IND vs ENG, T20 World Cup 2024: सेमीफाइनल में रोहित-बटलर ने अपनाया पुराना फॉर्मूला... ये है भारत-इंग्लैंड की प्लेइंग 11

टी20 वर्ल्ड कप के दूसरे सेमीफाइनल मैच में भारत और इंग्लैंड की टक्कर है.इस मुकाबले के लिए दोनों टीमों की प्लेइंग-11 में बदलाव नहीं हुआ है. दोनों टीमों ने वहीं कॉम्बिनेशन में विश्वास जताया है जिसने उन्हें पिछले मैच में जीत दिलाई है.

Advertisement
Rohit Sharma and Jos Buttler (@Getty Images) Rohit Sharma and Jos Buttler (@Getty Images)

aajtak.in

  • जॉर्जटाउन (गुयाना),
  • 27 जून 2024,
  • अपडेटेड 9:12 PM IST

आईसीसी मेन्स टी20 वर्ल्ड कप 2024 के दूसरे सेमीफाइनल मुकाबले में भारत और इंग्लैंड की टक्कर है. दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला जॉर्जटाउन (गुयाना) के प्रोविडेंस स्टेडियम में है. मुकाबले में भारतीय टीम टॉस हारकर पहले बैटिंग करने उतरी है. इस मुकाबले की विजेता टीम का फाइनल में सामना साउथ अफ्रीका से होगा.

इस मुकाबले के लिए दोनों टीमों की प्लेइंग-11 में बदलाव नहीं हुआ है. दोनों टीमों ने वहीं कॉम्बिनेशन में विश्वास जताया है जिसने उन्हें पिछले मैच में जीत दिलाई है. बता दें कि रोहित शर्मा की अगुवाई में भारत ने अपने पिछले मैच में ऑस्ट्रेलिया को हराया था. वहीं जोस बटलर की कप्तानी में इंग्लैंड ने अपने पिछले मैच में यूएसए को शिकस्त दी थी.

Advertisement

भारतीय टीम की प्लेइंग-11: रोहित शर्मा (कप्तान), विराट कोहली, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव, शिवम दुबे, हार्दिक पंड्या, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, अर्शदीप सिंह, जसप्रीत बुमराह.

इंग्लैंड की प्लेइंग-11: फिल साल्ट, जोस बटलर (विकेटकीपर/कप्तान), जॉनी बेयरस्टो, हैरी ब्रूक, मोईन अली, लियाम लिविंगस्टोन, सैम करन, क्रिस जॉर्डन, जोफ्रा आर्चर, आदिल राशिद, रीस टॉप्ली.

इंग्लिश कप्तान जोस बटलर ने टॉस के समय कहा, 'हम पहले गेंदबाजी करेंगे. ऐसा लगता है कि सतह अच्छी है और उछाल कम होगा. बारिश होने के कारण, हमने सोचा कि पहले गेंदबाजी करने से थोड़ा फायदा होगा. हमारा मुकाबला एक महान टीम से है, लेकिन हम अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं और आज हम उसी टीम से खेल रहे हैं. शीर्ष टीम के खिलाफ बड़ी चुनौती की उम्मीद है. सेमीफाइनल में पहुंचने को लेकर उत्साहित हूं, लेकिन हममें से कुछ पहले भी यहां आ चुके हैं.'

Advertisement

पहले बैटिंग करना चाहते थे रोहित

वहीं भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने कहा, 'मैं बैटिंग करना चाहता था. मौसम साफ है, जो होना था वो पहले ही हो चुका है. हम बोर्ड पर रन टांगना चाहते हैं. मैच बीतने के साथ ही यहां पिच स्लो हो जाती है. हम इस तरह के टूर्नामेंट में खेलने की चुनौती, ढेर सारी यात्रा और लॉजिस्टिक्स को समझते हैं. हमारे पास बेहतरीन क्रिकेट खेलने का मौका है. हम बहुत आगे के बारे में नहीं सोचना चाहते. हमारी टीम वही है.'

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement