IND vs NZ Kanpur Test: न्यूजीलैंड के खिलाफ कानपुर टेस्ट की पहली पारी में भारतीय गेंदबाज विकेट के लिए तरस गए. न्यूजीलैंड टीम ने लंच तक 2 विकेट गंवाकर 197 रन बना दिए. पहली सफलता स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने दिलाई. अश्विन के पास दूसरी सफलता हासिल करने का भी शानदार मौका था, लेकिन जरा सी गलती की वजह से वे इसे चूक गए.
इसके बाद वे मैदान पर काफी झुंझलाहट में दिखे. विकेट चूकने के बाद कप्तान अजिंक्य रहाणे भी काफी पछताए. भारतीय टीम को यह मौका 176 के स्कोर पर मिला था.
अंपायर ने नहीं दिया LBW
दरअसल, न्यूजीलैंड की पहली पारी का 73वां ओवर रविचंद्रन अश्विन लेकर आए थे. क्रीज पर कीवी ओपनर टॉम लाथम काबिज थे. ओवर की चौथी बॉल पर सीधे लाथम के पैड पर लगी. अश्विन और रहाणे ने अपील की, लेकिन फील्ड अंपायर ने आउट नहीं दिया. अश्विन को यकीन था कि बल्लेबाज आउट है, लेकिन उन्हें शायद यह डाउट था कि बॉल पैड पर लगने से पहले बल्ले को छूकर गई है.
DRS लेते तो विकेट पक्का था
इसी को कन्फर्म करने के लिए अश्विन ने कप्तान रहाणे और विकेटकीपर श्रीकर भरत से भी पूछा, लेकिन आत्मविश्वास नहीं जगा सके और DRS (डिसीजन रिव्यू सिस्टम) नहीं लिया. बाद में रिप्ले में देखने पर पता चला कि बॉल मिडिल स्टंप को छूकर जा रही थी.
इम्पैक्ट और पिचिंग भी लाइन पर ही थी. यानी अश्विन DRS लेते तो उन्हें दूसरी सफलता मिलना तय था. रिव्यू देखने के बाद मैदान पर ही अश्विन काफी झुंझलाते हुए नजर आए. वहीं, कप्तान रहाणे को भी पछताते हुए देखा गया.
पहली सफलता भी DRS से ही मिली
भारतीय टीम को मैच की पहली पारी में पहली सफलता 151 के स्कोर पर मिली थी. यह सफलता अश्विन ने DRS की मदद से ही दिलाई थी. दरअसल, अश्विन के 67वें ओवर की पहली बॉल बल्लेबाज विल यंग के बैट को छूकर विकेटकीपर भरत के हाथों में चली गई.
अपील के बावजूद फील्ड अंपायर ने नॉट आउट करार दिया. तभी भरत के कहने पर कप्तान रहाणे ने DRS ले लिया. थर्ड अंपायर ने टीवी में रिप्ले देखकर पाया कि बॉल बैट को छूकर विकेटकीपर के दस्तानों में गई थी. ऐसे में उन्होंने विल यंग को आउट करार दिया.
aajtak.in