मैचों का आयोजन और तीन विभिन्न शहरों की यात्रा करने के कारण संतुलन स्थापित करने का समय है. यह बहुत व्यस्त समय है.’

न्यूजीलैंड ने इस साल जुलाई में इंग्लैंड के साउथेम्पटन में भारत को आठ विकेट से हराकर पहली विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप जीती थी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement