Ind vs Eng: पहले वनडे में रोहित के साथ कौन करेगा पारी की शुरुआत? कोहली ने दिया ये जवाब

भारत और इंग्लैंड के बीच वनडे सीरीज की शुरुआत कल से हो रही है. मैच से पहले प्रेस कॉन्फ्रेंस में कप्तान विराट कोहली ने बताया कि रोहित शर्मा के साथ पारी की शुरुआत कौन करेगा.

Advertisement
शिखर धवन और रोहित शर्मा (फाइल फोटो) शिखर धवन और रोहित शर्मा (फाइल फोटो)

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 22 मार्च 2021,
  • अपडेटेड 7:03 PM IST
  • भारत और इंग्लैंड के बीच वनडे सीरीज
  • मैच से पहले कप्तान कोहली की प्रेस कॉन्फ्रेंस
  • रोहित के साथ धवन पारी की शुरुआत करेंगे: कोहली

टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली ने इंग्लैंड के खिलाफ कल होने वाले पहले वनडे से पहले साफ कर दिया है कि रोहित शर्मा के साथ पारी की शुरुआत कौन करेगा. कोहली ने सोमवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि इंग्लैंड के खिलाफ पहले वनडे मैच में रोहित शर्मा के साथ शिखर धवन पारी का आगाज करेंगे.

कप्तान कोहली ने कहा कि वनडे में जहां तक ओपनिंग की बात है तो ये तय है कि शिखर और रोहित पारी की शुरुआत करेंगे. हमें रोहित और शिखर की ओपनिंग पर कोई शक नहीं है. दोनों ही खिलाड़ी पिछले कुछ वर्षों से शानदार प्रदर्शन करते आए हैं. 

Advertisement

'वनडे में भी नंबर 3 पोजिशन छोड़ने को तैयार'

विराट कोहली ने डिजिटल प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि वह सूर्यकुमार यादव के लिए वनडे में भी तीसरे नंबर की पोजिशन छोड़ सकते हैं. कोहली ने कहा कि टी20 सीरीज के आखिरी मैच में मुझे रोहित के साथ ओपनिंग कर अच्छा लगा. आईपीएल में भी मैं ओपनिंग पोजिशन पर ही खेलूंगा. 

विराट कोहली ने पुणे वनडे से पहले कहा कि मैं आईपीएल में ओपनिंग करूंगा. मैं नंबर तीन, चार पर बल्लेबाजी कर चुका हूं और अब मुझे ओपनर के तौर पर अपने रोल को समझने की जरूरत है. इस तरह से मैं सूर्यकुमार यादव जैसे खिलाड़ी के लिए जगह बना सकता हूं. अगर वो ऐसे ही बल्लेबाजी करते रहे तो मैं ओपनर के तौर पर भी खेलने को तैयार हूं.

बता दें कि इंग्लैंड के खिलाफ टी20 सीरीज में सूर्यकुमार यादव ने शानदार प्रदर्शन किया था. उन्होंने 2 टी20 पारियों में 44.50 की औसत से 89 रन बनाए. उन्होंने डेब्यू पारी में अर्धशतक जड़ा था. 

Advertisement

 
 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement