Rohit Sharma: रोहित शर्मा ने दिए इंग्लैंड के खिलाफ पांचवां टेस्ट खेलने के संकेत, शेयर की होटल से स्पेशल फोटो

इंग्लैंड के खिलाफ पांचवां टेस्ट मुकाबला 1-5 जुलाई तक खेला जाना है. यदि भारत एजबेस्टन टेस्ट को कम से कम ड्रॉ करा लेता है तो वह सीरीज पर कब्जा कर लेगा.

Advertisement
Rohit Sharma Rohit Sharma

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 28 जून 2022,
  • अपडेटेड 7:04 AM IST
  • कप्तान रोहित शर्मा हुए थे कोरोना पॉजिटिव
  • इंग्लैंड के खिलाफ अगले महीने होना है टेस्ट

भारत और इंग्लैंड के बीच पांचवां टेस्ट मैच अगले महीने एजबेस्टन में खेला जाना है. इस अहम मुकाबले में कप्तान रोहित शर्मा का खेलना तय नहीं है. गौरतलब है कि रोहित शर्मा  कोविड-19 पॉजिटिव पाए जाने के बाद आइसोलेशन में हैं. बीसीसीआई ने ट्वीट कर रोहित के कोरोना वायरस पॉजिटिव होने की जानकारी दी थी.

अब रोहित शर्मा ने पांचवें टेस्ट मैच को लेकर क्रिकेट फैन्स को एक बड़ा संकेत दिया है. दरअसल रोहित शर्मा अपने होटल के कमरे से एक मुस्कुराती हुई सेल्फी इंस्टाग्राम पर शेयर की है, जहां वह फिलहाल आइसोलेशन में हैं. कोविड-19 पॉजिटिव पाए जाने के बाद रोहित शर्मा का ये पहला पोस्ट था.

Advertisement

कौन करेगा कप्तानी?

रोहित के नहीं खेलने पर भारतीय टीम को पांचवें टेस्ट के लिए कप्तान की भी खोज करनी करनी होगी. इस बात की पूरी संभावना है कि ऋषभ पंत या जसप्रीत बुमराह पांचवें टेस्ट मैच में भारतीय टीम की कप्तानी करते हुए दिखाई दें. 24 साल के पंत ने तो साउथ अफ्रीका के खिलाफ हालिया टी20 सीरीज में भारत का नेतृत्व भी किया था. चयनकर्ताओं का पूरा भरोसा होने के चलते ऋषभ पंत को यह जिम्मेदारी मिल सकती है.

भारत सीरीज जीतने के करीब

पिछले साल भारत ने इंग्लैंड के खिलाफ उसकी जमीं पर 4 टेस्ट मैच खेले थे. जहां रोहित ने बेहतरीन बल्लेबाजी का नजारा पेश किया था. रोहित ने उन चार टेस्ट मैचों 52.27 की औसत से 368 रन बनाए, जिसमें ओवल में खेली गई शतकीय पारी भी शामिल है. उस सीरीज का अब पांचवां मुकाबला 1-5 जुलाई तक खेला जाना है. भारत पांच मैचों की सीरीज में फिलहाल 2-1 से आगे है. यदि भारत एजबेस्टन टेस्ट को कम से कम ड्रॉ करा लेता है तो वह सीरीज पर कब्जा जमा लेगा.

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement