रोहित शर्मा ने 3 साल बाद शतक जड़ा है, जबकि शुभमन गिल लगातार शतक ही जड़ रहे हैं. दोनों की कमाल की पारियों के अलावा भारत की ओर से हार्दिक पंड्या ने भी तूफानी फिफ्टी जड़ी थी, इसी के दमपर भारत 385 तक पहुंच पाया. भारत ने तीसरा वनडे मैच जीतते ही वनडे रैंकिंग में टॉप पॉजिशन भी हासिल कर ली है.
क्लिक करें: 6 मैच में 6 शतक... 2023 में तूफान बना टीम इंडिया का टॉप ऑर्डर, अब वर्ल्ड कप दूर नहीं!
भारतीय टीम ने न्यूजीलैंड को इंदौर वनडे मैच में 90 रनों से हरा दिया है. इसी के साथ भारत ने 3 मैच की वनडे सीरीज 3-0 से अपने नाम की है. अब भारत आईसीसी की वनडे रैंकिंग में नंबर-1 पर पहुंच गया है, अभी तक न्यूजीलैंड नंबर-1 पर था.
भारत की ओर से इस मैच में शुभमन गिल ने 112, रोहित शर्मा ने 101 और हार्दिक पंड्या ने 54 रनों की पारी खेली. टीम इंडिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 385/9 रन बनाए थे, जवाब में न्यूजीलैंड ने बेहतर शुरुआत की लेकिन मैच नहीं जीत सकी. न्यूजीलैंड की टीम तीसरे वनडे में 295 के स्कोर पर ऑलआउट हुई.
न्यूजीलैंड की ओर से डिवोन कॉन्वे ने शतक जड़ा और 138 रनों की पारी खेली. हालांकि, सामने से कोई उनका साथ नहीं दे सका और अंत में न्यूजीलैंड ने ये मैच और सीरीज को गंवा दिया.
टीम इंडिया ने सीरीज जीत की ओर कदम बढ़ा दिए हैं, न्यूजीलैंड का 8वां विकेट गिर गया है. कुलदीप यादव ने लॉकी फर्ग्युसन को चलता किया. न्यूजीलैंड का स्कोर 279/8 हो गया है. अभी भी जीत के लिए 67 बॉल में 107 रन चाहिए.
न्यूजीलैंड की टीम ने एक और विकेट खो दिया है और अब उसके 9 विकेट गिर गए हैं. युजवेंद्र चहल ने जैकब डफी का विकेट लिया. न्यूजीलैंड का स्कोर 280/9 हो गया है.
न्यूजीलैंड का सातवां विकेट गिर गया है और 26 के स्कोर पर खेल रहे माइकल ब्रेसवेल आउट हो गए हैं. कुलदीप यादव की गेंद पर ईशान किशन ने उन्हें स्टम्प आउट किया. NZ का स्कोर 269/7 हो गया है.
न्यूजीलैंड का छठा विकेट गिर गया है और शतकवरी डिवोन कॉन्वे 138 रन बनाकर आउट हुए. तेज़ गेंदबाज़ उमरान मलिक की बॉल को पुल करने के चक्कर में वह अपना कैच कप्तान रोहित शर्मा को थमा बैठे. न्यूजीलैंड का स्कोर 32 ओवर में 230/6 है, अभी जीत के लिए 156 रनों की जरूरत है.
शार्दुल ठाकुर अकेले दम पर टीम इंडिया के लिए मैच पलटते नज़र आ रहे हैं. दो ही ओवर में उन्होंने न्यूजीलैंड को 3 झटके दे दिए हैं और अबतक कुल 5 विकेट गिर गए हैं. न्यूजीलैंड का स्कोर 200 पर पांच विकेट हो गया है और जीत के लिए अभी भी 186 रनों की जरूरत है.
शार्दुल ठाकुर एक बार फिर पार्टनरशिप तोड़ने में सफल हुए हैं और उन्होंने डिरेल मिचेल को आउट किया है. डिरेल मिचेल 24 रन बनाकर आउट हुए और ईशान किशन ने उनका कैच लपका. न्यूजीलैंड का स्कोर 25.1 ओवर में 184/3 हो गया है.
शार्दुल का कमाल यहां ही नहीं रुका, उन्होंने अगली ही बॉल पर कप्तान टॉम लैथम को चलता किया. लैथम का कैच हार्दिक पंड्या ने लपका और अब न्यूजीलैंड का स्कोर 184/4 हो गया है. टीम इंडिया की मैच में वापसी हुई है.
तीसरे वनडे में शतकों की झड़ी लग रही है, न्यूजीलैंड के डिवोन कॉन्वे ने भी सेंचुरी जड़ दी है. सिर्फ 71 बॉल में उन्होंने 100 रन पूरे किए. भारत की ओर से न्यूजीलैंड को 386 का टारगेट दिया गया है, न्यूजीलैंड की टीम दमदार तरीके से इस लक्ष्य का पीछा कर रही है. 24 ओवर के बाद टीम का स्कोर 175/2 हो गया है. जीत के लिए अब 211 रनों की जरूरत है.
न्यूजीलैंड की टीम ने भारत के लिए खतरे की घंटी बजा दी है. 21 ओवर में न्यूजीलैंड का स्कोर 150 के पार पहुंचा है और अभी 2 ही विकेट गिरे हैं. डिवोन कॉन्वे 80 रन बनाकर खेल रहे हैं, साथ में डिरेल मिचेल भी 20 पर नाबाद हैं.
क्लिक करें: जो कहा वो किया... 3 दिन पहले रोहित शर्मा ने दिया था ये बयान, आज जड़ दी सेंचुरी
386 रनों का पीछा करने उतरी न्यूजीलैंड की शानदार बल्लेबाजी जारी है. 15 ओवर के बाद टीम का स्कोर 2 विकेट पर 107 रन हो गया है. कुलदीप यादव ने हेनरी निकोलस को 42 के स्कोर पर आउट किया है, 35 ओवर में न्यूजीलैंड को 279 रनों की जरूरत है.
न्यूजीलैंड की पारी के 6 ओवर हो गए हैं और स्कोर एक विकेट खोकर 36 रन हो गया है. न्यूजीलैंड की ओर से डिवॉन कॉन्वे और हेनरी निकोलस टीम के स्कोर को आगे बढ़ाने में लगे हैं.
न्यूजीलैंड की पारी शुरू हो गई है और दूसरी बॉल पर ही उसने अपना पहला विकेट गंवा दिया है. हार्दिक पंड्या ने टीम इंडिया की ओर से बॉलिंग की शुरुआत की और फिन एलेन को क्लीन बोल्ड कर दिया.
भारत ने इंदौर में खेले जा रहे तीसरे वनडे मैच में 9 विकेट के नुकसान पर 385 का स्कोर बनाया है. टीम इंडिया की तरफ से शुभमन गिल ने 112 और रोहित शर्मा ने 101 रनों की पारी खेली. आखिर में हार्दिक पंड्या ने तूफानी 54 रन बनाए और टीम इंडिया को बड़े स्कोर की तरफ धकेला. अगर अन्य बल्लेबाजों की बात करें तो विराट कोहली 36, ईशान किशन 17 और सूर्यकुमार यादव 14 रन बना पाए. शार्दुल ठाकुर ने भी 25 रनों की पारी खेली.
हार्दिक पंड्या ने सिर्फ 36 बॉल में अपना अर्धशतक पूरा कर लिया है, इस दौरान उन्होंने 2 चौके और 3 छक्के जमाए. लगातार विकेट गिरने के बाद हार्दिक पंड्या ने ही तूफानी पारी खेलकर भारत का स्कोर इतना बड़ा किया है. हार्दिक पंड्या अपनी पारी में 38 बॉल में 54 रन बनाकर आउट हुए.
शार्दुल ठाकुर भी आखिरी ओवर्स में तेज़ी से रन बनाने के चक्कर में आउट हो गए. उन्होंने 17 बॉल में 25 रनों की पारी खेली, टीम इंडिया का स्कोर 48 ओवर में 367/7 हो गया है. आखिरी दो ओवर में अब हार्दिक पंड्या पर नज़रें हैं.
टीम इंडिया की पारी के 46 ओवर पूरे हो गए हें और भारत का स्कोर 342 हो गया है. एक तरफ हार्दिक पंड्या हैं और दूसरी ओर शार्दुल ठाकुर. दोनों ही बल्लेबाज अब तेजी से रन बनाने में जुटे हैं और भारत की नज़र 370 के स्कोर को पार करने पर है.
एक वक्त पर जहां टीम इंडिया 400 रन तक पहुंचती दिख रही थी, अब 350 भी मुश्किल लग रहा है. भारत का छठा विकेट गिर गया है, वाशिंगटन सुंदर 9 रन बनाकर आउट हुए. अभी हार्दिक पंड्या क्रीज पर हैं, ऐसे में उनसे बड़े शॉट्स् की उम्मीद की जा सकती है. भारत का स्कोर 42.2 ओवर में 313/6 हो गया है.
क्लिक करें: गिल दा मामला है... शुभमन का एक और शतक, इस रिकॉर्ड में बाबर आजम के बराबर पहुंचे
क्लिक करें: रोहित शर्मा ने खत्म किया शतकों का सूखा, 3 साल बाद वनडे में जड़ी सेंचुरी, रिकी पोंटिंग की बराबरी
भारतीय टीम के विकेट गिरने का सिलसिला रुक नहीं रहा है, सूर्यकुमार यादव भी 14 रनों की पारी खेलकर आउट हो गए हैं. टीम इंडिया का स्कोर 293 पर पांच विकेट हो गया है और अभी 38.4 ओवर हुए हैं.
रोहित शर्मा और शुभमन गिल की तूफानी पारी के बाद टीम इंडिया की पारी अब लड़खड़ाने लगी है. ईशान किशन के बाद विराट कोहली का विकेट भी गिर गया है. विराट कोहली अपनी पारी में 36 रन बना पाए और कैच आउट हो गए. भारत का स्कोर 36.2 ओवर में 284/4 हो गया है.
भारतीय टीम का तीसरा विकेट गिर गया है और ईशान किशन आउट हो गए हैं. विराट कोहली और ईशान किशन के बीच रनिंग को लेकर कन्फ्यूजन हुआ और दोनों ही पिच के एक ओर दौड़ पड़े. अंत में ईशान किशन ने अपना विकेट कुर्बान कर दिया. उन्होंने 17 रन बनाए, भारत का स्कोर 268/3 हो गया है.
भारत की पारी के 34 ओवर पूरे हो गए हैं और अब विराट कोहली, ईशान किशन क्रीज पर मौजूद हैं. दो विकेट खोकर टीम इंडिया का स्कोर 267 रन हो गया है, ऐसे में भारत की नज़र एक बड़े स्कोर की तरफ होगी.
भारतीय ओपनर शुभमन गिल भी अपना शतक करने के बाद आउट हो गए. उन्होंने मैच में 78 बॉल पर 112 रन बनाए. गिल का यह वनडे करियर का चौथा शतक 72 गेंदों पर आया. गिल ने अपनी पारी में 13 चौके और 5 छक्के जमाए हैं. फिलहाल, भारतीय टीम 230/2 (28).
भारतीय कप्तान रोहित शर्मा शतक लगाने के बाद ही चलते बने. स्पिनर माइकल ब्रेसवेल की बॉल पर बड़ा हिट लगाने के चक्कर में रोहित क्लीन बोल्ड हो गए. उन्होंने 85 बॉल पर 101 रनों की पारी खेली. फिलहाल, भारतीय टीम 222/1 (27).
भारतीय ओपनर शुभमन गिल ने इस सीरीज में दूसरा शतक जमाया है. उन्होंने पहले मैच में दोहरा शतक जमाया था. गिल का यह वनडे करियर का चौथा शतक 72 गेंदों पर आया है. गिल ने अब तक अपनी पारी में 13 चौके और 4 छक्के जमाए हैं.
• सचिन तेंदुलकर- 463 मैच, 49 शतक
• विराट कोहली- 268 मैच, 46 शतक
• रोहित शर्मा- 240 मैच, 30 शतक
• सचिन तेंदुलकर- 463 मैच, 49 शतक
• विराट कोहली- 268 मैच, 46 शतक
• रिकी पोंटिंग- 375 मैच, 30 शतक
• रोहित शर्मा- 240 मैच, 30 शतक
• सनथ जयसूर्या- 445 मैच, 28 शतक
भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने ताबड़तोड़ अंदाज में अपना शतक पूरा कर लिया है. यह रोहित के वनडे करियर का 30वां शतक 83 गेंदों पर आया है. रोहित ने अब तक अपनी पारी में 9 चौके और 6 छक्के जमाए हैं.
भारतीय कप्तान रोहित शर्मा और शुभमन गिल शतक के करीब पहुंच गए हैं. 22 ओवर में भारतीय टीम ने 180 रन बनाए. रोहित शर्मा 92 और शुभमन गिल 80 रन बनाकर नाबाद हैं.
टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा ने वनडे में 49वीं फिफ्टी जमाई. रोहित ने स्पिनर मिचेल सेंटनर की बॉल पर छक्का लगाते हुए फिफ्टी पूरी की. फिलहाल, टीम इंडिया 14 ओवर 114/0.
भारतीय टीम के ओपनर शुभमन गिल ने अपनी फिफ्टी पूरी कर ली है. उन्होंने 33 बॉल पर अर्धशतक जमाया. इसी के साथ भारतीय टीम ने न्यूजीलैंड के खिलाफ 13 ओवर में 100 रनों का आंकड़ा पूरा कर लिया है. टीम इंडिया 13 ओवर 101/0.
न्यूजीलैंड के खिलाफ इंदौर वनडे मैच में भारतीय टीम के लिए कप्तान रोहित शर्मा के साथ शुभमन गिल ने ओपनिंग में मोर्चा संभाला. जबकि न्यूजीलैंड टीम के लिए पहला ओवर तेज गेंदबाज जैकब डफी ने किया. ओवर में तीन रन बने.
भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने तीसरे वनडे मैच के लिए प्लेइंग-11 में दो बड़े बदलाव किए हैं. तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी और मोहम्मद सिराज को आराम दिया गया है. उनकी जगह तेज गेंदबाज उमरान मलिक और लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल को मौका दिया गया.
भारतीय टीम: रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, ईशान किशन (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, वॉशिंगटन सुंदर, शार्दुल ठाकुर, कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल, उमरान मलिक.
न्यूजीलैंड की टीम: फिन एलेन, डेवोन कॉन्वे, हेनरी निकोल्स, डेरिल मिचेल, टॉम लाथम (विकेटकीपर/कप्तान), ग्लेन फिलिप्स, माइकल ब्रेसवेल, मिशेल सेंटनर, लॉकी फर्ग्यूसन, जैकब डफी, ब्लेयर टिकनर
भारतीय टीम और न्यूजीलैंड के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज का आखिरी मुकाबला इंदौर के होल्कर क्रिकेट स्टेडियम में खेला जा रहा है. न्यूजीलैंड के कप्तान टॉम लाथम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया है.
भारतीय टीम: रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, ईशान किशन (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पंड्या, वॉशिंगटन सुंदर, शार्दुल ठाकुर, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज, उमरान मलिक.
न्यूजीलैंड की टीम: फिन एलेन, डेवोन कॉन्वे, हेनरी निकोल्स, डेरिल मिचेल, टॉम लैथम (कप्तान/विकेटकीपर), ग्लेन फिलिप्स, माइकल ब्रेसवेल, मिचेल सेंटनर, डग ब्रेसवेल, लॉकी फर्ग्यूसन, ब्लेयर टिकनर
इस सीरीज का पहला वनडे मैच हैदराबाद में खेला गया था, जिसमें टीम इंडिया ने रोमांचक तरीके से 12 रनों से जीत दर्ज की थी. इस मैच में ओपनर शुभमन गिल ने 208 रनों की दोहरी शतकीय पारी खेली थी. जबकि रायपुर में खेले गए दूसरे वनडे मैच में टीम इंडिया 8 विकेट से जीती थी.
भारतीय टीम और न्यूजीलैंड के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज का आखिरी मुकाबला थोड़ी देर में खेला जाएगा. मुकाबला इंदौर के होल्कर क्रिकेट स्टेडियम में खेला जा रहा है. भारतीय टीम यह मैच जीतती है, तो सीरीज में न्यूजीलैंड को 3-0 से क्लीन स्वीप करेगी.