Gautam Gambhir, India vs New Zealand: गौतम गंभीर गरजे... सीरीज से पहले न्यूजीलैंड टीम को साफ शब्दों में दी वॉर्निंग

रोहित शर्मा की कप्तानी में भारतीय टीम अपने घर में न्यूजीलैंड के खिलाफ 3 मैचों की टेस्ट सीरीज खेलेगी. इससे पहले बांग्लादेश को टेस्ट और टी20 सीरीज में क्लीन स्वीप किया है. बता दें इसका पहला टेस्ट मुकाबला बुधवार यानी 16 अक्टूबर से खेला जाएगा. दूसरा टेस्ट 24 अक्टूबर और आखिरी यानी तीसरा टेस्ट मैच 1 नवंबर से होगा.

Advertisement
भारतीय टीम के हेड कोच गौतम गंभीर. भारतीय टीम के हेड कोच गौतम गंभीर.

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 14 अक्टूबर 2024,
  • अपडेटेड 5:54 PM IST

Gautam Gambhir, India vs New Zealand: भारतीय टीम ने हाल ही में अपने घर में बांग्लादेश को टेस्ट और टी20 सीरीज में क्लीन स्वीप किया है. अब रोहित शर्मा की कप्तानी में भारतीय टीम अपने घर में न्यूजीलैंड के खिलाफ 3 मैचों की टेस्ट सीरीज खेलेगी. इससे पहले ही भारतीय हेड कोच गौतम गंभीर जमकर गरजे.

बता दें कि सीरीज का पहला मुकाबला 16 अक्टूबर से बेंगलुरु में खेला जाएगा. दूसरा टेस्ट 24 अक्टूबर से पुणे और आखिरी यानी तीसरा टेस्ट मैच 1 नवंबर से मुंबई में होगा. आगाज से पहले गंभीर ने साफ शब्दों में कीवी टीम को वॉर्निंग दी है.

Advertisement

भारतीय टीम में एक दिन में 400 से 500 रन बनाने का दम

गंभीर ने सोमवार (14 अक्टूबर) को यह स्पष्ट किया कि वह टेस्ट क्रिकेट में अपने बल्लेबाजों पर लगाम नहीं लगाएंगे, क्योंकि जितना अधिक जोखिम लिया जाएगा उतना ही फायदा भी होगा. उन्होंने कीवी टीम को वॉर्निंग देते हुए कहा है कि भारतीय टीम में एक दिन में 400 से 500 रन बनाने का दम है.

बता दें कि भारत ने हाल में बारिश से प्रभावित कानपुर टेस्ट मैच में बांग्लादेश के खिलाफ इसी तरह का रवैया अपनाया था. इस मैच में बारिश के कारण दो दिन एक भी गेंद नहीं फेंकी जा सकी थी लेकिन भारत ने आखिर में सात विकेट से जीत दर्ज की थी.

गंभीर ने न्यूजीलैंड के खिलाफ बुधवार से शुरू होने वाले तीन टेस्ट मैच की श्रृंखला से पूर्व संवाददाताओं से कहा, 'हमें उन पर लगाम लगाने की क्या जरूरत है.अगर वह नैसर्गिक क्रिकेट खेल सकते हैं, अगर वह एक दिन में 400 से 500 रन बना सकते हैं तो इसमें क्या गलत है. हम जितना अधिक जोखिम उतना फायदा, जितना जोखिम उतनी असफलता की संभावना का रवैया जारी रखेंगे.'

Advertisement

'आप हमेशा एक ही ढर्रे पर बने रहते हैं तो फिर...'

उन्होंने कहा, 'कोई ऐसा दिन भी होगा जब हमारी टीम 100 रन पर आउट हो जाए, लेकिन हमें इसे स्वीकार करना होगा. हम अपने खिलाड़ियों का जोखिम से भरी क्रिकेट खेलने के लिए समर्थन जारी रखेंगे. हम इसी तरह से आगे बढ़ना चाहते हैं तथा कैसी भी परिस्थिति हो परिणाम हासिल करना चाहते हैं.'

गंभीर ने हालांकि तुरंत ही कहा की परिस्थितियों से सामंजस्य बिठाना उनकी टीम के लिए आगे भी महत्वपूर्ण बना रहेगा. उन्होंने कहा, 'मैंने चेन्नई में कहा था कि हम एक ऐसी टीम चाहते हैं जो एक दिन में 400 रन बनाए तथा दो दिन तक बल्लेबाजी करके मैच ड्रॉ करा सके. इसे ही आगे बढ़ना कहा जाता है. इसे परिस्थितियों से सामंजस्य बिठाना कहा जाता है. यही टेस्ट क्रिकेट है. अगर आप हमेशा एक ही ढर्रे पर बने रहते हैं तो फिर आगे नहीं बढ़ सकते.'

गंभीर को विश्वास है कि उनके खिलाड़ी अपनी सीमा से आगे निकलने के टीम के रवैये पर कायम रहते हुए किसी भी परिस्थिति से पार पाने की क्षमता रखते हैं. उन्होंने कहा,‘हमारी टीम में कई ऐसे बल्लेबाज हैं जो दो दिन तक बल्लेबाजी कर सकते हैं। निश्चित तौर पर हमारा पहला लक्ष्य मैच जीतना होगा. अगर ऐसी स्थिति आती है कि हमें मैच ड्रा करने के लिए खेलना पड़े तो यह हमारे लिए दूसरा या तीसरा विकल्प होगा.’

Advertisement

'न्यूजीलैंड पूरी तरह से अलग चुनौती पेश करेगा'

भारतीय कोच ने कहा, 'हम किसी अन्य प्रकार की क्रिकेट नहीं खेलना चाहते हैं. हम चाहते हैं कि हमारे खिलाड़ी मैदान में उतरकर अपना नैसर्गिक खेल खेलें.' गंभीर ने स्वीकार किया कि न्यूजीलैंड की टीम उनके सामने कड़ी चुनौती पेश कर सकती है, लेकिन वह अनुकूल परिणाम हासिल करने के लिए किसी तरह की कसर नहीं छोड़ेंगे.

उन्होंने कहा, 'न्यूजीलैंड पूरी तरह से अलग चुनौती पेश करेगा. हम जानते हैं कि उसकी टीम बहुत अच्छी है और उसके पास कुछ बहुत अच्छे खिलाड़ी हैं. उसके पास ऐसे खिलाड़ी हैं जो हमें आहत कर सकते हैं इसलिए यह तीन टेस्ट मैच कड़ी चुनौती होंगे.'

गंभीर ने कहा, 'हम उनका पूरा सम्मान करते हैं लेकिन हम कड़ी क्रिकेट खेलना जारी रखेंगे . सामने चाहे न्यूजीलैंड हो या ऑस्ट्रेलिया, हम अपने देश के लिए प्रत्येक मैच जीतना चाहते हैं. हम अभी आगे के बारे में नहीं सोच रहे हैं. हमारा ध्यान अभी केवल न्यूजीलैंड के खिलाफ श्रृंखला पर टिका है.'

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement