लीड्स टेस्ट में टीम इंडिया की शर्मनाक हार हुई है. उसे पारी और 76 रनों से हार का सामना करना पड़ा है. इंग्लैंड ने इस जीत के साथ 5 मैचों की सीरीज में 1-1 की बराबरी कर ली है. सीरीज का चौथा टेस्ट मैच लंदन के केनिंग्टन ओवल मैदान पर 2 सितंबर से खेला जाएगा.
भारत की दूसरी पारी 278 रनों पर सिमट गई. भारत की ओर से चेतेश्वर पुजारा ने सबसे ज्यादा 91 रन बनाए. इंग्लैंड के लिए ऑली रॉबिन्सन ने 5 विकेट चटकाए.
इससे पहले भारतीय कप्तान विराट कोहली ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला लिया था, जो गलत साबित हुआ. भारत की पहली पारी महज 78 रन पर ढेर हो गई थी जिसके बाद इंग्लैंड ने 432 रन बनाकर 354 रन की बढ़त हासिल की थी.
चौथे दिन ही मिली हार
तीसरे दिन नाबाद लौटे चेतेश्वर पुजारा और कप्तान विराट कोहली से भारतीय फैन्स को काफी उम्मीदें थीं लेकिन दोनों ही बल्लेबाज चौथे दिन के पहले ही सेशन में पैवेलियन लौट गए. पुजारा शतक से चूके और 91 रन बनाकर ओली रॉबिन्सन का शिकार बन गए.
उन्होंने विराट के साथ तीसरे विकेट के लिए 99 रन की साझेदारी की. पुजारा ने 189 गेंदों का सामना किया और 15 चौके लगाए. इसके बाद विराट कोहली ने अपने टेस्ट करियर का 26वां अर्धशतक पूरा किया लेकिन वह भी 55 रन बनाकर पवेलियन लौट गए.
उप कप्तान अजिंक्य रहाणे ने 10 रन बनाए. उनके आउट होते ही भारत का स्कोर 5 विकेट पर 239 रन हो गया. ऋषभ पंत एक बार फिर फ्लॉप रहे. वह मात्र 1 रन बनाकर रॉबिन्सन की गेंद पर क्रेग ओवरटन को कैच थमा बैठे.
ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा ने अंत में कुछ अच्छे शॉट लगाए और 30 रन बनाए. उन्हें क्रेग ओवरटन ने जोस बटलर के हाथों कैच कराया. जडेजा ने 25 गेंदों पर 30 रन की अपनी पारी में 5 चौके और 1 छक्का लगाया. इंग्लैंड के लिए दूसरी पारी में रॉबिन्सन ने कमाल का प्रदर्शन किया और 5 विकेट झटके.
aajtak.in