IND Vs NZ 3rd Test in Mumbai: मुंबई में 12 साल से नहीं हारी भारतीय टीम... पिछली बार न्यूजीलैंड को बुरी तरह रौंदा था, जानें रिकॉर्ड

IND Vs NZ 3rd Test in Mumbai: न्‍यूजीलैंड ने भारत में पहली बार कोई टेस्‍ट सीरीज जीती. मगर अब आखिरी टेस्ट मैच जीतकर भारतीय टीम लाज बचाना चाहेगी. भारतीय टीम इस मैदान पर पिछले 12 सालों से कोई भी टेस्ट नहीं हारी है. इस मैदान पर आखिरी टेस्ट न्यूजीलैंड के खिलाफ दिसंबर 2021 में हुआ था.

Advertisement
भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा और विराट कोहली. भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा और विराट कोहली.

aajtak.in

  • मुंबई,
  • 30 अक्टूबर 2024,
  • अपडेटेड 6:45 AM IST

IND Vs NZ 3rd Test in Mumbai: रोहित शर्मा की कप्तानी में भारतीय टीम अपने घर में न्यूजीलैंड के खिलाफ 3 मैचों की टेस्ट सीरीज खेल रही है. शुरुआती दो मुकाबले जीतकर कीवी टीम ने सीरीज पर 2-0 से कब्जा जमा लिया है. तीन मैचों की टेस्‍ट सीरीज का आखिरी मुकाबला एक नवंबर से मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला जाएगा.

Advertisement

बता दें कि न्‍यूजीलैंड ने भारत में पहली बार कोई टेस्‍ट सीरीज जीती. मगर अब आखिरी टेस्ट मैच जीतकर भारतीय टीम लाज बचाना चाहेगी. यह संभव भी हो सकता है, क्योंकि वानखेड़े में भारतीय टीम का टेस्ट रिकॉर्ड काफी शानदार रहा है.

पिछली बार वानखेड़े में न्यूजीलैंड को ही हराया था

भारतीय टीम इस मैदान पर पिछले 12 सालों से कोई भी टेस्ट नहीं हारी है. इस मैदान पर आखिरी टेस्ट न्यूजीलैंड के खिलाफ दिसंबर 2021 में हुआ था. यह मैच भारत ने 372 रनों के अंतर से जीता था. कीवी टीम उस हार को नहीं भूली होगी.

वानखेड़े में भारतीय टीम ने आखिरी बार नवंबर 2012 में हार झेली थी. तब इंग्लैंड ने 10 विकेट से हराया था. इसके बाद भारतीय टीम ने इस मैदान पर 3 टेस्ट खेले और तीनों जीते हैं. इस दौरान क्रमशः वेस्टइंडीज, इंग्लैंड और न्यूजीलैंड को हराया है.

Advertisement

वानखेड़े में भारतीय टीम का टेस्ट रिकॉर्ड

कुल टेस्ट मैच: 26
जीते: 12
हारे: 7
ड्रॉ: 7

वानखेड़े में न्यूजीलैंड टीम का टेस्ट रिकॉर्ड

कुल टेस्ट मैच: 3
जीते: 1
हारे: 2

भारतीय टीम के लिए एक अच्छी खबर

तीसरे टेस्ट से पहले भारतीय टीम के लिए एक अच्छी खबर सामने आई है. न्यूजीलैंड के स्टार बल्लेबाज केन विलियमसन तीसरे टेस्‍ट के लिए मुंबई नहीं आएंगे.  यानी विलियमसन तीसरे टेस्ट से बाहर रहेंगे. हालांकि उन्होंने शुरुआती दोनों मैच भी नहीं खेले थे. विलियमसन के आने से कीवी टीम और भी ज्यादा मजबूत हो जाती है.

विलियमसन कमर की चोट से उबरने के लिए न्यूजीलैंड में ही रहेंगे. वो अब सीधे इंग्लैंड के खिलाफ 28 नवंबर से शुरू होने जा रही तीन टेस्ट मैचों की सीरीज में ही उतरेंगे. न्‍यूजीलैंड टीम के हेड कोच गैरी स्‍टीड ने कहा, 'केन विलियमसन में अच्छे संकेत दिख रहे हैं, मगर वो उड़ान भरने और हमारे साथ जुड़ने के लिए पूरी तरह तैयार नहीं हैं. चीजें सही नजर आ रही हैं. उनके लिए अच्छा यही होगी कि वे न्यूजीलैंड में ही रहें. रिहैब के आखिरी दौर पर ध्यान दें, ताकि इंग्लैंड के खिलाफ तैयार रहें.'

टेस्ट सीरीज के लिए भारत-न्यूजीलैंड के स्क्वॉड:

भारतीय टीम: रोहित शर्मा (कप्तान), जसप्रीत बुमराह (उप-कप्तान), यशस्वी जयसवाल, शुभमन गिल, विराट कोहली, केएल राहुल, सरफराज खान, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज, आकाश दीप और वॉशिंगटन सुंदर.

Advertisement

न्यूजीलैंड की टीम: टॉम लैथम (कप्तान), टॉम ब्लंडेल (विकेट कीपर), माइकल ब्रेसवेल (केवल पहला टेस्ट), मार्क चैपमैन, डेवोन कॉन्वे, मैट हेनरी, डेरिल मिचेल, विल ओ'रुरके, एजाज पटेल, ग्लेन फिलिप्स, रचिन रवींद्र, मिचेल सेंटनर, बेन सियर्स, ईश सोढ़ी (केवल दूसरा और तीसरा टेस्ट), टिम साउथी, केन विलियमसन और विल यंग.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement