IND vs ENG: बस 20 विकेट लेने की बात होती है... गौतम गंभीर पर भड़के संजय मांजरेकर, बताया कहां हो रही चूक

संजय मांजरेकर ने कहा कि टीम इंडिया के हेड कोच गौतम गंभीर बार-बार ऑलराउंडर्स को तरजीह दे रहे हैं, जबकि टीम को स्पेशलिस्ट बल्लेबाज और स्पेशलिस्ट गेंदबाज की जरूरत है.

Advertisement
संजय मांजरेकर ने गंभीर की रणनीति पर सवाल उठाए (Photo: Getty Images) संजय मांजरेकर ने गंभीर की रणनीति पर सवाल उठाए (Photo: Getty Images)

aajtak.in

  • ,
  • 27 जुलाई 2025,
  • अपडेटेड 3:53 PM IST

इंग्लैंड के खिलाफ मौजूदा टेस्ट सीरीज में शुभमन गिल की अगुवाई वाली भारतीय टीम का प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा है. पांच मैचों की सीरीज में भारतीय टीम फिलहाल 1-2 से पीछे है और उसपर मैचेस्टर टेस्ट मैच में भी हार का खतरा मंडरा रहा है. इस सीरीज में भारतीय टीम के सेलेक्शन पर भी सवाल खड़े हो रहे हैं. चाइनामैन कुलदीप यादव अब तक बेंच पर बैठे रहे हैं, जो समझ से परे हैं.

Advertisement

अब पूर्व भारतीय क्रिकेटर संजय मांजरेकर ने टीम इंडिया के हेड कोच गौतम गंभीर पर निशाना साधा है. संजय मांजरेकर हेड कोच गंभीर की गेम प्लानिंग से बिल्कुल भी खुश नहीं हैं. अगर भारत मैनचेस्टर टेस्ट हारता है, तो वो इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज भी गंवा देगा. गौतम गंभीर के कार्यकाल में यह भारत की लगातार तीसरी टेस्ट सीरीज हार होगी. इससे पहले भारत को ऑस्ट्रेलिया दौरे पर टेस्ट सीरीज में 1-3 से हार का सामना करना पड़ा था. जबकि न्यूजीलैंड के खिलाफ अपने घर पर भारतीय टीम टेस्ट सीरीज 0-3 से हार गई थी.

यह भी पढ़ें: मैनचेस्टर टेस्ट में अंग्रेज गेंदबाज पर लगे बॉल टेम्परिंग के आरोप... गेंद के साथ की ये 'हरकत', VIDEO

ईएसपीएन क्रिकइंफो पर बातचीत के दौरान संजय मांजरेकर ने कहा कि गौतम गंभीर बार-बार ऑलराउंडर्स को तरजीह दे रहे हैं, जबकि टीम को स्पेशलिस्ट बल्लेबाज और विशेषज्ञ गेंदबाज की जरूरत है. मांजरेकर ने शार्दुल ठाकुर का उदाहरण देते हुए कहा कि इस गेंदबाज ने दो टेस्ट में सिर्फ 27 ओवर फेंके और कोई असर नहीं डाला.

Advertisement

एक और स्पेशलिस्ट बल्लेबाज की जरूरत थी: मांजरेकर
इसी तरह नीतीश कुमार रेड्डी ने भी चोटिल होने से पहले दो टेस्ट मैचों में सिर्फ 27 ओवर्स की गेंदबाजी की. मांजरेकर ने कहा, 'जब चौथे पेसर से गेंदबाजी नहीं करवाई जा रही है, तो उसे खिलाने का क्या फायदा. मैं समझता हूं कि इस सोच को अब त्यागने का अब वक्त आ चुका है. मैनचेस्टर टेस्ट मैच में भारत को एक और विशेषज्ञ बल्लेबाज़ की जरूरत थी.

यह भी पढ़ें: शुभमन गिल ने रचा इतिहास... कोहली के 2 बड़े रिकॉर्ड ध्वस्त, PAK दिग्गज को भी पछाड़ा

संजय मांजरेकर ने कहा कि टीम मैनेजमेंट बार-बार 20 विकेट लेने की बात करता है, लेकिन कुलदीप यादव जैसे विकेटटेकिंग गेंदबाज को बाहर लगातार बैठाया जा रहा है. मांजरेकर कहते हैं, 'वे कहा करते हैं कि भारत को 20 विकेट चाहिए, लेकिन मुझे इस बात पर राजी करना मुश्किल होगा. अगर ऐसा होता, तो कुलदीप यादव अब तक खेल चुके होते. वे कहते हैं कि ऐसे खिलाड़ी चाहिए जो दो स्किल लेकर आए, लेकिन क्वालिटी पर ध्यान नहीं है. कुलदीप का इस सीरीज में नहीं खेलना आपको भारतीय टीम मैनेजमेंट के दृष्टिकोण को बताता है.'

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement