India Vs england Test Series 2024 Update: टीम इंडिया और इंग्लैंड के बीच 25 जनवरी से पांच मैचों की टेस्ट की शुरुआत हैदराबाद में 25 जनवरी से होगी, जबकि सीरीज का आखिरी टेस्ट मैच 7-11 मार्च के बीच खेला जाएगा. दोनों ही देशों के बीच आखिरी बार भारत में टेस्ट सीरीज में भिड़ंत 2021 में हुई थी. तब भारत ने 4 टेस्ट मैचों की सीरीज 3-1 से जीती थी. बहरहाल, तब की टीम इंडिया और अब की टीम इंडिया में काफी अंतर आ चुका है.
इंग्लैंड के खिलाफ पिछली घरेलू टेस्ट सीरीज 2021 में हुई थी, तब टीम इंडिया में 10 ऐसे खिलाड़ी थे, जो अब टीम इंडिया के मौजूदा टेस्ट स्क्वॉड में नहीं हैं. इनमें चेतेश्वर पुजारा, अजिंक्य रहाणे, मयंक अग्रवाल, ऋषभ पंत, ऋद्धिमान साहा, ईशांत शर्मा, उमेश यादव, हार्दिक पंड्या, वॉशिंगटन सुंदर और शार्दुल ठाकुर थे.
उस दौरे पर कप्तान विराट कोहली थे, वहीं अब इस दौरे के लिए कप्तान रोहित शर्मा हैं. उस दौरे में टीम इंडिया के तब दो सबसे बड़े चेहरे और धाकड़ बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा, अंजिक्य रहाणे अब टीम में नहीं हैं.
पुजारा वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप 2023 के बाद से ही नदारद हैं, जबकि रहाणे पिछले साल विंडीज दौरे के लिए उपकप्तान बनाए गए थे. उसके बाद से टेस्ट टीम से बाहर हैं.
ऋषभ पंत उस दौरे पर टीम इंडिया के फर्स्ट च्वाइस विकेटकीपर थे, लेकिन एक्सीडेंट के बाद इंजर्ड होने की वजह से उनके नाम पर विचार नहीं किया गया. ऋद्धिमान साहा, ईशांत शर्मा, उमेश यादव भी टीम के उन सीनियर्स प्लेयर्स में शुमार हैं. जो इस बार टीम का हिस्सा नहीं हैं. साहा और ईशांत तो पिछले 2 साल से टीम इंडिया का हिस्सा नहीं नहीं हैं.
इंग्लैंड जब भारत खेलने आया था, तो हार्दिक पंड्या भी टेस्ट टीम का हिस्सा थे, लेकिन वह बेंच पर बैठे रहे. हार्दिक का आखिरी टेस्ट मैच भी 2018 में आया था. उसके बाद से वो लगातार व्हाइट बॉल क्रिकेट (टी20 और टेस्ट) खेल रहे हैं.
वॉशिंगटन सुंदर, शार्दुल ठाकुर भी तब टीम इंडिया में शामिल थे. शार्दुल तो हाल में अफ्रीका दौरे पर भी टीम में शामिल थे. लेकिन वो इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज से ड्रॉप कर दिए गए. जो अब फिलहाल डोमेस्टिक क्रिकेट खेल रहे हैं. सुंदर भी दो साल से टीम इंडिया के लिए कोई टेस्ट मैच नहीं खेल पाए हैं.
6 नए खिलाड़ियों को मौका
इंग्लैंड के खिलाफ इस सीरीज में 6 खिलाड़ी ऐसे हैं, जो पहली बार अंग्रेजों के खिलाफ खेलने उतरेंगे. यशस्वी ने 2023 में टेस्ट डेब्यू किया था, वो भी इंग्लैंड के खिलाफ पहली बार खेलेंगे. वहीं, श्रेयस अय्यर भी 2021 में सीरीज में शामिल नहीं थे. जो पहली बार इंगलैंड के के खिलाफ मोर्चा लेंगे. इसके इतर केएस भरत, ध्रुव जुरेल, मुकेश कुमार, आवेश खान भी पहली बार इंग्लैंड के खिलाफ खेल सकते हैं.
पहले दो टेस्ट मैचों के लिए भारतीय टीम: रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, यशस्वी जयसवाल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), केएस भरत (विकेटकीपर), ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज, मुकेश कुमार, जसप्रीत बुमराह (उप-कप्तान), आवेश खान.
भारत के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए इंग्लैंड की टीम: बेन स्टोक्स (कप्तान), रेहान अहमद, जेम्स एंडरसन, गस एटकिंसन, जॉनी बेयरस्टो, शोएब बशीर, ब्रूक, जैक क्राउली, बेन डकेट, बेन फोकस, टॉम हार्टली, जैक लीच, ओली पोप, ओली रोबिंसन, जो रूट और मार्क वुड.
भारत Vs इंग्लैंड टेस्ट सीरीज का शेड्यूल
1st टेस्ट: 25-29 जनवरी, हैदराबाद
2nd टेस्ट: 2-6 फरवरी, विशाखापट्टनम
3rd टेस्ट: 15-19 फरवरी, राजकोट
4th टेस्ट: 23-27 फरवरी, रांची
5th टेस्ट: 7-11 मार्च, धर्मशाला
aajtak.in