टीम इंडिया का लॉर्ड्स में रिकॉर्ड बेहद खराब है. वह यहां पर अब तक सिर्फ 2 ही टेस्ट मैच जीतने में सफल रही है. भारतीय टीम को यहां पर आखिरी बार जीत 2014 के दौरे में मिली थी. लॉर्ड्स में भारत और इंग्लैंड के बीच कुल 18 बार आमना-सामना हुआ है. इसमें से इंग्लैंड ने 12 मैच जीते हैं, जबकि भारत उनमें से सिर्फ 2 में विजेता बना है. शेष चार मुकाबले ड्रॉ रहे हैं.
भारत और इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का दूसरा मुकाबला लॉर्ड्स में खेला जा रहा है. इंग्लैंड ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया है. मैच का पहला दिन टीम इंडिया के नाम रहा. उसने स्टंप्स तक 3 विकेट के नुकसान पर 276 रन बनाए. राहुल 127 और रहाणे 1 रन पर नाबाद लौटे. इंग्लैंड की ओर से जेम्स एंडरसन ने दो विकेट चटकाए.
विराट कोहली एक बार फिर बड़ा स्कोर बनाने में नाकाम रहे हैं. वह 42 रन बनाकर आउट हो गए हैं. कोहली ओली रॉबिन्सन का शिकार बने. जो रूट ने स्लिप में उनका कैच लपका. 267 के स्कोर पर भारत का तीसरा विकेट गिरा है.
टीम इंडिया 300 रन की ओर बढ़ रही है. उसने 2 विकेट के नुकसान पर 260 रन बना लिए हैं. राहुल 113 और कोहली 42 रन पर खेल रहे हैं.
केएल राहुल बेजोड़ फॉर्म में चल रहे हैं. उन्होंने करियर का छठा शतक बनाया है. राहुल ने 212 गेंदों में शतक पूरा किया. राहुल की ये सेंचुरी खास है क्योंकि ये लॉर्ड्स के ऐतिहासिक मैदान पर आई है. इंडिया ने 2 विकेट के नुकसान पर 247 रन बना लिए हैं. कोहली 38 रन पर खेल रहे हैं.
टीम इंडिया ने 71 ओवर के बाद 2 विकेट के नुकसान पर 223 रन बनाए हैं. राहुल 89 और कोहली 28 रन पर खेल रहे हैं.
टीम इंडिया लॉर्ड्स टेस्ट में मजबूत स्थिति में है. केएल राहुल शतक के करीब हैं. वह 86 रन पर पहुंच चुके हैं. उन्होंने अपनी पारी में 7 चौके और 1 छक्का मारा है. राहुल का साथ कोहली दे रहे हैं. वह 14 रन पर खेल रहे हैं. भारत का स्कोर 206-2 है.
केएल राहुल शतक की ओर बढ़ रहे हैं. वह 79 रन पर खेल रहे हैं. उनका साथ कप्तान कोहली दे रहे हैं. वह 9 रन पर खेल रहे हैं. टीम इंडिया का स्कोर 194-2 है.
भारत मजबूत स्कोर की ओर बढ़ता दिख रहा है. उसने 2 विकेट के नुकसान पर 179 रन बना लिए हैं. राहुल 69 और कोहली 4 रन पर खेल रहे हैं. दोनों के बीच 29 रनों की साझेदारी हो चुकी है.
तीसरे और आखिरी सेशन का खेल शुरू हो गया है. केएल राहुल और विराट कोहली क्रीज पर हैं. भारत ने 157 रन से आगे खेलना शुरू किया है. राहुल 56 और कोहली 0 पर खेल रहे हैं.
पहले दिन का दूसरा सेशन समाप्त हो गया है. टीम इंडिया ने 2 विकेट के नुकसान पर 157 रन बनाए हैं. राहुल 56 और कोहली 0 पर नाबाद हैं.
इंग्लैंड दौरे में केएल राहुल का बढ़िया फॉर्म जारी है. उन्होंने लगातार दूसरे टेस्ट मैच में फिफ्टी जड़ी है. राहुल ने 51 रन पर खेल रहे हैं. उन्होंने अपनी पारी में 2 चौके और 1 छक्का लगाया. भारत का स्कोर 153-2 है.
टीम इंडिया को दूसरा झटका लगा है. चेतेश्वर पुजारा एक बार फिर नाकाम रहे हैं. वह 9 रन पर आउट हो गए. पुजारा को जेम्स एंडरसन ने स्लिप में कैच कराया. 150 के स्कोर पर भारत का दूसरा विकेट गिरा है. दोनों ही विकेट एंडरसन ने लिए हैं.
47 ओवर के बाद इंडिया का स्कोर 142-1 है. राहुल 47 और पुजारा 2 रन पर खेल रहे हैं.
टीम इंडिया को पहला झटका लगा है. रोहित शर्मा आउट हो गए हैं. जेम्स एंडरसन ने उन्हें 83 के निजी स्कोर पर क्लीन बोल्ड किया. रोहित ने अपनी पारी में 11 चौके और 1 छक्का लगाया. 126 के स्कोर पर भारत का पहला विकेट गिरा है. राहुल 33 रन पर खेल रहे हैं. उनका साथ देने चेतेश्वर पुजारा आए हैं.
भारतीय टीम मजबूत स्थिति में है. और ये सब हुआ है ओपनर रोहित शर्मा और केएल राहुल की बदौलत. दोनों ने पहले विकेट के लिए 126 रनों की साझेदारी की है. रोहित 83 और राहुल 31 रन पर खेल रहे हैं.
टीम इंडिया का स्कोर बिना किसी नुकसान के 111 रन हो गया है. रोहित 81 और राहुल 20 रन पर खेल रहे हैं. रोहित का इस साल टेस्ट फॉर्मेट में अच्छा फॉर्म रहा है. उनका औसत 50 से ज्यादा का हो गया है. उन्होंने इस साल अब तक 665 रन बनाए हैं.
भारत के 100 रन पूरे हो गए हैं. उसने एक विकेट भी नहीं खोया है. रोहित शर्मा और केएल राहुल के बीच पहले विकेट के लिए शतकीय साझेदारी हुई है. इसमें रोहित का 75 रनों का और राहुल का 16 रनों का योगदान है. पारी के 33वें ओवर में इंडिया के 100 रन पूरे हुए हैं. 2017 के बाद विदेश में भारत की ये पहली शतकीय साझेदारी है.
रोहित शर्मा कमाल की बैटिंग कर रहे हैं. वह अपने ट्रेडमार्क शॉर्ट लगा रहे हैं. रोहित 64 रन पर खेल रहे हैं. उन्होंने मार्क वुड की गेंद पर शानदार सिक्स लगाया. उनकी पारी का ये पहला छक्का था. रोहित का साथ केएल राहुल दे रहे हैं. वह 15 रन पर हैं. टीम इंडिया का स्कोर 86-0 है.
रोहित शर्मा ने अपना अर्धशतक पूरा कर लिया है. उन्होंने 83 गेंदों में अपनी फिफ्टी पूरी की. रोहित ने अपनी पारी में 8 चौके जड़े हैं. रोहित लय में दिख रहे हैं. वह अपनी इस पारी में अब तक कंट्रोल में दिखे हैं. रोहित के पास मौका है कि वह इस अर्धशतकीय पारी को बड़े स्कोर में बदलें. टीम इंडिया का स्कोर 71-0 है.
भारतीय टीम के 50 रन पूरे हो गए हैं. बड़ी बात ये है कि उसने एक भी विकेट नहीं खोया. 21वें ओवर में टीम इंडिया की हाफ सेंचुरी पूरी हुई है. रोहित 40 और राहुल 10 रन पर खेल रहे हैं.
लंच के बाद का खेल शुरू हो गया है. रोहित शर्मा और केएल राहुल क्रीज पर जमे हुए हैं. रोहित 35 और राहुल 10 रन पर खेल रहे हैं. दोनों के बीच पहले विकेट के लिए 46 रनों की साझेदारी हो चुकी है.
टीम इंडिया ने लॉर्ड्स टेस्ट में अच्छी शुरुआत की है. रोहित शर्मा और केएल राहुल के बीच पहले विकेट के लिए 50 रनो का साझेदारी होने के करीब है. इंडिया ने 18.4 ओवर में बिना किसी के नुकसान के 46 रन बनाए हैं. रोहित 35 और राहुल 10 पर नाबाद हैं.
बारिश रुक गई है और पिच से कवर्स को हटा दिया गया है. मैच बहुत जल्द फिर से शुरू हो सकता है.
बारिश की वजह से खेल को रोकना पड़ा है. पिच पर कवर्स आ चुके हैं. टीम इंडिया ने बिना किसी नुकसान के 46 रन बना लिए हैं. रोहित 35 और केएल राहुल 10 रन पर नाबाद हैं.
रोहित शर्मा को एक बार फिर स्टार्ट मिल चुका है. वह 29 रन पर पहुंच गए हैं. उन्होंने सैम करन के एक ओवर में चार चौके जड़े हैं. रोहित ने ओवर की पहली, दूसरी, चौथी और पांचवीं गेंद पर चौका मारा. 15 ओवर के बाद टीम इंडिया का स्कोर 38-0 है. रोहित 29 और राहुल 8 रन पर खेल रहे हैं.
पहले दिन का पहला घंटा टीम इंडिया के नाम रहा है. उसने इस दौरान एक भी विकेट नहीं खोया. उसने 13 ओवर में बिना किसी नुकसान के 21 रन बना लिए हैं. राहुल 8 और रोहित शर्मा 12 रन पर खेल रहे हैं. भारत की ओर से पारी का पहला चौका 13वें ओवर में आया. रोहित ने सैम करन के इस ओवर की पांचवीं गेंद पर चौका मारा.
भारत ने सधी शुरुआत की है. उसने 11 ओवर के बाद बिना किसी नुकसान के 13 रन बनाए हैं. रोहित और केएल राहुल क्रीज पर हैं. दोनों ही बल्लेबाजों ने दिन के पहले घंटे में संभलकर बल्लेबाजी की है. दोनों अच्छा लेफ्ट कर रहे हैं.
5 ओवर के बाद टीम इंडिया ने बिना किसी नुकसान के 6 रन बनाए हैं. रोहित 5 और राहुल 1 रन बनाकर खेल रहे हैं. टीम इंडिया इन दोनों स्टार बल्लेबाजों से मजबूत शुरुआत देने की उम्मीद कर रही होगी.
रोहित शर्मा और केएल राहुल संभलकर खेल रहे हैं. दोनों जल्दी में नहीं दिख रहे हैं. राहुल अच्छे फॉर्म में हैं. वहीं रोहित को स्टार्ट तो मिल रहा है लेकिन वह उसको बड़े स्कोर में नहीं बदल पा रहे हैं. टीम इंडिया की पारी के 2 ओवर हो चुके हैं और उसने बिना किसी नुकसान के 3 रन बनाए हैं.
टीम इंडिया की बल्लेबाजी शुरू हो गई है. रोहित शर्मा और केएल राहुल की ओपनिंग जोड़ी क्रीज पर है. इंग्लैंड की ओर से गेंदबाजी की शुरुआत दिग्गज गेंदबाज जेम्स एंडरसन ने की.
पिच से कवर्स हट चुके हैं और दोनों टीमों के खिलाड़ी मैदान पर आ गए हैं.
लंदन में इस वक्त बारिश हो रही है. और ये भारत और इंग्लैंड के बीच जारी टेस्ट मैच में बाधा बन रही है. बारिश के कारण मैच शुरू होने में देरी है. पिच पर कवर्स हैं.
इंग्लैंड के लिए राहत की बात ये है कि तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन इस टेस्ट मैच में खेलेंगे. हालांकि ये भारतीय खेमे के लिए चिंता का विषय है, खासतौर से कप्तान विराट कोहली के लिए. कोहली एंडरसन के सामने असहज दिखे हैं. वह पहले टेस्ट मैच में एंडरसन का शिकार बने थे. एंडरसन के जोड़ीदार स्टुअर्ट ब्रॉड पूरी सीरीज के लिए बाहर हो चुके हैं, जो टीम इंडिया के लिए बड़ी राहत है.
दोनों टीमें इस प्रकार
भारत- रोहित शर्मा, केएल राहुल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली, अंजिक्य रहाणे, ऋषभ पंत, रवींद्र जडेजा, ईशांत शर्मा, मो. सिराज, मो शमी और जसप्रीत बुमराह.
इंग्लैंड- रोरी बर्न्स, डॉमनिक सिब्ले, हसीब हमीद, जो रूट, जॉनी बेयरस्टो, जोस बटलर, मोईन अली, सैम करन, ऑली रॉबिनसन, मार्क वुड और जेम्स एंडरसन.
इंग्लैंड ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया है. भारतीय टीम पहले बल्लेबाजी करेगी. भारतीय टीम में एक बदलाव किया गया है. तेज गेंदबाज शार्दुल ठाकुर की जगह ईशांत शर्मा को शामिल किया गया है. शार्दुल घायल होने के कारण इस मैच में नहीं खेल रहे हैं.
एक्युवेदर की रिपोर्ट के मुताबिक, लंदन में आज दिन में तापमान 23 डिग्री सेल्सियस के करीब रहेगा. बारिश की कोई संभावना नहीं है. हालांकि बादल छाए रहेंगे. उमस 76 प्रतिशत रह सकती है. दोपहर में भी मौसम ऐसा ही रहने की उम्मीद है. आसमान में 69 फीसदी बादल छाए रहेंगे और उमस कम होकर 61 प्रतिशत हो जाएगी. वहीं तापमान कम हो कर 16 डिग्री सेल्सियस हो जाएगा.
- टीम इंडिया लॉर्ड्स में अब तक 18 टेस्ट मैच खेली है, जिसमें से उसे केवल दो में जीत मिली. टीम इंडिया को यहां पर 12 मैचो में हार का सामना करना पड़ा है. भारत को यहां पर जीत 2014 और 1986 के दौरों पर मिली.
- पिछले पांच मैचों में भारत को सिर्फ एक में जीत मिली है, जबकि 3 में हार का सामना करना पड़ा है. जबकि 2007 में खेला गया मैच ड्रॉ रहा था. भारत को आखिरी बार लॉर्ड्स पर 2014 में जीत मिली थी.
- एक पारी में सर्वश्रेष्ठ बॉलिंग का रिकॉर्ड ईशांत शर्मा के नाम दर्ज है. उन्होंने 2014 के टेस्ट मैच में इंग्लैंड के 7 बल्लेबाजों को पवेलियन भेजा था. ईशांत ने सिर्फ 84 रन खर्च किए थे.
- पिछली बार जब विराट कोहली की कप्तानी वाली टीम इंडिया का सामना लॉर्ड्स में इंग्लैंड से हुआ था तो उसे एक पारी और 159 रन से करारी हार का सामना करना पड़ा था. ये मैच 9-12 अगस्त, 2018 में खेला गया था.